उपचुनाव में नोडल अधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं - जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा 


 



कम्युनिकेशन प्लान की जानकारी ठीक से न देने पर उपसंचालक कृषि को निलंबन का नोटिस   


मुरैना 14 अक्टूबर 2020/ विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के लिये नियुक्त नोडल अधिकारी अपने-अपने कार्यो को प्राथमिकता दें। उप चुनाव में कई प्रकार के इश्यू आते है, संबंधित अधिकारी को चैकन्ना होकर सौंपे गये कार्य को सुनिश्चित करें। बैठक में कम्युनिकेशन प्लान की जानकारी न देने पर उप संचालक कृषि को निलंबन का नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने मंगलवार को नवीन कलेक्ट्रेट भवन में देर रात्रि तक चली बैठक में चुनाव के लिये बनाये गये नोडल अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण भटनागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हंसराज सिंह, अपर कलेक्टर श्री उमेश शुक्ला, एसडीएम सबलगढ़ सुश्री अंकिता धाकरे, पांचो विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग आॅफीसरों सहित उप चुनाव 2020 के लिये बनाये गये समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे। 


 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि विधानसभा उपचुनाव 2020 अन्य चुनावों की अपेक्षा अधिक टिपीकल होता है। इसलिये हर चुनाव में लगे नोडल अधिकारियों को चोकन्ना होकर सौंपे गये दायत्विों को पूर्ण करना होगा। मुझे किसी भी अधिकारी की कहीं से भी शिकायत मिली तो चुनाव नियमांे के तहत उस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाही होगी। उन्होंने कहा कि नोमिनेशन का कार्य 16 अक्टूबर तक चलेगा। इसके बाद 17 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा के बाद 19 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित हो जायेंगे। चुनाव चिन्ह आवंटित होने के पश्चात् कई दलों के लोग विभिन्न प्रकार की अनुमति प्राप्त करने के लिये आवेदन करेंगे। उसमें विलंब नहीं होना चाहिये। इसके लिये रिटर्निंग आॅफीसर अपने-अपने क्षेत्र में एक-एक सहायक रिटर्निंग आॅफीसर चिन्हित करें। 


 कलेक्टर ने कहा कि जिले में आचार संहिता का पूरी तरह से पालन किया जाये। संपत्ति विरूपण या अवैध सामग्री वितरण की सूचना मिलती है तो तत्काल चुनाव नियम के तहत बिना हिचकिचाहट के कार्रवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन न हो। इसके लिये रिटर्निंग अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में फीड बैक लेकर कार्य करें। कलेक्टर ने कहा कि जिले में एसएसटी, व्हीएसटी, व्हीव्हीएसटी, एफएसटी टीम गठित हो गई है। वे अपने कार्य प्राथमिकता से करें। जो भी अवैध सामग्री प्राप्त होती है तो उसे सीज करें। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्रों में आमसभा के लिये स्थान चिन्हित कर दिये गये है। कोविड को ध्यान में रखते हुये आमसभा में नियमों का उल्लंघन न हो। इसके लिये वीडियो सर्विलेंस टीम प्राथमिकता से कव्हरेज करे। कलेक्टर ने कहा कि मतदान दल कर्मचारियों को मतदान के बाद भुगतान किया जाना है। उनके लिये खाता नंबर, आईएफएससी कोड को अंकित कर कार्य को प्राथमिकता दें। चुनाव के पश्चात् मुझे इस प्रकार की शिकायतें नहीं मिलना चाहिये कि खाता नंबर उपलब्ध न कराने पर मुझे भुगतान नहीं हुआ। 


 चुनाव कार्य में कम्युनिकेशन प्लान चुनाव की धुरी होता है। कम्युनिकेशन प्लान पर मोबाइल नम्बर आदि फीड रहते है, जिसमें उप संचालक कृषि श्री पीसी पटेल द्वारा अभी तक कोई तैयारी नहीं करने पर कलेक्टर ने उनके निलंबन का नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। 


 कलेक्टर ने प्रत्येक रिटर्निंग आॅफीसरों को निर्देश दिये कि क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की स्थिति उम्मीदवार तय होने के बाद साफ हो जाती है, रिटर्निंग आॅफीसर ऐसे समस्त मतदान केन्द्रों की लोकेशन देंखे। सीएमओ एवं जनपद सीईओ तीन दिवस के अंदर समस्त मतदान केन्द्रों की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदान सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक संपन्न होगा। मतदान समाप्ति तक संपूर्ण मतदान केन्द्रों पर अंधेरा नहीं रहे, इसके लिये विद्युत व्यवस्था के अलावा प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर दो-दो पैट्रोमेक्स, पाॅलिंग पार्टियों के रूकने के लिये गद्दे, कंबल तथा भोजन की समुचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान उन्होंने एमसीएमसी, ईटीपीबीएस, चुनाव कार्य में लगने वाले वाहन, पुलिस के लिये अतिरिक्त वाहनों के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार तय होने के बाद उनके कार्यालय खोलने की अनुमति मांगी जायेगी। इसके लिये समस्त रिटर्निंग आॅफीसर अनुमति देेते समय यह देंखे कि कार्यालय खुलने की 200 मीटर की परिधि में मतदान केन्द्र तो नहीं। बैठक में उन्होंने सुविधा पोर्टल पर भी निर्देश दिये। अपर कलेक्टर श्री उमेश शुक्ला ने कहा कि महापोर, सभापति, नगरीय निकायों के अध्यक्ष आदि पर शासकीय वाहन तो नहीं। इसका प्रमाणपत्र समस्त जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के अधिकारी उपलब्ध कराये। 


पिछले लोकसभा चुनावों में वोटिंग प्रतिशत कम होने वाले मतदान केन्द्रों पर सीएमओ, सीईओ 50-50 केन्द्रों पर स्वीप की गतिविधियां चलायें 


 कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने निर्देश दिये कि जिले में स्वीप की गतिविधियां चलायें। उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2018 में महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत अन्य राज्यों में हुये मतदान की तुलना में बहुत अच्छा रहा था, जिसकी प्रशंसा आयोग द्वारा की गई थी। जबकि लोकसभा निर्वाचन 2019 में वोटिंग 9 प्रतिशत कम रही। कलेक्टर ने स्वीप के अन्तर्गत आयुक्त नगर निगम, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, नगरीय निकायों के सीएमओ ऐसे मतदान केन्द्रों को चिन्हित करेंगे, जहां पुरूष एवं महिला वोटर टर्नआउट कम हो रहा है। सीएमओ शहरी क्षेत्र में 50 प्रतिशत मतदान केन्द्र, नगर निगम क्षेत्र में 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों एवं ग्रामीण क्षेत्र में 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन कर सूची उपलब्ध करावें। इन मतदान केन्द्रों के चिन्हांकन उपरान्त घर-घर जाकर स्वीप के तहत विशेष गतिविधियां चलायें। वोटर टर्नआउट अच्छा कवर होने पर जिला स्तर पर उस अधिकारी को पुरूस्कार दिया जायेगा।   


जिले में 1726 मतदान केन्द्रों पर स्वास्थ्य कर्मी होंगे तैनात 


 कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि 3 नवम्बर को होने वाले मतदान केन्द्रों पर 1726 स्वास्थ्य कर्मी तैनात किये जायें। उन्हें ट्रेनिंग उपलब्ध कराई जाये। कोविड को ध्यान में रखते हुये प्रत्येक मतदाता की मतदान केन्द्र के बाहर थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाये। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद तापमान 99 से ऊपर आता है तो उस मतदाता को समझाईश दें, तापमान कम होने पर उसे मतदान के लिये प्रेरित करें। ट्रेनिंग के दौरान समस्त रिटर्निंग आॅफीसर भी मौजूद रहे। उनके चुनावी कार्यो की भी समीक्षा की गई।       


आज विद्युत बंद रहेगी   


मुरैना 14 अक्टूबर 2020/विद्युत मंडल के उपमहाप्रबंधक ने बताया 33 एवं 11 केव्ही लाईनों पर रख-रखाव कार्य होने के कारण 15 अक्टूबर 2020 को सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक 11 केव्ही गांधी काॅलोनी तथा उसी सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक 11 केव्ही माधौपुरा फीडरों से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।


आज 13 उम्मीदावरों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये 


मुरैना 14 अक्टूबर 2020/ नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के चैथे दिन यानी 14 अक्टूबर को 13 उम्मीदवारों द्वारा अपनी नाम जद्दगी का पर्चा दाखिल किये। जिसमें विधानसभा क्षेत्र जौरा से 4, सुमावली से 3, मुरैना से 2, दिमनी से 1 और अंबाह विधानसभा क्षेत्र से 3 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र भरे। विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 कार्यक्रम के तहत अब तक नाम जद्दगी के लिये केबल 3 दिन शेष बचे है। 


 जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 अक्टूबर को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 04 जौरा से श्री सूबेदार सिंह रजौधा ने भारतीय जनता पार्टी से, श्री पंकज उपाध्याय ने काॅग्रेंस से, श्री रवी उपाध्याय ने काॅग्रेंस, श्री सोनेराम कुशवाह ने बहुजन समाजपार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।       


 05 सुमावली विधानसभा क्षेत्र से श्री राहुल डण्डोतिया ने बहुजन समाजपार्टी से, श्री अजब सिंह कुशवाह ने काॅग्रंेस पार्टी से और श्री ऐदल सिंह कंषाना ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। 


 06 मुरैना विधानसभा क्षेत्र से श्री राजीव शर्मा ने निर्दलीय और श्री रामप्रकाश राजौरिया ने बहुजन समाज पार्टी से, प्रत्याशी के रूप में अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।    


 07 दिमनी विधानसभा क्षेत्र से श्री राजेन्द्र सिंह कंषाना ने बहुजन समाजपार्टी से नामांकन दाखिल किया है।  


 08 अंबाह विधानसभा क्षेत्र से श्री सत्यप्रकाश सखवार ने काॅग्रेंस पार्टी से, श्री अभिनव छारी ने निर्दलीय और श्री राकेश नागर ने समता समाधान पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। 


 चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार 15 व 16 अक्टूबर को प्रातः 11 से 3 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में नामांकन प्रस्तुत कर सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा (जांच) 17 अक्टूबर को होगी और 19 अक्टूबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। मतदान 3 नवम्बर को एवं मतगणना 10 नवम्बर को होगी।   


मतदान हेतु पहचान के लिए 12 अन्य दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज जरूरी


मुरैना 14 अक्टूबर 2020/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा यह निर्देश दिए गये हैं कि मतदाताओं को मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने तथा शत प्रतिशत मतदान को दृष्टिगत रखते हुए यह व्यवस्था की गई है कि मतदाता को मतदाता फोटो परिचय पत्र (इपिक) के अतिरिक्त मतदान करने के लिए 12 अन्य दस्तावेजों में से कोई एक मतदान केन्द्र में प्रस्तुत करना होगा।   


 मतदाता सूची में नाम होने पर मतदाता वोटर आईडी कार्ड तथा मतदाता पर्ची के अभाव में जो दस्तावेज मतदान के लिए आवश्यक होंगे, उनमें मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्रायविंग लाइसेंस, राज्य या केन्द्र सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक संस्थानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले सर्विस पहचान पत्र, बैंक या डाकघर पासबुक, पेन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, पेंशन प्रमाण पत्र, सरकारी पहचान पत्र (सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी) तथा फोटोयुक्त आधार कार्ड के द्वारा मतदान किया जा सकेगा।


निर्वाचन के प्रचार मे पर्यावरण का रखें ध्यान


पर्यावरण को क्षति पहुंचाने वाले सामग्री के प्रयोग से बचें


मुरैना 14 अक्टूबर 2020/ निर्वाचन प्रचार हेतु प्रयोग की जाने वाली सामग्री मे से ऐसे पदार्थ जैसे प्लास्टिक, पॉलिथीन आदि जिनका लंबे समय तक पर्यावरण पर विपरीत प्रभाव रहता है, उक्त का संज्ञान लेते हुए निर्वाचन आयोग ने राजनैतिक दलो, अभ्यर्थियों से अपेक्षा की है कि निर्वाचन प्रक्रिया मे ऐसे पदार्थों का प्रयोग नहीं करे जिनसे पर्यावरण को क्षति पहुंचे।


निर्वाचन से संबंधित शिकायत करने के लिए सी-विजिल एप्प एक कारगर एप्लीकेशन


मुरैना 14 अक्टूबर 2020/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा उप निर्वाचन 2020 में जागरूक नागरिकों के लिए आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के लिए ब्.टपहपस मोबाइल एंड्रायड एप्प का निर्माण किया गया है। जिसके तहत जागरूक नागरिक आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की सीधी रिपोर्ट मोबाइल के माध्यम से भेज सकता है। जिसके आधार पर कार्यवाही हेतु बनाई गई उड़नदस्ता टीमों के द्वारा उसका समय सीमा में रिपोर्टिंग किया जाकर संबंधित क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी द्वारा साक्ष्य आधारित समय सीमा में शिकायत पर निर्णय लेने में यह एकीकृत आईटी एप्लीकेशन का उपयोग किया जाएगा। इसमें शिकायत रजिस्टर्ड होने पर एक शिकायत की यूनिक आईडी नागरिक, शिकायतकर्ता हेतु जनरेट होगी, जिसके माध्यम से वह अपनी शिकायत की स्थिति का भी पता कर सकेगा। इस एप्प के माध्यम से सिर्फ आदर्श आचरण संहिता से संबंधित शिकायत ही दर्ज की जा सकेंगी। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा वीडियो, फोटो के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई जाएगी। सुविधा, सुगम एवं समाधान एप्प के तहत विभिन्न प्रकार के आवेदन जो अभ्यर्थी या राजनैतिक दल द्वारा दिए जाएंगे उनका निराकरण समय सीमा में किया जाएगा।


बूथ लेवल एप से मतदाताओं की हो सकेगी डिजिटल तरीके से पहचान


मुरैना 14 अक्टूबर 2020/ विधानसभा उपचुनाव 2020 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव में सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक उपयोग किया जा रहा है। इसी कड़ी में उप चुनाव वाले जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को बूथ लेवल एप के उपयोग के बारे में निर्वाचन आयोग के द्वारा बताया गया है।   


    बूथ लेवल एप से मतदाताओं द्वारा मतदान के समय उसकी पहचान डिजिटल तरीके से हो सकेगी। इसमें मतदाता को प्रदाय वोटर स्लिप को मतदान केन्द्र पर स्केन करते ही उस समय तक कितने मतदाताओं द्वारा मतदान किया जा चुका है, इसकी पूरी जानकारी सर्वर पर मिल जाएगी और रीयल टाइम में मतदान का प्रतिशत भी ज्ञात हो सकेगा। यदि कोई मतदाता पुनः वोट डालने आ जाता है तो बूथ लेवल एप तत्काल उसकी पहचान कर लेगा। इससे फर्जी मतदान रोकने में सुविधा होगी।


धान उत्पादक किसानों को सलाह


मुरैना 14 अक्टूबर 2020/ मौसम को देखते हुए धान की फसल में तना भेदक और पत्ति मोड़क के प्रकोप की आशंका है, अतः किसान भाईयों को सलाह दी जाती है कि खेत की सतत निगरानी करें तथा प्रकोप होने की स्थिति मे लेम्डासायहेलोथ्रीम 9.5 प्रतिशत थ्रमोमिथाकसाम 12.6 प्रतिशत 200 मिली लीटर प्रति हेक्टर छिड़काव करें। 


    धान की फसल पुष्पन अवस्था में है यदि 50 प्रतिशत पुष्पन हो चुका है तो किसानों को सलाह दी जाती है कि नाइट्रोजन की तीसरी खुराक का छिड़काव करें। पोटाश की अनुशंसित मात्रा का 25 प्रतिशत छिड़काव पुष्पन अवस्था में करने पर अनाज की मात्रा एवं गुणवत्ता दोनों बढ़ जाती है। धान में आभासी कंडवा (हल्दी गांठ) रोग कि रोकथाम हेतु प्रोपीकोनोजोल 25 प्रतिशत म्ब् 1 मिली दवा प्रति लीटर पानी कि दर से 400-500 लीटर पानी के साथ प्रति हैक्टेयर छिड़काव करें। 


    सोयाबीन फसल में कटाई-गहाई का कार्य किया जा रहा है। सोयाबीन कटाई-गहाई उपरांत हवादार स्थान पर सुरक्षित भंडारण करें। जिससे कि बीज की गुणवत्ता बनी रहे। 


आगामी त्यौहारों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी


मुरैना 14 अक्टूबर 2020/ आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। आयुक्त स्वास्थ्य डॉ. संजय गोयल ने समस्त कलेक्टर्स, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन एवं अधिष्ठाता चिकित्सा महाविद्यालयों को कोरोना की गाइडलाइन के अनुरूप आवश्यक सतर्कताएँ बरतने को कहा है।    


        निर्देशों में कहा गया है कि आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन एवं सामुदायिक कार्यक्रमों में कोरोना संक्रमण के बचाव संबंधी सभी कार्य किये जायें। आमजन को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं सेनीटाइजर का उपयोग सुनिश्चित किया जाये। आयोजन स्थलों का सीमांकन कर थर्मल स्क्रीनिंग, शारीरिक दूरी आदि के पालन के लिये विस्तृत नियोजन करें। स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ रखते हुए आवश्यकतानुसार आयोजन स्थल पर एम्बुलेंस की सुनिश्चितता भी की जाये।     


तीन आदतन अपराधियों को किया जिला बदर


मुरैना 14 अक्टूबर 2020/ जिला मजिस्ट्रेट मुरैना श्री अनुराग वर्मा ने पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के प्रस्ताव पर 3 आदतन अपराधियों को जिला बदर किया है। इन तीनों आदतन अपराधियों पर विभिन्न थानों में विभिन्न अपराधों के मामले पंजीवद्ध है। जिला मजिस्ट्रेट श्री अनुराग वर्मा ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 सहपठित धारा 5,6 के प्रावधानों के अंतर्गत यह कार्यवाही की है।          


 जिन 3 आदतन अपराधियों को जिला बदर किया है, उनमें ग्राम पहाड़ी थाना बानमौर के मोनू उर्फ मनीष पुत्र रामवीर गुर्जर, ग्राम गढ़िया थाना पोरसा के तहसीलदार सिंह पुत्र अलबेल सिंह, ग्राम जोटई थाना पोरसा शैलू उर्फ शैलेन्द्र सिंह पुत्र सुरेश सिंह शामिल है। इन तीनों आदतन अपराधियों कि आपराधिक, असामाजिक गतिविधियों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लोक व्यवस्था एवं जनसाधारण के हित में शान्ति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए जिला मजिस्ट्रेट श्री अनुराग वर्मा ने इन 3 आदतन अपराधियों को आदेशित किया है, कि वे जिला मुरैना एवं उसके निकटवर्ती जिले ग्वालियर, भिण्ड, श्योपुर एवं शिवपुरी की सीमा से एक वर्ष की अवधि के लिए बाहर चले जाये। आदेश में कहा है कि यह तीनों अपराधी बिना पूर्व स्वीकृति के मुरैना, ग्वालियर, भिण्ड, श्योपुर और शिवपुरी जिलों की सीमा में प्रवेश नहीं करें।          


अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग सबलगढ़ श्री पुष्कल प्रताप लाइजनिंग आॅफीसर नियुक्त 


मुरैना 14 अक्टूबर 2020/ सामान्य प्रेक्षक श्री अनिमेष कुमार पाराशर (आई.ए.एस.) इनका मोबाइल नम्बर 6261874538 है। इनके लिये लाइजनिंग आॅफीसर खनिज अधिकारी श्री सुखदेव निर्मल को नियुक्त किया गया था। निर्वाचन कार्य सुविधा की दृष्टि से अब इनके स्थान पर अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग सबलगढ़ श्री पुष्कल प्रताप को नियुक्त किया है।    


अन्य आदेश होने तक 6 क्षेत्रों में कफ्र्यू हटा 


मुरैना 14 अक्टूबर 2020/ क्षेत्र में कोविड-19 की गंभीर परिस्थिति ज्ञात होने के फलस्वरूप दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में निहित शक्तियों के अधीन अन्य आदेश होेने तक 6 क्षेत्रों में कफ्र्यू हटा लिया गया है। यह आदेश कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने जारी किये है।  


 जिसमें नगर निगम के वार्ड क्रमांक 34 लक्ष्मण तलैया के पास तुलसी काॅलोनी, वार्ड क्रमांक 38 बाल निकेतन रोड़ गांधी काॅलोनी, प्रकाश काॅन्वेन्ट स्कूल के पास गांधी काॅलोनी, वार्ड क्रमांक 12 मेला ग्राउण्ड के पीछे जिला पंचायत सीईओ के घर के सामने कमिश्नरी काॅलोनी, वार्ड क्रमांक 47 एचईजी-1019 नई हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी और तहसील मुरैना के ग्राम देवरी में अन्य आदेश तक कफ्र्यू हटा लिया गया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर