थाना कोलारस पुलिस द्वारा अवैध 315 बोर का देशी कट्टे के साथ आरोपी गिरफ्तार


मुरैना। पुलिस अधीक्षक मुरैना अनुराग सुजानिया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना हंसराज सिंह एवं एसडीएम कोलारस शशि भूषण रघुवंशी के मार्गदर्शन मे चलाये जा रहे अवैध हथियारो व बदमाशों की धरपकड़ के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई है कि एक व्यक्ति नेपरी पुल के पास कैलारस अवैध हथियार लेकर घूम रहा है मुखबिर सूचना पर से आरोपी माधौसिंह जाटव पिता जगनुराम उग्र 28 साल निवासी हटीपुरा थाना कैलारस के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिन्दा राउण्ड के शाथ गितार किया वाद थाने पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 509/20 धारा 25.27 आर्स का पंजीवह किया गया। उक्त आरोपी के विद्ध मान. न्यायालय. जेएमएफसी नवलगढ़ के प्रक.क्र.492/11 धारा 323,294,506,34 भादवि एवं प्र.क्र.569/11 धाश 294.323.324.336.506.34 भादवि. में दो स्थाई वारंट जारी किये गये थे जो थाना पर करीव तीन साल से लंबित थे।सराहनीय भूमिका में निरीक्षक प्रवीण सिंह थाना प्रभारी तरस. उनि. के.के. सिह . उनि. विवेक शर्मा, उनि सौरभ तोमर.सउनि होतम सिंह, आ.108 श्यामाचरण. आर. 705 शिवकुमार.आर.966 राजेशसिंह.आरं.1340 सौरभ शर्मा व आर. 320 अर्जुन गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर