थाना सिविल लाइन जिला मुरैना द्वारा 10,000 रुपये के फरारी ईनामी बदमाश गिरफ्तार
मुरैना। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एवं अति.पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय राजेन्द्र पुवंशी द्वारा चलाये गये स्थाई वारंटियो एवं ईनामी फरारी बदमाशो के बिरुध्द धरपकड अभियान जो बरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे आज दिनांक 13.10.2020 को थाना सिविल लाइन के अपराध क्र.94/20 धारा 307, 336, 294, 323, 195ए, भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट मे फरार 5000-5000 रुपये के ईनामी टीकाराम पुत्र नकटू गुर्जर उग्र 42 साल एवं भूरा पुत्र नकटू गुर्जर उग्र 38 साल नि.गण जगन्नाथ का पुर ग्राम पिडावली मुरैना को गिरफ्तार किया गया।सराहनीय भूमिका में उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी थाना सिविल लाइन्स मुरैना विनय यादव, सउनि.लक्ष्मण सिंह गौड़, आर. 179 अवनीश शर्मा , आर. 798 मुनेन्द्र सिंह आर. 17 संजय गुर्जर, आर.261 जितेन्द्र सिंह,आर.648 गजेंद्र सिंह,आर.1053 लाल सिंह,आर.778 हाकिम सिंह की सराहनीय भूमिका रही । इस कार्यवाही मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना प्रभारी एंव टीम को उचित इनाम देने की घोषणा की गई है।