सुमावली से कांग्रेस के प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह के समर्थन में विधानसभा प्रभारी ने किया जन सम्पर्क




मुरैना। उप विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों  के द्वारा प्रचार प्रसार जोर शोर से किया जा रहा है इसी क्रम में आज सुमावली विधानसभा मे कॉंग्रेस प्रत्यासी अजब सिंह कुशवाह जी के समर्थन मे विधानसभा प्रभारी बृजेन्द्र सिंह राठोड पूर्व केविनेट मंत्री व विधायक व पूर्व सांसद सोलंकी, वीर प्रताप सिकरवार, कुलदीप सिकरवार, मिन्टू सिकरवार व वरिष्ठ कांग्रेसजन के साथ ब्लॉक अध्यक्ष राकेश सिंह परमार ने कार्यक्रम का संचालन किया व साथ मे प्रत्यासी सभी सभाओं मेें मौजूद रहे वही ग्राम नहरावाली, भेंसरोली, तोर, मोधना, गागॉली,सुकलु पुरा मे सभाए कर प्रचार किया। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर