बाजरा खरीदी मैं धांधली, अनियमितता, लेटलतीफी को लेकर किसानों की भूख हड़ताल दूसरे दिन तहसीलदार के आश्वासन पर समाप्त
दूसरे दिन की भूख हड़ताल शुरू होने के कुछ समय बाद धरना स्थल पर कैलारस के तहसीलदार श्रीमती सुव्रता त्रिपाठी पहुँची और किसानों की समस्या सुनकर आश्वासन दिया तीन दिन में फील्ड के सभी वाहनों का बाजरा तुलाई के लिए 8 कॉटे शुरू कराते है । और भूख हड़ताल पर बैठने बाले किसानों को पानी पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त की।
आंदोलन स्थल पर पहुंचकर मध्य प्रदेश किसान सभा के प्रान्तीय उपाध्यक्ष अशोक तिवारी व जिला उपाध्यक्ष गयाराम सिंह धाकड़ ,रामलखन धाकड सिचाई अध्यक्ष, राजवीर धाकड छात्र नेता ने आंदोलन की जीत पर किसानों को बधाई दी और भविष्य के लिए किसानों के प्रति एकजुटता प्रकट की तथा किसानों का हर किस्मी सहयोग करने का आश्वासन दिया।
आश्वासन पूरा न होने पर किसान अपना आन्दोलन पुनः करने को वाध्य होंगे ।
प्रेषक गयाराम सिंह धाकड़ मध्यप्रदेश किसान सभा मुरैना मध्य प्रदेश