थाना पोरसा पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर धराये लूट के आरोपी


मुरैना। पुलिस अधीक्षक मुरैना अनुराग सुजानिया एवं अति पुलिस अधीक्षक महोदय हंसराज सिंह द्वारा जिले में चलाये जा रहे स्थायी वारण्ट/फरारी बदमाशों की धरपकड अभियान तथा एसडीओपी महोदय अंबाह अशोक सिंह जादोन के निर्देशन मे दिनांक 15/10/20 को मुझ थाना प्रभारी सिंह को मुखबिर सूचना मिली कि अतुल शहीद स्मारक किर्रायच रोड पोरसा के पास तीन संदिग्ध घूमते दिखे हैं। मुखबिर की सूचना पर उनिओ पवन सिंह भदौरिया के नेतृत्व में एक टीम को रवाना किया। शहीद स्मारक के पास से तीन व्यक्ति पुलिस गाडी को देखकर भागने लगे जिन्हें हमराह फोर्स मसक्कत के बाद पकडा।जिनसे नाम पूछे तो उन्होने अपने नाम सचिन पुत्र बिंद्रावन तोमर उम्र 21 साल, गौरव दिनेश तोमर उम्र 18 साल, विश्वप्रताप पुत्र धर्मेन्द्र तोमर उम्र 20 पुत्र साल नि गण ग्राम भिडौसा थाना सिंहौनियां का होना बताया। हिकमतामली से पूछताछ करने पर उन्होने लूट के उद्वेश्य से छुपा होना बताया। जिसे कडाई से पूछताछ की तो उन्होने दिनांक 14/10/20 को भिण्ड रोड पोरसा पर हुई लूट करना स्वीकार किया। आरोपीगणो के कब्जे से लूटा हुआ माल सोने की अंगूठी, एक मोबाइल व पांच हजार रू0 नगद व घटना में प्रयुक्त काले रंग की पल्सर 150 सीसी मो0सा0 क0 डीएल 6एस एक्स 5232 मसरूका कीमती एक लाख रू0 जप्त कर गिर० किया गया। उक्त कार्यावाही में उप निरी पवन भदौरिया,सउनि जीएस पाराशर,आर0 संदीप सिंह,आर० लोकेश सिंह,आर0 रवि यादव, आर0 सतेन्द्र, आर0 ब्रजेश सेंगर,आर0 नरेन्द्र सिंह भदौरिया,आर0 मनोज सिंह,आर0 सुरेश सिंह, आर0 श्रीकांत शर्मा की विशेष भूमिका रही।


 


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना द्वारा पुलिस टीम को नगद पुरूष्कार से पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर