कमलनाथ ठेकेदारों की तरह चला रहे थे सरकार: प्रभात झा



कमल नाथ को चुनोती है कि 28 सीट में से 1 भी सीट दावा कर के बता दें कि ये सीट जीतूंगा तो में जिंदगी भर गुलामी करूँगा जो अपना घर नहीं बचापाये वो किस मुहँ से दावा करेंगें- प्रभात झा


बानमोर। कांग्रेस में कमलनाथ ठेकेदार बाकी सब सिर्फ बेलदार हैं। कमल नाथ को चुनोती है कि 28 सीट में से 1 भी सीट दावा कर के बता दें कि ये सीट जीतूंगा तो में जिंदगी भर गुलामी करूँगा ,उद्योगपति कमलनाथ ने प्रदेश के सचिवालय को भी दलालों का अड्डा बना रखा था। दूसरी तरफ किसान का बेटा शिवराज सिंह जिन्होंने इस प्रदेश कि किसान, गरीब की चिंता की,यह उद्धभोदन पूर्व राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने भारतीय जनता पार्टी के बानमोर मंडल के कार्यकर्ता सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहे!कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ योगेशपाल गुप्ता ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह, भाजपा मुरैना विधानसभा प्रत्याशी रघुराज कंषाना, ग्वालियर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अभय चौधरी, विधानसभा चुनाव संचालक रामकुमार माहेश्वरी, सह-संचालक श्रीबल्लभ डण्डौतिया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हमीर सिंह पटेल एवं एडवोकेट राकेश गुप्ता मौजूद रहे। 


पूर्व राज्यसभा सदस्य व पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कहा कि एक बार फिर से रघुराज सिंह कंषाना को विजय बनाकर शिवराज सिंह को मुख्यमंत्री बनाएं, उद्योगपति कमलनाथ ने तबादला उद्योग चला रखा था। सचिवालय सेवा का केन्द्र है, उसे भी नहीं छोड़ा। लोगों ने यह देखा भी जब इंदौर से 500-500 के नोटों से भरीं शूटकेस निकले। यह शूटकेसों के व्यापारी हैं। श्री झा ने कहा कि यह किसान का दर्द कैसे समझेंगें, इन्हें रबी और खरीफ की फसलों तक का नहीं पता। कांग्रेस ने अपने बचन पत्र तक को फाड़ कर फेंक दिया। यह सिर्फ धंधा करने में जुटे रहे।


श्री झा ने कहा कि भगवान ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना निमित्त मात्र बनाकर इनको ढहा दिया


जब ईश्वर को यह मंजूर है तो हम सबको भी रघुराज को जिता कर ईश्वर के काम मे सहयोगी बनना चाहिए। रघुराज की जीत शिवराज की जीत होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जैसे कोरोना से लोग भागते हैं वैसे ही कांग्रेस से लोग भागने लगे हैं आप सभी इस संक्रमण का में ऐतियात के साथ इस पुनीत कार्य के लिए जुट जाएं। उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता रघुराज सिंह कंषाना के साथ पारविारिक भाव के साथ जुड़ गया है हर कायकर्ता अपने आप को प्रत्याशी मान कर कार्य करेगा है। जीत के बाद शिवराज सिंह क्षेत्र के विकास के लिए एक नहीं अनेक निर्णय लेंगें।


कार्यकर्ता सम्मेलन में स्वागत भाषण भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ योगेश पाल गुप्ता ने दिए , कार्यकर्ता सम्मेलन को मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह,राकेश गर्ग,रामकुमार माहेश्वरी एवं गजेंद्र मावई ने भी संबोधित करते हुए सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों को गिनाया


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर