थाना महुआ पुलिस द्वारा स्थाई बारंटी को किया गिरफ्तार।


मुरैना।  पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनुराग सुजानिया जी द्वारा सम्पूर्ण जिले में स्थाई बारंटियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हंसराज सिह जी के दिशा निर्देशन मे एंव श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय अम्बाह श्री अशोक सिह जादौन जी के कुशल मार्ग दर्शन में थाना महुआ पुलिस द्वारा आज दिनांक 24.10.20 को मुखबिर की सूचना पर से स्थाई बारंटी बकीला पुत्र लालसिहं मोगिया ( आदिवासी) उम्र 25 साल निवासी घुसगवाँ थाना दिमनी जिला मुरैना को गिर.किया गया है। उक्त स्थाई वारंटी थाना महुआ के अप. क्र. 72/08 धार 399,400,402 ताहि 11,13 एमपीडीपीके एक्ट, 25/27 आर्स एक्ट मे वर्ष 2019 से फरार चल रहा था ।


उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उनि पारथ सिंह परिहार, सउनि जे.पी.शर्मा, आर.135 गिर्राज सिहं का सराहनीय योगदान रहा ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर