थाना कैलारस पुलिस व्दारा अवैध 315 बोर के देशी कट्टे व मोटरसाईकिल के साथ आरोपी गिरफ्तार


मुरैना। पुलिस अधीक्षक मुरैना अनुराग सुजानियां तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मरैना हंसराज सिंह एवं एसडीओपी कैलारस शशि भुषण रघुवंशी के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अवेध हथियारो व बदमाशो की धरपकड़ के दोरान दिनांक 23/10/20 को मुखवीर व्दारा सुचना प्राप्त हुई है एक व्यक्ति डोगर पुल नहर की पुलिया के पास काले लाल रंग की बजाज सीटी 100 मोटर साईकल लिये खड़ा है जिसका नम्बर MPO6-ML- 1250 है उस ने कत्थई चितकबरी शर्ट तथा नीली जिन्स पहनी है उस व्यक्ति मने अपनी कमर में पीछे की तरफ के अवैध कट्टा लगा रखा है सूचना पर बस स्टेण्ड कैलारस से ही राहगीर पंचान राहुल पुत्र दिलीप सिंहं कुशवाह उम 30 साल नि. टकीज गली बजरंग मार्ग कैलारस को तलब कर फोर्स डोंगरपुर नहर की पुलिया के पास पहुंचा जहां आस पास तलाश करते मुखबिर द्वारा बताये नम्बर की मोटर साईकल तथा व्यक्ति नही दिखा जिससे शासकीय वाहन को एम.एस. रोड पर ही आगे ले जाकर देखा तो मुखबिर द्वारा बताये नम्बर MP06-ML-1250 की काले रंग की मोटर साईकल मुरैना तरफ जाती दिखाई दी साथ ही शासकीय वाहन की रौशनी में मुखबिर द्वारा बताये हुलिया का व्यक्ति दिखा जिसे इशारा कर के रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस की मौजूदगी देख कर मोटर साईकल को तेज गती से भगाने लगा जिससे शासकीय वाहन से उक्त व्यक्ति का पीछा किया जो कि शक्कर फेक्ट्री के सामने एम.एम. रोड पर गाये से टकराकर मोटर साईकल समेत गिर गया जिससे उक्त व्यक्ति को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम आरिफ खान पुत्र गफ्फार खान उम 22 साल नि. ताल मोहल्ले के सामने ग्रा. मुंगावली थाना सिविल लाईन हाल जोटई रोड पोरसा का होना बताया । पुलिस अभिरक्षा में आरिफ की जामा तलाशी लेने पर आरिफ के कमर के पीछे की तरफ बेल्ट तथा जिन्स के पेन्ट में एक कट्टा खुसा मिला जिसे सावधानी से कब्जा पुलिस लेकर उसको खोलकर देखने पर उसमें एक जिन्दा राउण्ड 315 बोर का लगा हुआ मिला । आरिफ खान से लोडेड कट्टे के लायसेन्स के संबंध में पूछताछ करने पर कोई लायसेन्स होना नही बताया साथ ही आरिफ से मोटर साईकल के दस्तावेज व ड्रायविंग लायसेन्स के संबंध में पूछने पर मोटर साईकल के कोई कागजात मौके पर होना नही बताया। जिससे आरोपी आरिफ खान का क्रत्य धारा 25/27 आयुद्ध अधिनियम एवं धारा 3/181, 129/117(क), 130/177(1) 130/177(3 ) मो. या. अधि. 1988 के अंतर्गत दण्डनीय पाये जाने से मौके पर ही शासकीय वाहन व मोबाईल की रोशनी में आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा व एक जिन्दा राउण्ड तथा एक मोटर साईकल क्रमांक MP06-ML-1250 बजाज सीटी 100 काले लाल रंग की जब्त की बाद थाने पर आरोपी के विरुद्द अपराध क्र 542/20 धारा 25,27 आमर्स व धारा 3/181, 129/117(क), 130/177(1), 130/177(3) मो.या. अधि. 1988 को पंजीबद्द कीया गया । 


सराहनीय कार्य निरीक्षक प्रवीणसिह थाना प्रभारी कैलारस, उनि अविनाश राठौर, उनि विवेक शर्मा,उनि रेखा मिश्रा,उनि सौरभ तोमर प्र. आर. 395 कृष्णपाल सिह 454 वीरपाल जाट, आर. 961 श्यामवीर सिंह 682 अटल शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर