थाना जौरा पुलिस द्वारा आज सुबह दविस देकर 6 स्थाई वारंण्टी किये गिरफ्तार एक 6 साल पाँच साल से थे फरार भेजा गया जेल
मुरैना। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हंसराज के निर्देशन में एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में फरारी/इनामी/स्थाई वारंटियो की गिरफ्तारी के लिये अभियान चलाये जाने के निर्देशन में दिनांक 12/10/2020 को स्थाई वारंटी (1)साहव सिह पुत्र मातादीन कुशवाह और 35 साल (2) मलखान पुत्र चिम्मन कुशवाह उर्फ बिजलू उम्र 45 साल नि.गण मुरली पुरा थाना जौरा (3) लक्ष्मण पुत्र सूखा कोरी उम्र 45 साल नि.रुनीपुर थाना जौरा ) कर्ण पुत्र भोला जाटव उम्र 35 साल (5)राकेश पुत्र हल्के राम कुशवाह उम्र 40 साल निवासी पटवाका पुरा थाना जौरा (6)कृष्णकान्त त्यागी उर्फ केके त्यागी पुत्र राघवेन्द्र त्यागी उग्र 30 सात नि.ग्राम वघेत थाना जौरा को दविश देकर गिरफ्तार कर थाना लाया गया जिन्हे न्यायालय प्रेमा किया जा रहा है स्थाई वारंटी करन सिह 6 साल से तथा शेष पाँचो वारण्टी तीन साल से सरर थे जिन्हें हिकमत अमली से पकडा गया। सहनीय योगदान में उक्त स्थाई वारंटी को गिरफ्तारी में थाना प्रभारी जौरा उप.निरी.देवेन्द्र सिंह कुशवाह उप.निरी. कपिल, आर.भूपेन्द्र सिंह, आर.गजेन्द्र सिह, आर. विकास आ. मुकेश,आर. भीकम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।