थाना चिन्नौनी पुलिस द्वारा हत्या के प्रकरण में फरार 5000/- रूपये का ईनामी आरोपी देवराज पुत्र शिवजी सिह सिकरवार उम 25 नि. ग्राम भर्रा को किया गिरफ्तार


मुरैना।  पुलिस अधीक्षक मुरैना अनुराग सुजानिया के निर्देशन में एवं अति0 पुलिस अधीक्षक मुरैना हसराज सिंह के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी महोदय अनुभाग कैलारस शशिभूषण रघुवंशी के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 24/10/2020 थाना प्रभारी उप निरी जयदीप सिंह भदौरिया मय फोर्स दवारा थाना चिन्नोनी के अप. क्र. 101/2020 धारा 294,323,324,506,34 भादवि इजाफा धारा 302,307,325 भादवि में फरार आरोपी देवराज पुत्र शिवजी सिह सिकरवार उम्र 25 साल निवासी ग्राम भर्रा जिस पर श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय दवारा 5000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया था आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जौरा पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चिन्नौनी उप निरी0 जयदीप सिंह भदौरिया प्र0आर0 41 नरेश सिह जादौन, आर0 644 पुष्पेन्द्र, आर 394 दिलीप का सराहनीय योगदान रहा है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर