जातिगत नहीं विकास की राजनीति करती है भाजपा: श्रीबल्लभ डण्डौतिया




-भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में पार्टी के नेताओं ने किया वार्ड 18 में जनसंपर्क 


मुरैना। भारतीय जनता पार्टी सर्वहारा समाज की पार्टी है, जिसने हर वर्ग को प्रतिनिधित्व दिया है। भाजपा का मूलमंत्र विकास है, जिसको लेकर सदैव आगे बढ़ी है। यही वजह है कि भाजपा आज इस आयाम तक पहुंची है। कुछ लोग अपने फायदे के लिए जातिवाद की राजनीति कर समाज को विखण्डित करना चाहते हैं। इनको सिर्फ कुर्सी चाहिए इनको आमजन और क्षेत्र विकास से कोई मतलब नहीं है। यह बात पूर्व मार्केटिंग सोसाइटी अध्यक्ष श्रीबल्लभ डण्डौतिया ने भाजपा प्रत्याशी रघुराज कंषाना के समर्थन में वार्ड 18 महावीर पुरा में जनसंपर्क के दौरान कही। 


जनसंपर्क में भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र गोयल, नागेंद्र तिवारी,राकेश खटीक मंडलों के अध्यक्ष सोनू शर्मा, दिनेश शर्मा, अनूप जैन, खासतौर पर मौजूद रहे। जनसंपर्क के दौरान श्री दंडौतिया ने कहा कि भाजपा का एक ही नारा है, क्षेत्र को किसी भी हाल में विकास हो। इसी विकास के लिए पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंषाना ने अपने पद को त्याग दिया। कमलनाथ ने मुरैना सहित पूरे चंबल अंचल को विकास से महरूम कर दिया था। अपने ही जनप्रतिनिधियों को दरकिनार कर दिया। चंबल की शान के लिए विधायक जैसे पद को त्याग दिया। भाजपा ने ही यहां विकास किया है और आगे भी करेगी। इस दौरान कहा कि चुनावी मैदान में उद्योगपति आ गए है, जिनका विकास से कोई लेना देना नहीं हैं चुनावी बरसात में मेढकों की तरह उतर आए है। इसलिए हमें हर हाल में अपने क्षेत्र के विकास को मद्देनजर रखकर अमूल्य वोट भाजपा को देना है। दूसरे दल यहां पूरे चुनाव को जाति के आधार पर बांटने की कोशिश कर रहे है। ये वो लोग हैं जिन्होंने सिर्फ टिकिट ना मिलने से ही पार्टियां बदल दी हैं ये व्यवसाय करने बाले लोग हैं जो जाति के आधार पर विधायक बनना चाहते हैं श्री दंडौतिया ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसा दल है, जो जाति नहीं विकास की बात करता है! जनसंपर्क मुख्य रूप से, भाजपा प्रत्याशी रघुराज कंषाना, श्रीवल्लभ डंडोतिया, मधु डंडोतिया, मंडल अध्यक्ष दीनेश शर्मा, सोनू शर्मा, अनूप जैन, लोकेंद्र डंडोतिया, पूर्व पार्षद लोकेंद्र डंडोतिया, जिलाउपाध्यक्ष, टींकू डंडोतिया,, पूर्व अध्यक्ष रज्जो गोयल, हरिप्रसाद खटीक, रामजीलाल राठौर, महेश राठौर, श्यामलाल राठौर, मोहित जैन, प्रशांत शर्मा,हरिओम नेकाडी, हमीर पटेल, दिलीप पिप्पल, मुकेश जाटव, संदीप सेंगर, रामसेवक तरेटिया, राजू अन्नाना, रामवीर कंषाना,मयंक शर्मा, विष्णु वर्मा, रामप्रसाद पारा, पवन डंडोतिया,रविकांत रजक सहित


बॉक्स


लोग सिर्फ टिकिट के लिए पार्टी बदल देते हैं- सुमन कंषाना


भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह कंषाना की भाभी श्रीमती सुमन कंषाना ने आज शहर में संजय कॉलोनी में महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क करते हुए भाजपा के लिए वोट मांगे जनसंपर्क के दौरान वह संजय कॉलोनी के घरों में महिलाओं के बीच पहुँची श्रीमती कंषाना ने घर घर जाकर माता बहनो से कहा कि रघुराज कंषाना ने क्षेत्र विकास के लिए विधायक पद से इस्तीफा दे दिया कमलनाथ नाथ सरकार ने आम जन तो क्या अपने विधायकों तक का अनसुना कर दिया था। आज जो लोग दल बदलने का आरोप लगा रहे है उनको यह पता होना चाहिए कि लोगों ने केवल टिकट के लिए अपने दल बदल लिए। लोग पार्षद का पद नहीं छोड़ते। लेकिन हमारे परिवार के लिए विकास और जनता का मान सम्मान सर्वोपरि है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर