थाना दिमनी थाना दिमनी पुलिस द्वारा 10 साल पुराना स्थायी वारण्टी गिरफ्तार
मुरैना। पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना श्री अनुराग सुजानिया व्दारा मुरैना जिले में स्थायी वारण्टियों के बिरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अतरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हंसराज सिंह व श्रीमान डीएसपी मुख्यालय श्री अनिल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना दिमनी पुलिस ने लम्बे समय से प्रकरण क्र. 1479/11 के फरार स्थायी वारण्टी दिनेश शर्मा पुत्र श्याम लाल शर्मा उम्र 40 साल निवासी ग्राम को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक शुदा आरोपी 29-10-2020 को पाय का पुरा पुलिया पर घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार को आज माननीय न्यायालय, अम्बाह पेश किया जावेगा। उक्त स्थायी वारण्टी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी जितेन्द्र नगाइच, उप.निरी. शैलेन्द्र शर्मा, आर. 334 सीताराम, आर 908 विक्रम सिंह की विशेष भुमिका रही है।