पुलिस थाना रिठौरा कलाँ द्वारा गुण्डा 5000/- रू. का ईनामी अवैध हथियार 315 बोर का एक कट्टा एवं एक दो जिंदा राउण्ड के गिरफ्तार


मुरैना।  पुलिस अधीक्षक महोदय अनुराग सुजानियां, अति पुलिस अधीक्षक हंसराज सिहं के निर्देशन में तथा एसडीओपी डॉ0 अरविन्द ठाकुर के मार्ग दर्शन में चलाये जा रहे अभियान के दौरान मुखविर की सूचना पर ग्राम सिलगिला का गुण्डा बाले उर्फ बालेन्द्र कौरव अपने गांव सिलगिला की तरफ नौगांव तरफ से जा रही है जो थाना हाजा के अप.क्र. 118/20 धारा 341,323,294,506 ताहि एवं थाना एण्डोरी जिला भिण्ड के अप.क्र.01/19 धारा 302,201 ताहि में फरार होकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक भिण्ड दवारा 5000 रूपये का इनाम घोषित है जिसे दिनांक 20.10.20 को अवैध रूप से 315 बोर का एक लोडेड कट्टा एवं एक जिंदा राउण्ड रखे हुये मिला जिसे विधिवत गिरफ्तार किया गया जो आज माननीय न्यायालय मुरैना मे पेश किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक ओ.पी. आर्य, उनि, जितेन्द्र सिंह गुर्जर, सउनि. एस.डी, बाथम, आर. 1298 प्रदीप सिह, आर. 1165 अनिल गुर्जर आर. 1104 शशिकांत, आर. 733 रूस्तम सिह, आर. चालक चन्द्रकांत व एफआरव्ही पायलेट संजीव गुर्जर का सराहनीय योगदान रहा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर