संदेश

नवंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बाजरा खरीदी मैं धांधली, अनियमितता, लेटलतीफी को लेकर किसानों की भूख हड़ताल दूसरे दिन तहसीलदार के आश्वासन पर समाप्त

चित्र
कैलारस। दस- दस दिन से ट्रैक्टर ट्रॉलीयां लेकर खुले आसमान के नीचे ,भीषण सर्दी में किसान बाजरा लेकर लंबी लंबी कतारें लगाए हुए हैं। न तो सही समय पर तुलाई हो रही है, न किसानों को राहत दी जा रही है चारों ओर अनियमितता, लेटलतीफी और धांधलियों का आलम है। कई बार आवेदन दिए गए ज्ञापन दिए गए कोई सुनवाई नहीं हुई। अंततः किसान मजबूर होकर सुजर्मा सोसाइटी के बाजरा खरीद केन्द्र के सामने किसान संघर्ष समिति के बैनर तले अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर दूसरे दिन बैठने वाले किसानों में सर्व श्री केदार धाकड, सोवरन धाकड, भवर सिह धाकड खेडाकलां, मातादीन धाकड, राजाराम धाकड, शिवसिह धाकड, रामजीलाल धाकड, राकेश धाकड, जगन्नाथ धाकड माधोगढ, भूरा रावत झुण्डपुरा, बीरवल धाकड सेमई प्रमुख रहे ।     दूसरे दिन की भूख हड़ताल शुरू होने के कुछ समय बाद धरना स्थल पर कैलारस के तहसीलदार श्रीमती सुव्रता त्रिपाठी पहुँची और किसानों की समस्या सुनकर आश्वासन दिया तीन दिन में फील्ड के सभी वाहनों का बाजरा तुलाई के लिए 8 कॉटे शुरू कराते है । और भूख हड़ताल पर बैठने बाले किसानों को पानी पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त की। आंदोलन स्थल पर पहुंच...

कोतवाली थाना पुलिस ने कट्टाधारी दबोचा

मुरैना। पुलिस अधीक्षक मुरैना अनुराग सुजानिया के कुशल मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ हंसराज सिंह के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली पुलिस को उस समय सफलता प्राप्त हुई जब आदतन अपराधी को अवैध रूप से लोडेड कट्टा लगाए हुए पकड़ा गया। थाना प्रभारी थाना सिटी कोतवाली मुरैना अजय चाननाको उनके विश्वसनीय सूत्र से सूचना प्राप्त हुई की गांधी कॉलोनी पार्क के पास एक आदतन अपराधी अवैध रूप से लोडेड कट्टा लगाए हुए किसी वारदात की नियत से खड़ा है। सूचना पर से थाना प्रभारी के द्वारा एएसआई आरडी इंदौरिया को अपनी विश्वसनीय टीम के साथ तस्दीक हेतु भेजा गया जिसके द्वारा खरा उतरते हुए आरोपी को 315 बोर के लोडेड कट्टे के साथ में पकड़ा गया। आरोपी पर फायर करने तथा मारपीट करने संबंधी कई अन्य अपराध पूर्व से पंजीबद्ध है। आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 1295/20 धारा 25 (1) ए आयुध अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी थाना सिटी कोतवाली अजय चानना के अतिरिक्त आरक्षक शिवप्रताप आरक्षक कुलदीप सिंह आरक्षक रामकिशन आरक्षक रविंद्र आरक्षक अशोक सिंह गुर्जर आरक्षक योग...

समाज में जन जाग्रति लायें तभी देश व प्रदेश विकास की मुख्यधारा में जुड़ सकेगा: चंबल कमिश्नर

चित्र
बिरसा मुण्डा मरकर भी आज अमर है, इनके गीतों की आवाज नागपुर के जंगलों में अमर है: कलेक्टर वर्मा   मुरैना 15 नवम्बर 2020/ चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा ने कहा कि जननायक बिरसा मुण्डा का जन्म 15 नवम्बर 1875 को रांची झारखंड़ में हुआ था। उन्होंने 25 वर्ष की उम्र में ही ब्रिटिश सरकार से लोहा लेकर भारत को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 3 मार्च 1900 को अंग्रेजों ने बिरसा को गिरफ्तार कर रांची जेल में बंद कर दिया था। जेल में शारीरिक प्रताड़ना झेलते हुये 9 जून 1900 को बिरसा वीरगति को प्राप्त हो गये। उन्होंने 25 वर्ष की उम्र में ही समाज के लिये वो कर दिखाया, जो आज हमारे देश व प्रदेश में जननायक के रूप में पहचाने जाते है। यह बात उन्होंने नगर निगम के सभाकक्ष में जननायक बिरसा मुण्डा के जन्मदिवस पर संबोधित करते हुये कही। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, जिला पंचायत के सीईओ श्री तरूण भटनागर सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।  चंबल कमिश्नर श्री आरके मिश्रा ने कहा कि जननायक बिरसा मुण्डा ने कम उम्र में ही समाज के लिये वो कर दिखाया। उसकी बजह से आज आदिवासी समुदाय में उनका ...

शहीद बिरसा मुण्डा की जयंती जनजाति गौरव दिवस के रूप में-श्री सीताराम

चित्र
शहीद बिरसा मुण्डा की जयंती जनजातिय गौरव दिवस के रूप में मनाई  श्योपुर,। श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा के विधायक श्री सीताराम आदिवासी ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिहं चैहान की पहल पर शहीद बिरसा मुण्डा की जयंती जनजाति गौरव दिवस के रूप में आज मनाई गई है। उनके पदचिन्हो पर चलने के लिए समाज को शिक्षित होना जरूरी है। जिससे शासन की योजनाओं का भी लाभ लेने में आसानी होगी। साथ ही समाज की तरक्की का मार्ग प्रशस्त होगा। वे आज जिला मुख्यालय स्थित नगर पालिका मैरिज गार्डन श्योपुर के सभागार में शहीद बिरसा मुण्डा की जयंती जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाने के कार्यक्रम का शुभारंभ उनके चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत आयोजन कार्यक्रम कोे संबोधित कर रहे थे।  भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य श्री महावीर सिंह सिसौदिया, श्री कैलाश नारायण गुप्ता, पूर्व विधायक श्री बृजराज सिंह चैहान, श्री दुर्गालाल विजय, भाजपा के जिला महामंत्री श्री बिहारी सिंह सोलंकी, नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री दौलतराम गुप्ता, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डाॅ गोपाल आचार्य, श्री अशो...

ग्वालियर में DSP ने ठंड से ठिठुरते भिखारी की मदद के लिए रोकी गाड़ी, लेकिन पास जाकर देखा तो रह गए भौं

चित्र
ग्वालियर। कई बार आदमी भिखारी को देखकर नजरअंदाज कर देता है. लेकिन, इन्हीं भिखारियों में से कुछ आदमी सूरमा होते हैं, लेकिन कई कारणों से वे घर-संसार छोड़कर दुनिया में दर-ब-दर भटकने का फैसला कर लेते हैं और जब जीवन-यापन का कोई ठोस जरिया नहीं मिलता है, तो भिखारी बन जाते हैं. ऐसा ही एक वाकिया मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सामने आया है. दरअसल, ग्वालियर पुलिस की अपराध शाखा के डीएसपी रत्नेश सिंह तोमर गाड़ी से कहीं जा रहे थे, तो उन्होंने एक भिखारी को ठंड से ठिठुरते हुए देखा. भिखारी की स्थिति भांपकर उन्होंने उसे मदद करने की सोची. गाड़ी रोककर जब वे उसके पास जाकर बातचीत की, तो उसे देखकर वे पूरी तरह भौंचक रह गए. वह भिखारी कोई और नहीं, बल्कि 15 साल पहले उनके साथ काम करने वाला जांबाज पुलिस अधिकारी निकला. कचरे से खाना ढूंढ़ रहा पुलिस का अफसर पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) रत्नेश सिंह तोमर ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि वह और उनके साथी डीएसपी विजय सिंह बहादुर मंगलवार रात को यहां एक मैरिज हॉल के पास अपनी गाड़ी में थे. तभी उन्हें मानसिक रुप से विक्षिप्त एक भिखारी जैसा दिखने वाला व्यक्ति ठंड से बुरी तरह कांपते...

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह जी तोमर ने आज मुरार में वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक रुहेला के निधन पर उनके निवास पहुँच कर श्रद्धांजलि दी, श्री तोमर ने बिटीया सहित परिजनो को ढांडस बधांया

चित्र
  ग्वालियर। ग्रामीण विकास एवं पंचायत व खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री माननीय नरेंद्र सिंह जी तोमर ने आज अपने ग्वालियर प्रवास के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व वरिष्ठ पार्षद श्री अशोक रुहेला के असामयिक निधन पर उनके निवास स्थान रामकला नगर आजाद नगर मुरार पहुँचकर शोक संवेदना व्यक्त की। सर्व प्रथम सवर्गीय रुहेला कि तस्वीर पर माल्यार्पण किया,इस अवसर पर श्री तोमर ने उनकी धर्मपत्नी भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सुधा रुहेला सहित शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की एवं विटीया को संबल प्रदान कर ढांडस बंधाया,  इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला ग्वालियर पूर्व अध्यक्ष देवेश शर्मा, भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य एवं रामलीला मंडल के पूर्व अध्यक्ष अशोक जैन साथ थे। शोक व्यक्त करने वालों में भाजपा जिला ग्रामीण बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक आदर्श दीक्षित भाजपा, मंडल उपाध्यक्ष मुकेश दुबे, मीडिया प्रभारी भगत सिंह मंडल पंकज पाठक, युवा मोर्चा जिला ग्रामीण सह मीडिया प्रभारी अमरीश शर्मा, पूर्व पार्षद हरिओम यादव ,वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण दीक्षित, रामकुमार शर्मा, रामू मदन लक्ष्कार, ...

सटोरिया को न्यायालय ने किया दण्डित

मुरैना। मीडिया सेल प्रभारी (अभियोजन) डाॅ. रश्मि वैभव शर्मा ने घटना के बारे में बताया कि, दिनांक 02 अक्टूबर 2020 को थाना अम्बाह के पीएसआई पुनीत दीक्षित ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तस्दीक कर कृष्णा कॉलोनी, अम्बाह से आरोपी शैलू उर्फ शैलेन्द्र जैन पुत्र धनीराम जैन को सट्टा खिलाते पकड़ा था। उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर एक सट्टा पर्ची, एक डोट पैन व 250 रूपये मिले। आरोपी का कृत्य धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत दण्डनीय होने से उक्त सामान व पैसे को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना वापस आकर अपराध पंजीबद्ध कर चालान जेएमएफसी अम्बाह न्यायालय में पेश किया। जहां पर सुनवाई के दौरान न्यायालय ने आरोपी को दोषसिद्ध कर, न्यायालय उठने तक की सजा एवं 1000/- रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया। उक्त प्रकरण में पैरवी गिरजेश खत्री, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी अम्बाह द्वारा की गई।

अवैध शराब बेंचने के मामले में आरोपी को न्यायालय ने किया दण्डित

मुरैना। मीडिया सेल प्रभारी (अभियोजन) डाॅ. रश्मि वैभव शर्मा ने घटना के बारे में बताया कि, दिनांक 15 अक्टूबर 2020 को थाना अम्बाह के एस.आई. विवेक तोमर ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तस्दीक कर ग्राम थरा में शासकीय स्कूल के पास से आरोपी दीपू पुत्र नरवीर परिहार को 20 क्वार्टर देशी प्लेन शराब के साथ पकड़ा था। आरोपी से शराब रखने एवं बेंचने के संबंध में लायसेंस चाहा गया तो न होना बताया था। थाना अम्बाह पुलिस ने धारा 34(1) के तहत प्रकरण दर्ज कर चालान जेएमएफसी अम्बाह न्यायालय में पेश किया। जहां पर न्यायालय ने सुनवाई के दौरान आरोपी को दोषसिद्ध कर न्यायालय उठने तक की सजा एवं 1800/- रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया। उक्त प्रकरण में पैरवी एडीपीओ गिरजेश खत्री के द्वारा की गई।

काउटिंग में किसी भी प्रकार की गलती नहीं होनी चाहिये - जिला निर्वाचन अधिकारी

चित्र
गणना के दौरान हर बिन्दु पर चैकन्ना रहकर कार्य करना होगा  प्रैस के लोग मोबाइल से कव्हरेज नहीं कर सकेंगे      मुरैना 08 नवम्बर 2020/ मतगणना तैयारियां अन्तिम चरण में है। इसलिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने नवीन कलेक्ट्रेट में रिटर्निंग आॅफीसर, सहायक रिटर्निंग आॅफीसरों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिये है कि मतगणना के समय काउटिंग मंे किसी भी प्रकार की गलती नहीं होनी चाहिये। गणना के दौरान हर बिन्दु पर संबंधित व्यक्ति को चैकन्ना रहकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि आरओ, एआरओ हर टेबल की गणना पर आने वाले प्रश्नों का जबाव देने नहीं पहुंच सकते। संबंधित टेबल गणना अधिकारी को विवेक से कार्य करना होगा। डाकमत पत्र या पोस्टल बैलेट में कोई भी निर्णय लेने से पहले संबंधित आरओ को भी अवगत कराना होगा। अन्तिम निर्णय रिटर्निंग आॅफीसर का ही होगा। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तरूण भटनागर, अपर कलेक्टर, आयुक्त नगर निगम श्री अमरसत्य गुप्ता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डे, संबंधित रिटर्निंग आॅफीसर, सहायक रिटर्निंग आॅफीसर, ...

वारदात की नियत से अवैध कट्टा लिये घूम रहे आरोपी की जमानत याचिका निरस्त

मुरैना। वारदात की नियत से कट्टा लिये घूम रहे आरोपी राजवीर बरैठा की जमानत याचिका जे.एम.एफ.सी. अम्बाह न्यायालय ने सुनवाई के बाद निरस्त कर दी। शासन की ओर से अदालत में ए.डी.पी.ओ. प्रगयेश मिश्रा ने पक्ष रखा। मीडिया सेल प्रभारी (अभियोजन) डाॅ. रश्मि वैभव शर्मा ने घटना के बारे में बताया कि, दिनांक 21 अक्टूबर 2020 को थाना नगरा के उ.नि. सुखदेव सिंह चौहान ने मुखबिर से मिली सूचना पर तस्दीक हेतु ग्राम लालपुरा रोड़ पर पहुंचे तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे हमराही फोर्स की मदद से पकड़ा तथा तलाशी लेने पर एक 315 बोर का कट्टा मिला, जिसे खोलकर चैक किया तो उसके चैम्बर में एक 315 बोर का जिंदा राउण्ड मिला। कट्टा एंव राउण्ड रखने के संबंध में वैध लायसेंस चाहा गया तो न होना बताया। उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राजवीर बरैठा पुत्र रामकरन बरैठा निवासी - लालपुरा का होना बताया। कट्टा एंव राउण्ड को जप्त कर, आरोपी को गिरफ्तार किया। थाना वापस आकर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को जे.एम.एफ.सी. अम्बाह न्यायालय में पेश किया।

72 साल के वैहसी दादा की अपनी ही पोती से अश्लील हरकत में न्यायालय से जमानत निरस्त

मुरैना। 72 साल के बाबा/दादा ने अपनी ही नाबालिक पोती के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में माननीय न्यायालय श्री धर्मेंद्र टाडा, ADJ-II (पॉस्को अधिनियम) अम्बाह जिला मुरैना ने दोंनो पक्षो को सुनकर अभियोजन के तर्क को प्रभावी मानकर आरोपी नाम परिवर्तन वहसी दादा सेवाराम निवासी गोपाल पुरा रोड पोरसा की जमानत निरस्त करने का आदेश पारित किया। अभियोजन तर्क एडीपीओ गिरजेश खत्री अम्बाह के द्वारा प्रभावी रूप से रखा गया। मीडिया सेल प्रभारी (अभियोजन) डॉ. रश्मि वैभव शर्मा ने घटना के बारे में बताया कि, 13 साल की पोती ने अपने माता पिता के साथ थाना पोरसा में रिपोर्ट लिखाई की दिनांक 25 अक्टूबर 2020 को नाबालिग (पीड़िता) घर के ऊपर वाले कमरे में 11 बजे के आसपास टीवी देख रही थी और मेरे छोटे भाई बहन गेट के बाहर थे। तभी मेरे बाबा (मेरे पिता के पिता) आये और मम्मी पापा के बारे में पूछा, घर पर नही होने पर बाहर जाने के लिए बाबा से बोला, लेकिन गए नहीं, फिर बाबा मेरे पास बैठकर मेरे साथ अश्लील हरकतें करने लगे। मैं चिल्लाई तो मेरी छोटी बहन और भाई आ गया। सोई मेरे बाबा घर से भाग गये ओर कहा कि यह हरकत किसी को बताना नहीं। पीड़िता...

अवैध शराब रखने के मामले में आरोपी को न्यायालय ने किया दण्डित

मुरैना। मीडिया सेल प्रभारी (अभियोजन) डाॅ. रश्मि वैभव शर्मा ने घटना के बारे में बताया कि, दिनांक 15 अगस्त 2020 को थाना सिविल लाईन के उ.नि. राममंत्र गुप्ता ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तस्दीक कर मीरा स्कूल के पास, ग्राम जौरी से आरोपी सुभाष कुशवाह पुत्र रामजीलाल कुशवाह को 12 क्वार्टर देशी प्लेन व 10 क्वार्टर देशी मसाला शराब के साथ पकड़ा था। जिन्हें रखने व ले-जाने के संबंध में लायसेंस चाहा गया तो न होना बताया था। थाना सिविल लाईन पुलिस ने धारा 34(1) के तहत प्रकरण दर्ज कर चालान, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी (सीजेएम) मुरैना न्यायालय में पेश किया। जहां पर न्यायालय ने सुनवाई के दौरान आरोपी को दोषसिद्ध कर न्यायालय उठने तक की सजा एवं 2900/- रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया। उक्त प्रकरण में पैरवी एडीपीओ डॉ. रश्मि वैभव शर्मा के द्वारा की गई।

फरसा से मारपीट कर चोट पहुंचाने वाले आरोपी की जमानत याचिका खारिज

मुरैना। मारपीट के आरोपी भूरा गुर्जर की जमानत याचिका, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी (सीजेएम) न्यायायल ने निरस्त कर दी। शासन की ओर से अदालत में डॉ. रश्मि वैभव शर्मा ने पक्ष रखा। मीडिया सेल प्रभारी (अभियोजन) डॉ. रश्मि वैभव शर्मा ने घटना के बारे में बताया कि, दिनांक 06.08.2019 को फरियादी के खेत में गांव के भूरा गुर्जर, टीकाराम गुर्जर व पंचम उर्फ रामवोल गुर्जर ने अपने ट्रेक्टर-ट्रोली एंव मवेशी बांध दिये थे। फरियादी नेे कहा कि यह मेरा खेत है मेरे खेत मे ट्रेक्टर-ट्रोली एंव मवेशी क्यो बांधी है, इसी बात पर तीनो आरोपीगण मुझे गंदी-गंदी गालिया देकर बोले तू हमे रोकने वाला होता कौन है। मेने गाली देने से मना किया तो टीकाराम और भूरा फरसा लेकर एंव पंचम उर्फ रामवोल माउजर बन्दूक लेकर आ गये और भूरा ने फरसा मारा जो बायें हाथ की उंगलियों मे लगा व चोट होकर खून निकल आया टीकराम ने फरसा मारा जो मेरे दाहिने कंधे पर लगा चोट लगकर खून निकलने लगा, पंचम उर्फ रामवेल ने माउजर बन्दूक से हवाई फायर किये। फरियादी ने उक्त घटना की रिपोर्ट थाना सिविल लाईन में लिखाई, उक्त रिपोर्ट पर से आरोपीगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया थ...

महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को नहीं मिली जमानत

मुरैना। महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी करू सखवार की जमानत याचिका द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश अम्बाह न्यायालय ने सुनवाई के बाद निरस्त कर दी। शासन की ओर से अदालत में एडीपीओ गिरजेश खत्री ने पक्ष रखा। मीडिया सेल प्रभारी (अभियोजन) डॉ. रश्मि वैभव शर्मा ने घटना के बारे में बताया कि, फरियादिया ने थाना नगरा में उपस्थित होकर रिपोर्ट की, कि दिनांक 16 अक्टूबर 2020 को वह सुबह करीब 9 बजे घर पर रोटी बना रही थी, तभी मेरे गाँव का करू सखवार घर के अंदर घुस आया और बुरी नियत से मेरा हाथ पकड़ लिया और मेरा मुँह बंद करके मुझे कमरे में पकड़कर ले गया। तब मैंने उसे धक्का दिया और चिल्लाई। मेरे चिल्लाने की आवाज सुनकर मेरा भाई व बहन आ गये, उन्हें आता देख आरोपी भाग गया। उक्त रिपोर्ट पर से आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

सबलगढ पुलिस व्दारा चार बर्ष पुराने दो स्थाई वारंटी गिरफ्तार

चित्र
मुरैना। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह के दिशा -निर्देश, श्रीमान एसडीओपी सबलगढ़ गुरूवचन सिंह के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे स्थाई वारंटियों की धरपकड अभियान को दृष्टिटगत रखते हुये माननीय न्यायालय सबलगढ के प्रकरण क्र 334/07 धारा 341,294,324,323,506बी,34 ताहि के फरार स्थाई वारंटी भरत लाल पिता गुलाब रावत निवासी माता का पुरा थाना वीरपुर एवं माननीय न्यायालय सबलगढ़ के प्रकरण क्रं 289/07 धारा 279,337,338 ताहि में फरार स्थाई वारंटी रूप सिंह पिता रामदयाल जाटव नि छीतरिया का पुरा थाना सबलगढ़ को आज दिनांक 05/11/20 को गिरफ्तार किया।सराहनीय भूमिका में निरीक्षक नरेन्द्र शर्मा थाना प्रभारी सबलगढ, सउनि ऊदल सिंह भदौरिया आर.09 पान सिंह , आर 56 अमर सिंह, आर 358 दिवारी लाल, आर 208 प्रदीप का सराहनीय योगदान रहा है।

गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में आरोपीगण को नहीं मिली जमानत

मुरैना। गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में आरोपी शैलेन्द्र, भूपेंद्र व विनीत की जमानत याचिका जेएमएफसी अम्बाह न्यायालय ने सुनवाई के बाद अपराध की गंभीरता को देखते हुये निरस्त कर दी। शासन की ओर से अदालत में एडीपीओ गिरजेश खत्री ने पक्ष रखा। मीडिया सेल प्रभारी (अभियोजन) डॉ. रश्मि वैभव शर्मा ने घटना के बारे में बताया कि, फरियादिया सीमा तोमर पत्नी सतेन्द्र सिह तोमर ने अस्पताल अम्बाह मे उपस्थित होकर जुवानी रिपोर्ट की, कि मेरी जमीन से होकर गाँव के शैलू, छोटू, जगना सिह व पप्पू रोड़ निकाल रहे हैं जिसके बारे मे मेरे पति सतेन्द्र सिह तोमर ने मना किया तो मेरे खेतों पर लगी तार पट्टी को उक्त लोगों ने उखाड़ दिया जिसके बारे मे दिनांक 29/08/20 के सुबह सात बजे उक्त लोगों से कहा तो इसी बात पर गाँव का पप्पू तोमर 12 बोर बन्दूक लेकर, भूपेन्द्र तोमर 315 बोर की बन्दूक लेकर, छोटू तोमर 315 बोर की बन्दूक, शैलू तोमर 315 बोर कट्टा लेकर, जगना सिह अपने भाई की 315 बोर बन्दूक लेकर, बबलू सिंह राजकुमार की 315 बोर की बन्दूक लेकर, विनीत तोमर 12 बोर का कट्टा लेकर, नेहला पण्डित उर्फ धर्मवीर 315 बोर की बन्दूक लेक...

