युवामोर्चा दक्षिण मण्डल कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न
संघर्षो के साए में असली आजादी पलती है। इतिहास उधर मुड़ जाता है जिस ओर जवानी चलती है
मुरैना। आप सब ही कल की भापजा हो मेंने भी युवा राजनीति से यहाँ तक का सफर तय किया है युवाओं का महत्व पार्टी महत्वपूर्ण होता है मोर्चा पार्टी की रीढ़ है सबसे ज्यादा पार्टी की गतिविधियों को सामज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य ये हमारे युवा मोर्चा कार्यकर्ता ही करते हैं चुनाव में वोटर्स को घर घर से निकालकर बूथ तक पहुंचाने के महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी युवा कन्थों पर होती है यह बात मुरैना विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रघुराज कंषाना ने भारतीय जनता युवा मोर्चा मुरैना नगर के दक्षिण मण्डल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही!
भारतीय जनता युवा मोर्चा मुरैना नगर
अध्यक्ष अमित शुक्ला एवं दक्षिण मण्डल के प्रभारी सोनू खटीक द्वारा रविवार शाम 7 बजे आमपुरा मुरैना में आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुरैना विधानसभा भाजपा प्रत्याशी रघुराज कंषाना उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ योगेशपाल गुप्ता ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हमीर सिंह पटेल जी, भाजपा वरिष्ठ नेता रामकुमार महेश्वरी, जिला मंत्री कौशलेंद्र अवस्थी, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रेम कांतशर्मा जी, राजेश सिकरवार जी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनू शर्मा जी, विधानसभा विस्तारक दिनेश भार्गव जी पूर्व पार्षद संजय शर्मा जी कमल शांडिल्य जी अरुण परमार जी अरविंद भदोरिया जी
एवं युवा मोर्चा जिला संचालन समिति के
*जिला संयोजक चारु दंडोतिया जी* प्रभारी *संजय दंडोतिया जी* सदस्य *लालेंद्र सिंह पटेल जी* ज़िला मंत्री युवा मोर्चा *लोकेंद्र दंडोतिया जी*, ज़िला मीडिया प्रभारी *राहुल पचौरी जी* और कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा ज़िला संचालन समिति के सदस्य *अभिषेक गांगिल जी* ने किया
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हमीर सिंह पटेल, चुनाव संचालक रामकुमार माहेश्वरी, ने
युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता एवं हमीर पटेल, चारुकृष्ण दंडौतिया ने कहा कि कांग्रेस युवा , किसान और गरीब आमजन की विरोधी है सत्ता में आने से पहले जनता से बहुत सारे झूठे बादे किए ग्वालियर चम्बल संभाग में सिंधिया जी के नाम पर चुनाव लड़ा सत्ता में आते ही मेनू फेस्टो को फाड़ के फेंक दिया जब सिंधिया और उनके समर्थकों ने आमजन की आवाज उठाई तो उनको दर किनार कर दिया ग्वालियर चंम्बल के लोगों की समस्याओं को सुनना बंध कर दिया था तब सिंधिया और उनके समर्थकों के आमजन की समस्याओं और कमलनाथ की बादा खिलाफी के से कारण विधायक पद से इस्तीफा दे दिया आज आपके हकों की लड़ाई के लिए एक बार फिर मैदान में है अब रघुराज कंषाना को जिताने का हम सब का नैतिक दायित्व है इसलिए युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि सभी प्राणपण से इस पुनीत कार्य मे लग जाएं।