थाना चिन्नौनी पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन करते 03 आरोपी आरोपी दबोचे


मुरैना।  अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मुरैना के निर्देशन में एवं डॉ. श्री हंसराज सिंह अति0 पुलिस अधीक्षक मुरैना एवं शशि भूषण सिंह रघुवंशी अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग कैलारस के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिन्नोनी उनि जयदीपसिंह भदौरिया को मुखबिर की सूचना पर से अलग अलग स्थानों से आरोपी अजीत पुत्र सुरेश कुमार जाट उम 30 साल नि0 पालम गांव नई दिल्ली के कब्जे से 152 बाटल अंग्रेजी शराब रायल स्टेज प्रीमियम विस्की व एक मारुती आर्टीका कुल माल कीमत करीब 11,50,000/रु तथा आरोपी विशाल पुत्र राकेश गोयल उम 20 साल नि0 जामना रोड लहार चुंगी जिला भिण्ड अभयजीत पुत्र अमरजीत सिंह वाल्मीक उम 33 साल नि0 हंसारी झांसी (उ.प्र.) के कब्जे से 128 बाटल अंग्रेजी शराब रायल स्टेज प्रीमियम विस्की व एक मारुती स्वीफ्ट कीमत करीब 8,28,000 का माल जप्त किया गया कुल माल करीब 20 लाख रुपये का होगा जिस पर से अपक्र. क्रमश 165/2020 धारा 34(2) आबकारी एक्ट, 166/2020 धारा 34(2 ) आबकारी एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गई शराब व वाहनो की कीमत करीब 20 लाख रूपये।


उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी चिन्नौनी उप निरी0 जयदीप सिंह भदौरिया , , सउनि सिमरन सिंह प्र0आर0 41 नरेश जादौन ,प्रकार 290 बच्चू सिंह आर 644 पुष्पेन्द्र आर 1139 रामसिंह आर. 1226 मोहन, आर 1093 नरेश, आर 316 सतेन्द्र आर 364 लवकुश , आर 1238 गौरव ,आर 1337 सौरभ का सराहनीय योगदान रहा है। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर