विकास के लिए भाजपा को ही चुनेंगे गाँधी कॉलोनी वासियों ने एक स्वर में कहा
जातिवाद फैलाने वालों का सपना सिर्फ विधायक बनना
मुरैना- मुरैना के विकास के लिए जितनी जिम्मेदारी भाजपा की है उतनी ही हमारी है रघुराज भाई आपने मुरैना को मेडिकल कॉलेज की सौगात दिला के विकास को नया आयाम दिया है हमको पता है भाजपा सरकार ने ही मुरैना का विकास किया है अस्पताल, सीवरलाइन,नगर निगम, फ्लाई ओवर, जैसी बड़ी बड़ी सौगात दी है यदि किसी और को वोट देंगे तो मुरैना का विकास रुक जाएगा इसलिए आप निचिंत रहें हमारा वोट भाजपा को ही जाएगा, यह बात शनिवार को वार्ड 38 गाँधी कॉलोनी में जनसपंर्क कर रहे भाजपा प्रत्याशी रघुराज कंषाना से स्थानीय वासियों ने कही !
इस अवसर पर रघुराज कंषाना ने वार्ड 38 के लोगों से कहा कि में भी आपको कभी पीठ नहीं दिखाऊंगा 24 घण्टे आपकी सेवा में समर्पित रहूँगा,मुझे सभी समाज का आशीर्वाद मिल रहा है हम विकास की बात कर रहे हैं लेकिन अन्य प्रत्याशी
जातिवाद फैला कर विधायक बनने का सपना देख रहे ऐसे लोगों से बच कर रहें ये स्वार्थी लोग अपने स्वार्थ के लिए समाज मे जातिवाद जहर घोल कर आपसी टकराव पैदा करना चाहते हैं
जनसंपर्क के दौरान उनके साथ भाजपा नेता प्रेमकांत शर्मा, अरविंद सिकरवार,अरविन्द भदौरिया, विनोद शर्मा खासखेड़ा, दिनेश सिंघल,मुन्नालाल अग्रवाल,धीरज शर्मा,दिनेश शर्मा, राजेन्द्र गोयल,श्रीबल्लभ दंडौतिया, अनूप जैन राघवेन्द्र उपाध्याय, प्रमुख रूप से मौजूद थे।