थाना चिन्नौनी पुलिस व जिला मुख्यालय टीम की संयुक्त कार्यवाही से 32 पेटी अवैध शराव काउन्टी क्लब विस्की कीमती 1,96,000/- मय आरोपी को किया गिरफ्तार


मुरैना। पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में एवं श्रीमान अति। पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना श्री हंसराज सिंह के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी महोदय अनुभाग कैलारस श्री शशिभूषण रघुवंशी के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 24/10/2020 थाना प्रभारी उप निरी जयदीप सिंह भदौरिया शराब की सूचना पर से थाने से रवाना होकर गुना पुरा सेवर घाट के मंदिर के पास चम्बल नदी के किनारे पर आरोपी शेरु उर्फ लक्ष्मण पुत्र केशव परमार उम् 30 साल नि0 सेवर पाली थाना बाड़ी सदर राजस्थान के कब्जे से अंग्रेजी शराब क्वान्टी क्लब डीलक्स व्हिस्की राजस्थान निर्मित मदिरा कुल पेटी 32 जप्त की गई प्रत्येक पेटी में 48-48 क्वाटर 180 एमएल के 1536 क्वाटर थे शराव की मात्रा करीव 276 वल्क लीटर है कीमत करीब 1,96,000/- रूपये होगी। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चिन्नौनी उप निरी0 जयदीप सिंह भदौरिया, सउनि सोवरन सिंह,प्र0आर0 41 नरेश सिह जादौन, प्र0आर 290 बच्चे सिंहं आर० 644 पुष्पेन्द्र आर 316 सतेन्द्र, आर 1238 गौरव, र 1281 शिवम, आर 394 दिलीप आर 1226 मोहन, आर.1139 रूपसिह, आर.1093 नरेश सिह प्र0आर 703 गजेन्द्र सिंह चालक व जिला मुख्यालय टीम से आर. दिलीप आर. सतेन्द्र . आर. संजीव अटल ,आर, रामकुमार सिंह ,आर. प्रवेन्द्र आर. अर्जुन जाट आर. सर्वजीत भदौरिया आर. अजीत का सराहनीय योगदान रहा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर