केबल चैनलों एवं प्रिंट मीडिया में पेड न्यूज पर 24 घण्टे नजर
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने एमसीएमसी कक्ष का किया निरीक्षण
मुरैना 18 अक्टूबर 2020/विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के दौरान जिले में केवल चैनलों एवं प्रिन्ट मीडिया से प्रसारित कार्यक्रमों पर 24 घण्टे नजर रखी जा रही है। इसके लिये यहाँ पुरानी कलेक्ट्रेट (जिला सीईओ कक्ष) में स्थित एमसीएमसी कक्ष बनाया गया है। जिसमें जिले के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का इकजाई मीडिया अनुवीक्षण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसका उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डे ने पहुँचकर मीडिया अनुवीक्षण प्रकोष्ठ का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिन्ट मीडिया पर प्रसारित होने वाली हर उस खबर को रिकॉर्ड करें, जो प्रथम दृष्टया पेड़ न्यूज नजर आ रही हो। एमसीएमसी द्वारा खबर को पेड़ न्यूज घोषित किए जाने पर उसका खर्चा प्रत्याशी के खाते में जुड़वाएँ।
ज्ञात हो भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत पेड न्यूज पर नजर रखने के लिये जिला स्तर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में मीडिया अनुवीक्षण एवं प्रमाणन समिति (एमसीएमसी) गठित की गई है। आयोग ने पेड न्यूज पर बारीकी से ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। एमसीएमसी द्वारा मीडिया सैल (मीडिया अनुवीक्षण प्रकोष्ठ) के जरिए 24 घण्टे इलेक्ट्रोनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया द्वारा प्रसारित होने वाली खबरों की गहन छानबीन की जा रही है। पेड न्यूज साबित होने पर संबंधित प्रत्याशी के निर्वाचन व्यय में पेड न्यूज प्रकाशन पर हुआ खर्च जोड़ा जायेगा।
इलेक्ट्रोनिक मीडिया पर चुनाव-प्रचार संबंधी कार्यक्रम व क्लिपिंग इत्यादि प्रसारित कराने के लिये प्रत्याशी को पूर्व अनुमति लेनी होगी। साथ ही मूल स्क्रिप्ट सहित सम्पूर्ण प्रचार सामग्री की कैसेट, सीडी इत्यादि डिवाइस एमसीएमसी को दिखानी होगी। मूल स्क्रिप्ट सहित सम्पूर्ण चुनाव प्रचार सामग्री की बारीकी से जाँच करने के बाद ही इलेक्ट्रोनिक मीडिया से चुनावी प्रचार संबंधी कार्यक्रम व विज्ञापन पट्टियाँ प्रसारित करने की अनुमति दी जायेगी। इस जाँच में खासतौर पर यह देखा जायेगा कि इस प्रचार-प्रसार में राजनैतिक दलों व प्रत्याशियों द्वारा चुनावी खर्चा तो नहीं छुपाया जा रहा।
दो भागों में संचालित है मीडिया अनुवीक्षण प्रकोष्ठ
मीडिया अनुवीक्षण प्रकोष्ठ दो भागों में संचालित हो रहा है। एक भाग में केवल चैनलो व प्रिन्ट मीडिया से प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों को रिकॉर्ड करने के लिये टीव्ही, कम्प्यूटर लगाए गए हैं। इन टीव्हियों पर तीन पालियों में पृथक-पृथक अधिकारी व कर्मचारी 24 घण्टे तैनात किए गए हैं। केबल चैनलों व प्रिन्ट मीडिया से प्रसारित हो रहे कार्यक्रम चुनावी प्रचार से संबंधित होने स्क्रिप्ट का मोबाइल से रिकॉर्ड करते है। इस प्रकार रिकॉर्ड किए गए कार्यक्रमों का एमसीएमसी कमेटी द्वारा परीक्षण किया जाता है। साथ ही इसकी जानकारी निर्धारित प्रपत्र में व्यय लेखा अधिकारी को भेजी जाती है।
