कोतवाली पुलिस ने अवैध कट्टा लेकर घूम रहे युवक को दबोचा


मुरैना। पुलिस अधीक्षक जिला मुरैना अनुराग सुजानियाके कुशल मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ हंसराज सिंह के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली पुलिस को उस समय एक अहम सफलता प्राप्त हुई जबआरोपी राजेंद्र माहोर को एक लोडेड कट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जिला मुरैना अजय चानना को विश्वस्त सूत्र सेसूचना प्राप्त हुई कि राजेंद्र माहौर नाम का युवक अवैध रूप से लोडेड कट्टा लिए हुए किसी वारदात की नियत से वेयर हाउस के पास खड़ा है इस सूचना पर से थाना प्रभारी के द्वारा उप निरीक्षक रूबी तोमर को मय फोर्स के रवाना किया गया। उप निरीक्षक रूबी तोमर के द्वारा तत्परता से न केवल आरोपी राजेंद्र माहौर पुत्र कप्तान सिंह माहौर निवासी टंकी के पास सिंगल बस्ती थाना कोतवाली जिला मुरैना को गिरफ्तार किया बल्कि उसके कब्जे से एक 315 बोर का लोडेड कट्टा भी बरामद किया। आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 1238/20 धारा 25 (1) ए आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। आरोपी से जब थाना सिटी कोतवाली में पूछताछ की गई तो आरोपी के द्वारा दिनांक 23 10 2020 को ही पीपल वाली माता के पीछे स्थित एक घर से चार मोबाइल चुराया जाना स्वीकार किया।इस संबंध में थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 1235/20 धारा 457 380 आईपीसी का पंजीबद्ध कर विवेचना में है। आरोपी से घटना में चुराया गया एक मोबाइल जप्त कर लिया गया है तथा अन्य मोबाइलों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी से कई अन्य चोरी की घटनाएं उजागर होने की उम्मीद है। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी अजय चानना के अतिरिक्त उपनिरीक्षक रूबी तोमर तथा आरक्षक कुलदीप सिंह आरक्षक शिवप्रताप आरक्षक रामकिशन आरक्षक रविंद्र सिंह आरक्षक अशोक सिंह गुर्जर आरक्षक योगेंद्र सिंह की अहम भूमिका रही।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर