विधानसभा उपचुनाव में प्रयोग हेतु लाई गई 10 बत्तीस बोर की देशी पिस्टल एवं 10 राउण्ड पोरसा पुलिस ने की जब्त


मुरैना।  पुलिस अधीक्षक मुरैना अनुराग सुजानिया द्वारा जिले में विधानसभा उप चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु अवैध शराब अवैध हथियार स्थाई वारटी आदि की धरपकड का अभियान सरगमी से चलाया जा रहा है, और उक्त अभियान के तहत ही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एवं श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हसराज सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी महोदय अंबाह श्री अशोक सिंह जादौन ने हथियारों के संबंध में प्रभावी कार्यवाही करने के संबंध में निर्देश दिये गये थे और उक्त निर्देशों के पालन में मुझ थाना प्रभारी द्वारा भी थाना पोरसा के समस्त स्टाफ को प्रभावशाली कार्यवाही करने के संबंध में निर्देश दिये गये थे और दिनांक 12/10/20 को दौरान कस्बा भ्रमण मुझ थाना प्रभारी एवं उप निरी धर्मेन्द्र मालवीय को जर्ये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई. कि विधानसभा उप चुनाव में विक्रय हेतु एक व्यक्ति पतला दुला शरीर वाला काफी अत्यधिक मात्रा में अवैध हथियार खरगोन से खरीदकर लाया है और उन्हें बेचकर इलाके में सनसनी फैलाना चाहता है। उक्त सूचना पर विश्वास कर मुझ थाना प्रभारी द्वारा उप निरी धर्मेन्द्र मालवीय को समुचित निर्देश दिये उप निरी धर्मेन्द्र मालवीय द्वारा मुखबिर तंत्र को मजबूत कर अवगत कराया गया कि उपरोक्त हुलिये का व्यक्ति शाम लगभग 07:30 बजे के आसपास पोरसा अंबाह रोड पर चौराहे पर उतरकर धर्मगढ़ गांव तरफ जायेगा उक्त सूचना पर विश्वास कर घेरा बंदी कर नियत समय पर उपरोक्त हुलिये के एक व्यक्ति को एक सफेद रंग के थैले के साथ पचपेड़ा तिराहे पर पैदल पैदल धर्मगढ़ जाते हुए पकडा गया और उपरोक्त व्यक्ति के थैले की तलाशी ली गई तो उपरोक्त थैले में हाथ से बनी हुई 10 बत्तीस बोर की पिस्टल जिनकी कीमत लगभग 4 लाख रूपये है एवं 10 बत्तीस बोर के जिदा राउण्ड कीमत लगभग 2000 रूपये आरोपी के पास कोई विधिवत लाईसेंस न होने से जप्त किये गये। तथा आरोपी संतोष पुत्र गिरवर कुशवाह उग्र 50 साल नि0 करैरापुरा चिन्नोनी थाना बागचीनी को अन्तर्गत धारा 25,27 आम्स एक्ट के गिर किया गया। आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि वह उपरोक्त हथियार खरगोन के सिगलीकरो से खरीदकर लाया है, और 40-40 हजार रूपये में बेचने की योजना थी। आरोपी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना ने लिया गया है, तथा एक टीम अन्य हथियारों की तलाश में खरगोन भेजी जा रही है। उपरोक्त अवैध हथियारों की जब्त की सरानीय भूमिका में निरी0 थाना प्रभारी अतुल सिंह, उप निरी0 धर्मेन्द्र मालवीय, आर0 अनिल दोहरे, आर0 रविंद्र बरैया, आर० गजेन्द्र सिंह, आर0 नरेन्द्र सिंह आर० चालक मनोज, की भूमिका सराहनीय रही है।


पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानियां हारा टीम को प्रथक से नगद पुरष्कार दिये जाने की घोषणा की गई है पुलिस की उक्त उपलब्धी की सर्वत्र भूरी भूरी प्रशंशा की जा रही है वही गिरफ्तार आरोपी का नाम- संतोष पुत्र गिरवर कुशवाह उम्र 50 साल नि0 करैरापुरा चिन्नोनी थाना बागचीनी है साथ ही जप्त मसरूका का विवरण 10 नग हाथ की बनी देशी 32 बोर की पिस्टल एवं 10 नग बत्तीस बोर के जिंदा राउण्ड बरामद किये हैं। मुख्य भूमिका में  उक्त सराहनीय कार्य में प्रमुख रूप से निरी0 अतुल सिंह थाना प्रभारी पोरसा उप निरी0 धर्मेन्द्र मालवीय आर० 547 अनिल दोहरे, आर0 691 रविंद्र बरैया , आर0 954 गजेन्द्र लोधी , आर 404 नरेन्द्र सिंह आर० चालक मनोज की भूमिका सराहनीय रही हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर