थाना सरायछौला पुलिस ने अवैध कट्टा व राउण्ड के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
मुरैना। पुलिस अधीक्षक मुरैना अनुराग सुजानिया द्वारा उप चुनाव को मद्धेनजर रखते हुये चलाये जा रहे अवैध हथियार की धरपकड अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक मुरैना हंसराज सिंह एवं सी.एस.पी. राजेन्द्र सिह रघुवंशी के निर्देशन में आज दिनांक 13/10/20 को मुखविर की सूचना से सराय रेल्वे फाटक के पास से आरोपी कृष्णा कुशवाह पुत्र महावीर सिह कुशवाह उम्र 19 साल निवासी खडियाहार थाना सिहोनिया जिला मुरैना से एक 315 वोर का देशी कट्टा हाथ का वना व एक जिन्दा राउण्ड जप्त कर आरोपी को गिर. किया गया। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी सरायछौला उ.नि. जयपाल सिंह गुर्जर, प्र.आर. 913 भारत सिह, आर. 552 विनोद ढोडी, आर. 1096 दिनेश की सराहनीय भूमिका रही है।