थाना कैलारस पुलिस द्धाश 6 पेटी अवैध शराब के व 315 वोर के देशी कट्टे के साथ आरोपी गिरफ्तार
मुरैना। पुलिस अधीक्षक महोदय मुरेना अनुराग सुजानिया तथा अतिरिक्त पुलिस आधीक्षक मुरैना हंसराज सिह एवं एसडीओपी कैलारस शशि भूषण रघुवंसी के मार्गदर्शन मे चलाये जा रहे अवैध हथियार व बदमाशो की पकड़ के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त दुई है कि एक व्यक्ति मदीपुरा मे अपने घर के बहार रखी तिरपाल से अवैध शराब बेच रखा है मुखबिर सूचना की तस्दीक वेतु मय फोर्स के बताये स्थान पर पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति तिरपाल से नीचे से निकाल कर अवैध शराव येव रवा था जो पुलिस को देशाकर भागने लगा जिसे फोर्स की मदद से पकडा नाम पता पूछा ते उसने अपना नाम आरोपी उदय भान पुत्र भोगीराम धाकड़ उम्र 32 साल निवासी ग्राम मदीपुरा कैलारस का होना बताया बाद राहगीर पंचान रघुनंदन धाकड पुत्र ल्होरे आर.705 शिवकुमार के समक्ष उदयभान के घर के बाहर रखी तिसपाल को खोल करटेखने पर एक प्लास्टिक का कट्टा व 5 पेटी देशी मदिरा सफेद की मिली काहेको खोलकरके करदेशाने पर उसमें 52काउंटी क्लब क5 पेटी देशी मदिरा सफेट के कुल कवा 250 टोटल फुल मदिरा 302 क्वार्टर रखी मिली आरोपी के पास उक्त शराब का लाइसेंस न पाये जाने से उ कृत्य पाय 34(2) आबकारी एकट की पर्शिि में आने से समक्ष पंवान आपी के कब्जे से 52 काउंटी क्लवव 250 देशी मदिरा के क्वार्टर विधिवतजाम की गई बाद आरोपी को मौके पर ही आरोपी की जामा तलाशी ली गई तो आरोपी के कार के वांयी तरफ पेंट के नीचे एक 315 बोर का देशी कट्टा मिला जिसे सावधानी पूर्वक काजा पुलिस लेकर चेक करने पर कट्टे के अंदर एक 315 मिला आरोपी से बरामद कट्टे व राउण्ड के समक्ष लाइसेंस मंगा जो अपने पास न होना बताया आरोपी उक्त कृत्य 25,27 आम्स एक्ट का पाया जाने से आरोपी को पंचानो के समक्ष उसके गिरफ्तारी के कारण से अवगत क्या कर आरोपी की अपक्र.0/20 धारा 25/27 आम््स एवट में औपचारिक गिरफ्तारी की गई व जाशुदा व व जिंदा उस मौके पर सील बंद करके गिरफ्तार आरोपी केव जामशुदा मालके वापस थाना आई वाट थाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 522/20 धाय 34(2) आबकारी एवट व अपराध क.523/20 या 25,27 आ एवं पंजीकरण किया गया।
सराहनीय कार्य निरीक्षक प्रवीण सिंह चौहान थाना प्रभारी कैलारस, उनि रेखा मिश्रा उ.नि सौरभ तोभर, उजि विवेक शर्मा सउनि वी के गुप्ता, आर. 705 शिवकुमार, आर.609अरमान आर.चालक.1378 साकिर, अटल शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।