थाना कैलारस की बारंट टीम ने किये चार स्थाई वारंटी आरोपी गिरफ्तार


मुरैना।  पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना अनुराग सुजानिया, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ.हंसराजसिंह द्वारा चलाये जा रहे स्थायी वारंट तामीली अभियान में एसडीओपी  कैलारस शशिभूषण सिंह रघुवंशी के कुशल मार्ग दर्शन में आज दिनां 16/10/2020 को अनुभाग कैलारस वारंट टीम प्रभारी सउनि, होतमसिंह व टीम द्वारा चार स्थाई वारंटी आरोपी गिरफ्तार किये गये जो निम्नानुसार है - 1 अवधेश रजक पुत्र पानसिंह रजक उम्र 28 साल 2 श्रीमती कटोरी रजक पत्नी पानसिंह रजक उम्र 50 साल निवासी गण बदरपुरा थाना बागचीनी जिला मुरैना । उक्त दोनों वारंटियों के मान, न्याया.जेएमाएफसी महोदय सबलगढ़ श्री विजय कुमार पाठक के न्याया. के प्रकार,क्र. 1045/11 धारा 25,27,30 आर्म्स एक्ट में दिनांक 23/08/17 को स्थाई वारंट जारी किये गये थे आरोपी गण करीब तीन साल से अधिक समय से फरार थे। 3 बारंटिया श्रीमती गीता पव्नी अनारसिंह उर्फ बन्टी जाटव उम्र 33 साल निवासी ग्राम हटीपुरा हाल पिता का घर ग्राम चिन्नोंनी थाना बागचीनी के खिलाफ मान. न्याया. सबलगढ श्री विजय कुमार पाठक द्वारा पत्रक.क्र.492/11 धारा 323,294,506 भी,34 भादवि. में दिनांक 27/07/17 को स्थाई वारंट जारी किया गया था आरोपिया करीब तीन साल से ज्यादा समय से फरार थी 4 स्थाई वारंटी छोट उर्फ दीपक उर्फ दीपू जाटव पुत्र पूरन जाटव उम्र 30 साल निबासी खासखेडा हाल ग्राम सनेंता थाना सिविल लाइन मुरैना के खिलाफ मान. जेएमएमएफसी महोदय सबलगढ श्री नीरज शर्मा द्वारा प्रक,क्र. 632/15 धारा 379 भादवि. में दिनांक 29/01/18 को स्थाई बारंट जारी किया गया था आरोपी दो साल नौ माह से फरार चल रहा था। सराहनीय भूमिका में उक्त चारों बारंटियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कैलारस प्रवीण सिंह चौहान,सउनि. होतम सिंह, आर. 108 श्यामबरन,आर.1340 सौरभ शर्मा,आर.966 राजेश सिंह,आर.320 अर्जुन तथा गुर्जर महिला आईएएस श्रीमती बबीता देवी की सराहनीय भूमिका रही।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर