प्रत्याशी रघुराज कंषाना नहीं बूथ कार्यकर्ता है जो ऐतिहासिक मतों से भाजपा को विजयी बनाएगा- बी डी शर्मा
जौरा, सुमावली में मण्डल सम्मेलन में कांग्रेस पर गरजे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष।
मुरैना। रघुराज भाई में आपसे कह रहा हूँ इस बात को गांठ बांध लो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है एक एक बूथ पर भाजपा का इतना बड़ा नेटवर्क खड़ा है हर बूथ पर प्रत्याशी रघुराज कंषाना नहीं हमारा कार्यकर्ता है जो ऐतिहासिक मतों से आपको विजयी बनाएगा, यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने शनिवार काे मुरैना विधानसभा के रिठौरा में हुए भाजपा मण्डल सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। मुरैना विधानसभा मीडिया प्रभारी संजय डण्डौतिया ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीड़ी शर्मा ने रिठौरा मण्डल के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के मित्र भी यहां वोट मांगने आपके बीच आएंगे। वह आएं तो उनसे पूछता कि मुरैना अब किस नाम से जाना जाएगा। उन्हें बताया कि मुरैना अब डकैतों के नाम से नहीं बल्कि चंबल प्रोग्रेस-वे के नाम से जाना जाएगा। सम्मेलन में दोनों हाथों को उठाकर भाजपा को जीत दिलाने के संकल्प भी कार्यकर्ताओं ने लिया लिया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रिठौरा के अलावा जौरा , सुमावली विस के में भी मण्डल सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने भाषणों में कहा कि भाजपा परिवारवाद पर नहीं कार्यकर्ताओं की मेहनत से चुनाव लड़ती है। भाजपा यहां पांचों सीट जीतेगी, कांग्रेस का खाता बंद हो जाएगा। उन्होंने कहा हम विकास के काम मे लगे हैं और कांग्रेस विकास को अवरुध्द करने के काम मे लगी हुई है। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री संजय पाठक ने कहा कि, मुरैना का जो भी व्यक्ति उनके घर आएगा सबसे पहले उसे खाना खिलाऊंगा, सेवा करूंगा फिर उसका जो काम होगा सरकार के जरिए कराऊंगा। मैं यहां आया हूं तो जीवनभर का रिश्ता बनाकर जाऊंगा। इसके अलावा सम्मेलन को पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह,एवं रघुराज कंषाना ने भी संबोधित किया! कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ योगेशपाल गुप्ता ने की कार्यक्रम में संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरुआ, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता हर्षाना,पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष मनोज पाल यादव, ग्वालियर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अभय चौधरी,विधानसभा चुनाव संचालक रामकुमार माहेश्वरी, सह संचालक श्रीबल्लभ डण्डौतिया , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हमीर सिंह पटेल, जिलापंचायत सदस्य राकेश सिंह एवं एडवोकेट राकेश गर्ग विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।