आबकारी एक्ट के मामले में आरोपी को न्यायालय ने किया दण्डित

मुरैना। मीडिया सेल प्रभारी (अभियोजन) डाॅ. रश्मि वैभव शर्मा ने घटना के बारे में बताया कि, दिनांक 30 जुलाई 2020 को थाना अम्बाह के पी.एस.आई. पुनीत दीक्षित ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तस्दीक कर ग्राम बरेह, अम्बाह मुरैना रोड़ से आरोपी कमलेश पुत्र सियाराम कुशवाह को 17 क्वार्टर देशी प्लेन शराब के साथ पकड़ा था। आरोपी से शराब रखने के संबंध में लायसेंस चाहा गया तो न होना बताया था। थाना अम्बाह पुलिस ने धारा 34(1) के तहत प्रकरण दर्ज कर चालान जेएमएफसी अम्बाह न्यायालय में पेश किया। जहां पर न्यायालय ने सुनवाई के दौरान आरोपी को दोषसिद्ध कर न्यायालय उठने तक की सजा एवं 1800/- रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया। उक्त प्रकरण में पैरवी एडीपीओ सोबरन सिंह माहौर के द्वारा की गई।

अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपी को नहीं मिली जमानत

मुरैना। अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपी कौशलेन्द्र सिंह उर्फ मोनू तोमर की जमानत याचिका द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश, अम्बाह न्यायालय ने सुनवाई के बाद निरस्त कर दी। शासन की ओर से अदालत में अभियोजन ने पक्ष रखा। सहायक मीडिया सेल प्रभारी (अभियोजन) रश्मि अग्रवाल ने घटना के बारे में बताया कि, दिनांक 14 अगस्त 2020 को थाना अम्बाह के पीएसआई अतुल सिंह को दौराने कस्वा भ्रमण मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, मुरैना तरफ से एक सफेद कार में निरंजन परमार व उसका जीजा मोनू तोमर अवैध शराब लेकर अम्बाह की तरफ आ रहे है। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु पेट्रोल पम्प के आगे मुरैना रोड पर चैकिंग लगाई गई। दौराने चैकिंग मुखविर के बताये हुलिया के दो आदमी एक कार में बैठे मुरैना तरफ से आ रहे थे जिसमें कागज की पेटी दिख रही थी जिन्हे पुलिस द्वारा रोकाने पर गाडी नही रोकी जिनका मय फोर्स के शासकीय वाहन से पीछा किया तो गाडी जैसे ही नगर पालिका के पास पहुंचकर गली में मुडी तो गाडी में ड्राइवर के पास बैठा मोनू तोमर मौके से भाग गया व ड्राइवर को पकडकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम निरंजन परमार व भागने वाले व्यक्ति का नाम पता पूछा त...

पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 11 लाख 77 हजार 308 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे 

चित्र
(विधानसभा उपनिर्वाचन 2020)   1 हजार 726 मतदान केन्द्र बनाये गये  674 क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर सी.ए.पी.एफ. का बल तैनात  मुरैना 02 नवम्बर 2020/ जिले में आज होने वाले विधानसभा उपनिर्वाचन में पांचो विधानसभा क्षेत्रों में 11 लाख 77 हजार 308 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करंेगे। मतदाताओें के लिये अपने मतदान करने के लिये 1 हजार 726 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है। इन मतदान केन्द्रों में चिन्हित किये गये 674 मतदान केन्द्रों पर सी.ए.पी.एफ. का बल तैनात किये गये है।      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने बताया कि मुरैना जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 11 लाख 77 हजार 308 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 6 लाख 41 हजार 994 पुरूष, 5 लाख 35 हजार 268 महिला और 46 हजार अन्य मतदाता है। इसके लिये मुरैना जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिये 1726 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है।                 विधानसभा क्षेत्र 04 जौरा के 2 लाख 44 हजार 65 मतदाताओं के लिये 370 मतदान केन्द्र स...