सेन समाज की कुरीतियों को समाप्त करने ए आई एम सी ए चलाएगा अभियान
सतना l सेन समाज के राष्ट्रीय संगठन ऑल इंडिया महापद्मनंद एजुकेटेड एसोसिएशन सतना जिला इकाई एवं नगर इकाई की संयुक्त बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को खेरमाई मंदिर प्रांगण में जिला कमेटी के अध्यक्ष रामखेलावन सेन की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें नगर कमेटी एवं जिला कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा समाज में व्याप्त अन्य कुरीतियों पर गहन विचार विमर्श किया गया और अंत में यह तय किया गया कि कुरीतियों को समाप्त करने के लिए अभियान चलाया जाएगा l बैठक समापन के पूर्व मुहल्ला निवासी रोहिणी सेन मुन्ना के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर मृतआत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई l कार्यक्रम में जिला कमेटी के माधव प्रसाद सेन, संतोष सेन रिंकू, अरूण सेन, नरेश सेन, नितिन सेन, राजकुमार सेन, कुंज बिहारी सेन, श्रीकांत सेन, पुष्प राज सेन, नगर कमेटी के अध्यक्ष राज नारायण गोबरिया, सचिव शुभम सेन के अलावा मनोज सेन, अंकित सेन, अजीत सेन आदि लोग मौजूद रहे l