मानव अधिकार के जिला महामंत्री आदित्य सक्सेना व सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बनाया कपिल जोहरी का जन्मदिन


मुरैना। कपिल का जन्मदिन की शुभ अब सर पर सभी समाज सेवी हुए एकत्रित कपिल जौहरी का जन्मदिन 8 तारीख गुरुवार के दिन बनाया गया। इस अवसर पर शहर में तीन जगह कार्यक्रम भी हुआ जिस अवसर पर सभी लोगों ने कपिल जी को शुभकामनाएं दी निरंतर आगे बढ़ने की बी शुभकामनाएं दी कपिल जी ने सभी बच्चों व बड़ों के साथ अपना जन्मदिन मनाया व केक काटकर व फूल माला पहनाकर स्वागत किया मानव अधिकार के जिला मंत्री आदित्य सक्सेना ने इस अवसर पर अतुल शर्मा, राहुल शर्मा, आदित्य सक्सेना, राहुल वर्मा, अंशुल वर्मा आदर्श शर्मा शाहरुख खान सोबेन्द्र सिंह सभी लोगों ने बधाइयां दी। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर