उप निर्वाचन में पांचों विधानसभा क्षेत्रों के 1726 मतदान केंद्रों पर उपलब्ध होगी कोविड संक्रमण से बचाव की सामग्री - कलेक्टर 


मुरैना 24 अक्टूबर 2020/मुरैना जिले की पांचो विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव के लिए आगामी 3 नवंबर को सभी 1726 मतदान केंद्रों पर कोविड-19 की गाइड लाइन के तहत कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सामग्री वितरण केंद्र, स्ट्रांग रूम, मतगणना, वाहन व्यवस्था एवं अन्य निर्वाचन कार्य हेतु तैनात अधिकारी, कर्मचारियों के लिये कोविड-19 से बचने के लिये मास्क, सैनेटाइजर, ग्लव्स, थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी। वहीं मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को बिना लाइन के मत डालने की सुविधा मिलेगी। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर गोल घेरे बनाये जायेंगे। उन गोल घेरों पर खड़े होकर मतदान करने की सुविधा मिलेगी।


(कहानी सच्ची है)


(विधानसभा उपनिर्वाचन-2020)   


85 वर्ष की बुजुर्ग महिला श्रीमती पार्वती ने डाक मतपत्र से मतदान कर कहा ’’घर हमायें वोट डालने की सुविधा चुनाव आयोग ने दी,’’ बड़ी मेहरबानी की 



मुरैना 24 अक्टूबर 2020/ मुरैना विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम इस्लामपुरा छीतरिया वाली गली निवासी श्रीमती पार्वती पत्नि शंकरलाल 85 साल की बुजुर्ग महिला के घर चलित मतदान दल द्वारा पूर्व में सूचना दी गई कि शनिवार को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया गया। श्रीमती पार्वती ने मतदान करने के बाद मतदान दल से कहा कि, ‘‘बुजुर्ग होने के कारण स्कूल में वोट डालने में बड़ी परेशानी होती थी। इस वर्ष तो कारोना के कारण लोग बैसे भी बुजुर्ग लोंगो को घर से तो निकलने नहीं दे रहे है, मतदान करना तो दूर की बात है। चुनाव आयोग ने इस बार चलित मतदान दल के द्वारा हम जैसे बुजुर्गो को घर पर ही मतदान करने की सुविधा प्रदान की है। यह हमारे लिये सौभाग्य की बात है।   


 इस्लापुरा भाग संख्या 45 के बीएलओ श्री रामनिवास तोमर ने 85 वर्ष की बुजुर्ग महिला के घर एक दिन पहले पहुंचकर सूचना दी कि शनिवार को चलित मतदान दल मतदान कराने के लिये डाक मतपत्र से घर आयेगा, आप घर पर ही मिलना। शनिवार को चलित मतदान दल के सेक्टर आॅफीसर श्री अशोक सिंह तोमर, पीठासीन अधिकारी श्री यदुवीर सिंह तोमर, मतदान अधिकारी श्री रवीन्द्र सिंह तोमर एवं सुरक्षा कर्मी 607 अहमद टीम के साथ छीतरिया वाली गली इस्लामपुरा में पहुंचे। जहां बुजुर्ग महिला के परिजन मिले। उन्होंने चलित मतदान दल के द्वारा वृद्धि 85 वर्ष की महिला से मतदान कराया, तब महिला ने अपने शब्दों में कहा कि बुढ़ापे में हमाये हाथ-पांव संग नहीं दे रहे, पिछले विधानसभा, लोकसभा चुनाव में अपने लड़के एवं नाती की गोद में जाकर मतदान किया था, किन्तु इस वर्ष चुनाव आयोग ने हमें घर पर मतदान करने का सौभाग्य दिया है। मैं तो मतदान करके धन्य हो गई। 


 85 वर्षीय महिला को मतदान करने का सौभाग्य घर पर मिला तब उसके परिजन एवं आसपास के लोंगो ने कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा एवं जिला प्रशासन को बहुत-बहुत धन्यबाद दिया है।


श्रीमती पार्वती के परिजन का मोबा. नं. 9826766292 


डी.डी.शाक्यवार 


------:---------:----------:----------------


व्यय प्रेक्षक रविन्द्र कुमार ने तीनों विधानसभा के प्रत्याशियों के व्यय लेखा का अवलोकन किया 


मुरैना 24 अक्टूबर 2020/ भारत निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के अनुसार व्यय प्रेक्षक श्री रविन्द्र कुमार ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र 04 जौरा, 05 सुमावली, 06 मुरैना के अभ्यर्थियों के व्यय लेखों का निरीक्षण किया। व्यय लेखा निरीक्षण में तीनों विधानसभाओं के अधिकांश अभ्यर्थी अथवा उनके व्यय अभिकर्ता उपस्थित थे। 


 प्रथम व्यय निरीक्षण में जो अभ्यर्थी अथवा उनके व्यय अभिकर्ता उपस्थित नहीं हुये है, उन्हें लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों के तहत कारण बताओ सूचना-पत्र जारी करते हुये, उनको जारी की गई प्रचार वाहन, रैली, कार्यालय अनुमति आदि रद्द करने की कार्रवाही की जा रही है। 


 तीनों विधानसभाओं का द्वितीय व्यय लेखा निरीक्षण 28 अक्टूबर 2020 को किया जायेगा। प्रत्याशियों के व्यय लेखा निरीक्षण के समय नोडल अधिकारी, व्यय लेखा श्री आर.के.एस. तोमर, सहायक नोडल और व्यय लेखा श्री एम.एम. बेग उपस्थित थे।  


सात आदतन अपराधियों को किया जिला बदर


मुरैना 23 अक्टूबर 2020/ जिला मजिस्ट्रेट मुरैना श्री अनुराग वर्मा ने पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के प्रस्ताव पर 7 आदतन अपराधियों को जिला बदर किया है। इन सातों आदतन अपराधियों पर विभिन्न थानों में विभिन्न अपराधों के मामले पंजीवद्ध है। जिला मजिस्ट्रेट श्री अनुराग वर्मा ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 सहपठित धारा 5,6 के प्रावधानों के अंतर्गत यह कार्यवाही की है।                    


 जिन 7 आदतन अपराधियों को जिला बदर किया है, उनमें तुस्सीपुरा मुरैना थाना स्टेशन रोड़ के रामू पुत्र सियाराम गुर्जर, ग्राम सिलगिला थाना रिठौराकला के बालेन्द्र उर्फ बाले पुत्र प्रहलाद सिंह कौरव, ग्राम बिलगांव क्वारी हाल पंचमुखी हनुमान गली कैलारस के छोटू उर्फ अजीत सिंह पुत्र कल्लू उर्फ महेन्द्र सिंह सिकरवार, ग्राम पहाड़ी थाना बामौर के सत्यवीर पुत्र रामवरन गुर्जर, ग्राम रायपुर थाना महुआ के गोविन्द सिंह पुत्र रनसिंह तोमर, ग्राम बिलगांव क्वारी हाल पंचमुखी हनुमान गली कैलारस के रघु उर्फ राघवेन्द्र सिंह पुत्र कल्लू उर्फ महेन्द्र सिंह सिकरवार, ग्राम रिठौराकला थाना रिठौराकला के कुबेर सिंह पुत्र रामजी किरार के नाम शामिल है। इन सातों आदतन अपराधियों कि आपराधिक, असामाजिक गतिविधियों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लोक व्यवस्था एवं जनसाधारण के हित में शान्ति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए जिला मजिस्ट्रेट श्री अनुराग वर्मा ने इन 7 आदतन अपराधियों को आदेशित किया है, कि वे जिला मुरैना एवं उसके निकटवर्ती जिले ग्वालियर, भिण्ड, श्योपुर एवं शिवपुरी की सीमा से एक वर्ष की अवधि के लिए बाहर चले जाये। आदेश में कहा है कि यह सातों अपराधी बिना पूर्व स्वीकृति के मुरैना, ग्वालियर, भिण्ड, श्योपुर और शिवपुरी जिलों की सीमा में प्रवेश नहीं करें।        आज विद्युत बंद रहेगी   


मुरैना 24 अक्टूबर 2020/ विद्युत मंडल के उपमहाप्रबंधक ने बताया 33 एवं 11 केव्ही लाईनों पर रख-रखाव कार्य होने के कारण 25 अक्टूबर 2020 को सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक 11 केव्ही रविदास नगर, 11 केव्ही कोर्ट, 11 केव्ही सिटी तथा उसी सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक 33 केव्ही मंडी फीडर से निकलने वाले समस्त 11 केव्ही फीडरों पर उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।       


 


प्रशिक्षण प्राप्त करने में मतदान कर्मी कोताई न बरतें- जिला सीईओ


मुरैना 24 अक्टूबर 2020/विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मतदान कर्मी निष्पक्ष होकर मतदान करायें। यह निर्देश शनिवार को पीठासीन, मतदान अधिकारी पी-1, पी-2, पी-3 को प्रशिक्षण बतौर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तरूण भटनागर ने शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 मुरैना में दिये। 


 उन्होंने कहा कि जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 1726 मतदान केन्द्रों मे से अधिकतर मतदान केन्द्रों को सीसीटीव्ही की निगरानी में रखा गया है, जिसकी लिंक राज्य निर्वाचन आयोग सहित जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राजनैतिक लोग भी देख सकेगें। उन्होंने कहा कि मतदान कर्मी अपने मत का उपयोग करेगा, तो मतदान करने की गोपनीयता भंग न हो। उन्होंने मतदान कर्मियों से कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने में कोताई न बरते प्रशिक्षण को गंभीरता से प्राप्त करें।  


चल रहे प्रशिक्षण को कलेक्टर एवं प्रेक्षकों ने भी औचक निरीक्षण 



 मुरैना जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिये मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण का भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक श्री अहमद नदीम, श्री कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर कलेक्टर श्री उमेश प्रकाश शुक्ला और उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डे ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक श्री नदीम ने कहा कि इस बार कोरोना को ध्यान में रखते हुये हर मतदान केन्द्र पर कोविड से बचने के लिये पुख्ता इंतजाम किये है। इसके बावजूद भी मतदान दल अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये मतदान को संपन्न करायें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान केन्द्र एक दिन पहले सैनेटाइजर किये जायेंगे, प्रत्येक मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी। संभावित मरीजों को बैठने के लिये अतिरिक्त सुविधा प्रदान की जायेगी। अगर संभावित मरीज कोविड के है तो उन्हें अन्तिम घंटे में मतदान दल किट पहनकर उन मतदाताओं को मतदान करने की सुविधा मुहैया करायें।  


बैंको में भी लगाये बैनर: मतदान करने की अपील की 



मुरैना 24 अक्टूबर 2020/मतदाता जागरूकता फोरम केनिर्देशानुसार उपनिर्वाचन 2020 के व्यापक जागरूकता हेतु जिले के सभी बैंक शाखाओं द्वारा 3 नवंबर को प्रातः 7 बजे से संध्या 6 बजे तक आम मतदाता को मत डालने के लिए बैनर के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है। बैंकिंग सेवाओ का लाभ के उद्देश्य से आने वाले सभी मतदाता ज्यादा से ज्यादा मतदान में अनिवार्य रूप से भाग लें। जिले के सभी बैंक शाखाओं में बैनर लगाये गये है, जिसकी सूचना अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा दी गयी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर