पुलिस थाना रामपुर कलां द्वारा थाना कोतवाली के 10 वर्ष पुराने 02 स्थाई वारंट
मुरैना। पुलिस अधीक्षक मुरैना अनुराग सुजानिया अति.पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना हंसराज सिंह के दिशा निर्देश एवं श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय सबलगढ़ गुरुवचन सिंह के मार्गदर्शन में विधानसभा उप चुनाव 2020 को दृष्टिगत रखते हुये चलाये जा रहे फरार स्थाई वारंटियो की गिरफ्तारी अभियान के दौरान थाना रामपुरकलां मुरैना द्वारा दिनांक 13.10.20 को थाना कोतवाली मुरैना के प्र.क्र.2644/08 धारा 507,509,506 ता. हि. तथा प्र.क्र.57/09 धारा 506 बी,507,509 ता.हि. में वर्ष 2010 से फरार चल रहे स्थाई वारंटी लाला उर्फ नागेन्द्र पुत्र रमेश चंद्र उपाध्याय उम्र 18 साल निवासी रामपुरकलां के वारंट की तामीली सुनिश्चित की। उक्त फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी सुनील सिंह बनौरिया सउनि रामजीलाल अवस्थी, प्र.आर. 764 रमेश चन्द्र, आर. 599 जयराम सिंह आर. 1211 प्रदीप रजक का सराहनीय योगदान रहा है।