थाना देवगढ़ पुलिस ने किया अवैध कट्टा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।


मुरैना। पुलिस अधीक्षक मुरैना अनुराग सुजानिया दवारा उप चुनाव को मद्देनजर रखते हुए चलाये जा रहे अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के तहत, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना हंसराज सिह एंव श्रीमान एसडीएम महोदय जौरा सुजीत सिंह भदौरिया के निर्देशन मे दि.15/10/2020 को मुखविर की सूचना पर से ग्राम गुर्जा नहर की पुलिया के पास से आरोपी पप्पू उर्फ उदयभान पुत्र गजेंद्र सिकरवार उम्र 27 नि.खिडौरा थाना चिन्नौनी से एक देशी 315 बोर का कट्टा एक जिन्दा राउण्ड को जप्त कर आरोपी को गिर. किया गया। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी देवगढ संजय सिंह किरार, उनि अतुल सिंह, आर.1084 मनीष शर्मा ,आर.1181 चन्द्रवीर, आर.1251 संतोष, आर.803 विजय की सराहनीय भूमिका रही।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर