विधायक रघुराज को फिर से विधायक बनाने की जिम्मेदारी हमारी- कार्तिकेय
15 महीने अंधेरे में रहा मुरैना, भाजपा ने खोले विकास के द्वार
मुरैना- बानमोर के वृन्दावन वाटिका में गुरुवार को जन सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री के बेटे कार्तिकेय ने कहा कि सभी जानते हो आजादी के बाद देश और प्रदेश में ज्यादातर कांग्रेस का काला शाशन रहा है 2003 से पहले लगातार 15 साल कांग्रेस का ऐसा काला राज था जिसको याद करके डर लगने लगता है प्रदेश में सड़क, बिजली, रोटी ,पानी और मकान जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं थी युवा बेरोजगार घूम रहा था लेकिन 2003 के बाद भाजपा सरकार ने मध्यप्रदेश को विकास की राह पर दौड़ा दिया था घर घर पानी, 24 घण्टे बिजली,आमजन और गरीब के लिए सम्बल योजनाएं चलाकर आमजन को राहत प्रदान की थी कमलनाथ की 15 महीने की सरकार ने विकास रोक दिया था जिसका विधायक रघुराज सिंह कंषाना ने विरोध किया, आमजन और विकास की खातिर सरकार उखाड़ फेंकी, आज हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि रघुराज जी को जिता कर प्रदेश में भाजपा सरकार बनाएं!
आम सभा मे रघुराज कंषाना ने कहा कि कांग्रेस की 15 महीनों की सरकार ने मुरैना को अंधेरे में ही झोंक दिया था, यहां से चुनकर गए अपनी ही पार्टी के प्रतिनिधि को अनसुना कर दिया। जहां क्षेत्र की जनता की आवाज न सुनी जा रही है, उस सरकार तो क्या उस दल में भी रूकना नाममुकिन था। मुझ पर मुरैना विधानसभा की जनता ने विकास की उम्मीदों को लेकर भरोसा जताया, लेकिन कांग्रेस की सरकार मेरी जनता की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। कांग्रेस ने जो अपमान चंबल की इस जनता का किया, उसके साथ विधायक बनकर 5 साल रहना मेरे लिए संभव नहीं था। भाजपा ने मुरैना में विकास के रास्ते खोल दिए हैं, पिछले 5 महीनें में ही करोड़ों रुपए के विकास कार्य कराए। जो भी मांग मैने सीएम के सामने विकास की रखी, उसकी तुरंत ही घोषणा कर दी। यही मेरी तपस्या का फल है कि मेरी जनता किसी भी विकास से अछूती न रहे।आमजन और विकास के लिए समझौता नहीं किया विधायक पद से स्तीफा दे कर आपका और चंबल की माटी का मान रखा! समाज सेवा के लिए राजनीति में आया हूँ नेता नहीं आपका अपना बेटा हूँ!