बाजरा खरीदी मैं धांधली, अनियमितता, लेटलतीफी को लेकर किसानों की भूख हड़ताल दूसरे दिन तहसीलदार के आश्वासन पर समाप्त




कैलारस। दस- दस दिन से ट्रैक्टर ट्रॉलीयां लेकर खुले आसमान के नीचे ,भीषण सर्दी में किसान बाजरा लेकर लंबी लंबी कतारें लगाए हुए हैं। न तो सही समय पर तुलाई हो रही है, न किसानों को राहत दी जा रही है चारों ओर अनियमितता, लेटलतीफी और धांधलियों का आलम है। कई बार आवेदन दिए गए ज्ञापन दिए गए कोई सुनवाई नहीं हुई। अंततः किसान मजबूर होकर सुजर्मा सोसाइटी के बाजरा खरीद केन्द्र के सामने किसान संघर्ष समिति के बैनर तले अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर दूसरे दिन बैठने वाले किसानों में सर्व श्री केदार धाकड, सोवरन धाकड, भवर सिह धाकड खेडाकलां, मातादीन धाकड, राजाराम धाकड, शिवसिह धाकड, रामजीलाल धाकड, राकेश धाकड, जगन्नाथ धाकड माधोगढ, भूरा रावत झुण्डपुरा, बीरवल धाकड सेमई प्रमुख रहे ।

    दूसरे दिन की भूख हड़ताल शुरू होने के कुछ समय बाद धरना स्थल पर कैलारस के तहसीलदार श्रीमती सुव्रता त्रिपाठी पहुँची और किसानों की समस्या सुनकर आश्वासन दिया तीन दिन में फील्ड के सभी वाहनों का बाजरा तुलाई के लिए 8 कॉटे शुरू कराते है । और भूख हड़ताल पर बैठने बाले किसानों को पानी पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त की।

आंदोलन स्थल पर पहुंचकर मध्य प्रदेश किसान सभा के प्रान्तीय उपाध्यक्ष अशोक तिवारी व जिला उपाध्यक्ष गयाराम सिंह धाकड़ ,रामलखन धाकड सिचाई अध्यक्ष, राजवीर धाकड छात्र नेता ने आंदोलन की जीत पर किसानों को बधाई दी और भविष्य के लिए किसानों के प्रति एकजुटता प्रकट की तथा किसानों का हर किस्मी सहयोग करने का आश्वासन दिया।   

        आश्वासन पूरा न होने पर किसान अपना आन्दोलन पुनः करने को वाध्य होंगे ।

 प्रेषक गयाराम सिंह धाकड़ मध्यप्रदेश किसान सभा मुरैना मध्य प्रदेश

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर