सबलगढ पुलिस व्दारा चार बर्ष पुराने दो स्थाई वारंटी गिरफ्तार
मुरैना। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह के दिशा -निर्देश, श्रीमान एसडीओपी सबलगढ़ गुरूवचन सिंह के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे स्थाई वारंटियों की धरपकड अभियान को दृष्टिटगत रखते हुये माननीय न्यायालय सबलगढ के प्रकरण क्र 334/07 धारा 341,294,324,323,506बी,34 ताहि के फरार स्थाई वारंटी भरत लाल पिता गुलाब रावत निवासी माता का पुरा थाना वीरपुर एवं माननीय न्यायालय सबलगढ़ के प्रकरण क्रं 289/07 धारा 279,337,338 ताहि में फरार स्थाई वारंटी रूप सिंह पिता रामदयाल जाटव नि छीतरिया का पुरा थाना सबलगढ़ को आज दिनांक 05/11/20 को गिरफ्तार किया।सराहनीय भूमिका में निरीक्षक नरेन्द्र शर्मा थाना प्रभारी सबलगढ, सउनि ऊदल सिंह भदौरिया आर.09 पान सिंह , आर 56 अमर सिंह, आर 358 दिवारी लाल, आर 208 प्रदीप का सराहनीय योगदान रहा है।