मीडिया अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के दूसरे भाग में प्रिंट मीडिया अर्थात अखबारों में प्रकाशित होने वाली चुनाव से संबंधित पेड न्यूज सहित अन्य चुनावी खबरों व विज्ञापनों पर नजर रखी जा रही है। एमसीएमसी कमेटी द्वारा खबरों की जाँच की जाती है और जो खबर पेड न्यूज साबित होगी उसका खर्चा संबंधित प्रत्याशी के चुनावी व्यय में जोड़ने के लिये व्यय अधिकारी को लिखा जायेगा।
सामान्य प्रेक्षक अहमद नदीम और अनिमेष कुमार पाराशर ने सेक्टर आॅफीसरांे को मतदान के दौरान बताये कर्तव्य
निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराने में माइक्रो आब्जर्वर की महत्वपूर्ण भूमिका
मुरैना 18 अक्टूबर 2020/ मुरैना जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए नियुक्त माईक्रो आॅब्जर्वरों को निर्विघ्न और सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न कराने के लिए पाॅलीटेक्निक काॅलेज मुरैना में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री अहमद नदीम और श्री अनिमेष कुमार पाराशर ने कहा कि सेक्टर आॅफीसर को मतदान के दौरान निष्पक्ष एवं पारदर्शी चैकन्ना रहकर चुनाव संपन्न कराना है। अप्रिय घटनाओं की सूचना हमें अवश्य करें। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने बताया कि मतदान के दिन सभी को अपने-अपने दायित्व चुनाव आयोग ने दिये है। उन पर ड्यूटी के दौरान खरे उतरें। यह निर्देश रविवार को पाॅलीटेक्निक काॅलेज मुरैना में माईक्रो आॅब्जर्वरों की 9 कक्षों में चल रही ट्रेनिंग के दौरान दिये। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तरूण भटनागर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डे, समस्त रिटर्निंग आॅफीसर एवं चुनाव के लिये वल्नरेवल मतदान केन्द्रों पर लगने वाले 360 माईक्रो आॅब्जर्वर उपस्थित थे।
मुरैना, दिमनी, अम्बाह के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री अहमद नदीम ने कहा कि इन माइक्रो आॅब्जर्वरों में 60 प्रतिशत ऐेसे लोंग होंगे, जिन्होंने पहले चुनाव कराये होंगे। किन्तु वे यह न सोचा कि हमें सब कुछ आता है। चुनाव आयोग हर चुनाव नये-नये बिन्दु भेजता है। उन सभी बिन्दुओं पर हम सभी को खरे उतरना है। उन्होंने कहा कि माॅकपोल से लेकर मतदान के दौरान गतिविधियां, अप्रिय घटना से लेकर मतदान दल सामग्री जमा करने तक अपनी रिपोर्ट माइक्रो आॅब्जर्वरों को अलग से हमें अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होती है, हर माइक्रो आॅब्जर्वर को मतदान केन्द्र पर चैकन्ना होकर कार्य करने की जरूरत है।
जौरा, सुमावली के नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री अनिमेष कुमार पाराशर ने कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ पोल डे के दिन माॅकपोल से लेकर फ्री फेयर होकर चुनाव संपन्न करायें। चुनाव आयोग ने माइक्रो आॅब्जर्वर पर मतदान केन्द्र की गतिविधियांे को रिपोर्ट करने के लिये विश्वास के रूप में रखा है। इसलिये माॅकपोल से लेकर सभी गतिविधियों पर नजर बनाये रखें। उन्होंने कहा कि माॅकपोल के बाद क्लियर बटन दबाना पाॅलिंग पार्टी समझें। आवश्यकता पड़ने पर उन्हें बतायें, माॅकपोल के वोट ईव्हीएम में रहे तो मतदान प्रक्रिया दूषित होने का डर रहेगा।
राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री विवेक वर्मा ने सहायक मास्टर ट्रेनर्स के रूप में 18 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया था। जिन्होंने 9 कक्षों में माइक्रो आॅब्जवरों को मतदान प्रारंभ होने से समाप्ति तक मतदान प्रक्रिया की माॅनीटरिंग के साथ-साथ निर्धारित प्रारूप में जानकारी प्रस्तुत करने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। माइक्रो ऑब्जर्वर के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए प्रशिक्षण में बताया गया कि मतदान शुरू होने के 90 मिनट पहले राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मॉकपोल करके वोटिंग की प्रक्रिया बताई जाएगी। मतदान शुरू होने से पहले मतदान मशीन को शून्य करके फिर नये सिरे से मतदान शुरू किया जाएगा। ईवीएम, बैटरी, वीवीपैट जो भी पार्ट खराब हो सिर्फ वही बदला जाएगा। वोटिंग मशीन में 12 तरह के एरर आने पर मतदान की पूरी मशीन बदली जाएगी। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए गोले बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा। माइक्रो ऑब्जर्वर बूथ एप के माध्यम से जानकारी समय-समय पर ले सकेंगे। मतदान केंद्रों पर तैनात होने वाले माईक्रो आॅब्जर्वरों को जानकारी दी कि माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान केंद्र पर यह देखेंगे कि मॉकपोल किया गया है, मॉकपोल के बाद कंट्रोल यूनिट का डाटा क्लियर किया गया है, मॉक पोल के दौरान कितने पोलिंग एजेंट उपस्थित थे, किसी एक अभ्यर्थी के एक से अधिक पोलिंग एजेंट मतदान केंद्र में तो नहीं है, कोई अनाधिकृत व्यक्ति मतदान केंद्र के अंदर तो नहीं आ गया है, मतदाता की अंगुली पर अमिट स्याही लगाई जा रही है या नहीं, मतदाता के पहचान के दस्तावेज देखे जा रहे हैं या नहीं, पीठासीन अधिकारी डायरी में गतिविधियों को नोट कर रहे हैं। प्रशिक्षण में बताया गया कि माईक्रो ऑब्जर्वरों को मतदान प्रारंभ से लेकर समाप्ति तक प्रत्येक घंटे में हुए मतदान के प्रतिशत की जानकारी भी लेनी होगी।
मतदान दलों को मतदान के दौरान नाश्ता और खाना करायें उपलब्ध
मुरैना 18 अक्टूबर 2020/ विधानसभा उप निर्वाचन के दौरान जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के 1726 मतदान केन्द्र बनाये गये है। इन मतदान केन्द्रों पर 3 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिये मतदान दल एक दिवस पूर्व केन्द्र पर पहुंचेंगे, वहां मतदान दल मतदान केन्द्र पर ही रात्रि विश्राम करेंगे। मतदान दलों को रात्रि का भोजन, सुबह का नाश्ता और खाना जिले के नगरीय निकायों के सीएमओ एवं जनपद सीईओ उपलब्ध करायेंगे। मतदान दलों को रात्रि में रूकने के लिये मौसम को देखते हुये आवश्यक गर्म कपड़े (कंबल-गद्दे) भी उपलब्ध करायेंगे। मतदान दलों को अपने मतदान केन्द्र पर रूकना है। संबंधित अधिकारी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों की पहुंचने की रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे। यह निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी ने गत दिवस बैठक में अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि मतदान दल मतदान केन्द्र पर रात्रि को रूकते समय ईव्हीएम को बल्व के नीचे न रखें। इस प्रकार की सावधानियां बरतें।
आज विद्युत बंद रहेगी
मुरैना 18 अक्टूबर 2020/विद्युत मंडल के उपमहाप्रबंधक ने बताया 33 एवं 11 केव्ही लाईनों पर रख-रखाव कार्य होने के कारण 19 अक्टूबर 2020 को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक 11 केव्ही माता मंदिर फीडरों से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।