कोतवाली थाना पुलिस ने कट्टाधारी दबोचा

मुरैना। पुलिस अधीक्षक मुरैना अनुराग सुजानिया के कुशल मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ हंसराज सिंह के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली पुलिस को उस समय सफलता प्राप्त हुई जब आदतन अपराधी को अवैध रूप से लोडेड कट्टा लगाए हुए पकड़ा गया। थाना प्रभारी थाना सिटी कोतवाली मुरैना अजय चाननाको उनके विश्वसनीय सूत्र से सूचना प्राप्त हुई की गांधी कॉलोनी पार्क के पास एक आदतन अपराधी अवैध रूप से लोडेड कट्टा लगाए हुए किसी वारदात की नियत से खड़ा है। सूचना पर से थाना प्रभारी के द्वारा एएसआई आरडी इंदौरिया को अपनी विश्वसनीय टीम के साथ तस्दीक हेतु भेजा गया जिसके द्वारा खरा उतरते हुए आरोपी को 315 बोर के लोडेड कट्टे के साथ में पकड़ा गया। आरोपी पर फायर करने तथा मारपीट करने संबंधी कई अन्य अपराध पूर्व से पंजीबद्ध है। आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 1295/20 धारा 25 (1) ए आयुध अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी थाना सिटी कोतवाली अजय चानना के अतिरिक्त आरक्षक शिवप्रताप आरक्षक कुलदीप सिंह आरक्षक रामकिशन आरक्षक रविंद्र आरक्षक अशोक सिंह गुर्जर आरक्षक योगेंद्र सिंह तथा आरक्षक मंगल सिंह की अहम भूमिका रही है। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर