रधुराज को बच्चों ने पहनाई माला, वृद्ध आशीर्वाद देकर बोले-हम सब तुम्हारे साथ हैं


भाजपा प्रत्याशी ने शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में किया सघन जनसंपर्क 


मुरैना। मुरैना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह कंषाना ने रविवार को मुरैना शहर के गोपालपुरा स्थित गायत्री कॉलोनी, बाल निकेतन रोड, चुंगी नाका रोड, गुलाब गली, एमजी मेमोरियल वाली गली, दीक्षित वाली गली में जनसंपेर्क किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से जीत का आशीर्वाद दिया । वहीं उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र चौखूटी, नाऊपुरा, गुलेंद्रा, नूराबाद, भर्रा, चौखूटी सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में पहुंचकर बुजुर्गों के बीच पहुंचकर अपनी उपलब्धियां गिनाईं। इस दौरान बुजुर्गों ने उन्हें जीत का आशीर्वाद देते हुए कहा कि बेटा-तुम हमारे भरोसे पर चुनाव मैदान में उतरे हो तो तुम्हे पीठ नहीं दिखाएंगे देते हुए कहा कि मुरैना में भाजपा सरकार ने विकास की जो सौगातें दी हैं मेडिकल कॉलेज, रिठौरा में डिग्री कॉलेज दिया है इससे ग्रामीण क्षेत्र की बेटे,बेटियों को शिक्षा मिलेगी 15 साल में भाजपा ने जितने विकास कार्य किए हैं वो आजादी से 2003 तक नहीं हुए इसलिए हमारा वोट सिर्फ भाजपा के लिए ही है! इस दौरान रघुराज ने लोगों से भाजपा को जिताने की अपील की। इसी दौरान एक 5 साल के बच्चा भी भीड़ में भाजपा प्रत्याशी रघुराज को माला पहनाने पहुंचा। मासूम बच्चे को देखकर सब लोग भौचक रह गए। रघुराज के गले में माला डालते ही बच्चे ने तपाक से कह दिया-अंकल मैने आपको माला पहनाई है, मेरी शादी करवा देना। यह सुनते ही वहां मौजूद लोग हंस-हसकर लोटपोट हो गए। भाजपा प्रत्याशी ने बच्चे को गोद में उठाकर कहा-बेटा पहले चुनाव लड़ लूं, फिर तुम्हारी शादी भी करवा देंगे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर