थाना नूराबाद पुलिस व्दारा 02 वर्ष पुराने दो स्थाई वारंट तामील


मुरैना। पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना श्री अनुराग सुजानिया,  अति0 पुलिस अधीक्षक मुरैना हंसराज सिंह के दिशा निर्देश एंव एसडीओपी महोदय बामौर डॉ. अरविन्द ठाकुर के मार्गदर्शन मे विधान सभा उप चुनाव वर्ष 2020 को दृष्टिगत रखते हुये चलाये जा रहे फरार स्थाई वारंटियो की गिरफ्तारी अभियान के दौरान दिनांक 24.10.2020 को थाना नूराबाद के प्र0नं0 1840/18 धारा भा.व.अ. की धारा 33(1)क. ग व व.प्रा.सं.अ.की धारा 9,51 मे वर्ष 2018 से फरार स्थाई वारंटी रिन्कू पुत्र महेन्द्र सिंह गुर्जर निवासी ग्राम जरारा व श्यामसुन्दर उर्फ बल्लू पुत्र महेन्द्र गुर्जर निवासी जरारा थाना नूराबाद को गिरफ्तार किया । 


उक्त फरार स्थाई वारंन्टियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र गोविल सउनि रामदास सिंह गुर्जर, आरक्षक 301 सुनील, आरक्षक 907 रणधीर सिंह जाट, आरक्षक 1111 अवकाश जाट आरक्षक 690 किशन सिंह की सराहनीय योगदान रहा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर