शहीद बिरसा मुण्डा की जयंती जनजाति गौरव दिवस के रूप में-श्री सीताराम




शहीद बिरसा मुण्डा की जयंती जनजातिय गौरव दिवस के रूप में मनाई 


श्योपुर,। श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा के विधायक श्री सीताराम आदिवासी ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिहं चैहान की पहल पर शहीद बिरसा मुण्डा की जयंती जनजाति गौरव दिवस के रूप में आज मनाई गई है। उनके पदचिन्हो पर चलने के लिए समाज को शिक्षित होना जरूरी है। जिससे शासन की योजनाओं का भी लाभ लेने में आसानी होगी। साथ ही समाज की तरक्की का मार्ग प्रशस्त होगा। वे आज जिला मुख्यालय स्थित नगर पालिका मैरिज गार्डन श्योपुर के सभागार में शहीद बिरसा मुण्डा की जयंती जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाने के कार्यक्रम का शुभारंभ उनके चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत आयोजन कार्यक्रम कोे संबोधित कर रहे थे।


 भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य श्री महावीर सिंह सिसौदिया, श्री कैलाश नारायण गुप्ता, पूर्व विधायक श्री बृजराज सिंह चैहान, श्री दुर्गालाल विजय, भाजपा के जिला महामंत्री श्री बिहारी सिंह सोलंकी, नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री दौलतराम गुप्ता, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डाॅ गोपाल आचार्य, श्री अशोक गर्ग, विधायक प्रतिनिधि श्री सिराज दाउदी, कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय, बगवाज के सरपंच श्री श्रीलाल आदिवासी उपस्थित थे।


कार्यक्रम में यह भी रहे उपस्थित


 जनजाति गौरव दिवस श्योपुर के कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष श्री गुजनू सिकरवार, पार्टी पदाधिकारी श्री ओमप्रकाश राठौर, श्री महेश राठौर, श्री महावीर मीणा, श्री हरिनारायण जाट, श्रीमती रमा वैष्णव, श्री शंशाक भूषण, श्री नन्दकिशोर गौड, एसीओ जिला पंचायत डाॅ अजय उपाध्याय, डीपीएम आजीविका मिशन श्री एसके मुदगल, सहायक आयुक्त आजाक श्री एमपी पिपरैया, आदिवासी महिलाएं श्रीमती रामवती आदिवासी दलारना खुर्द, श्रीमती विमला आदिवासी मालीपुरा, श्रीमती उषा आदिवासी बगवाज, पिपरानी के पूर्व सरपंच श्री नन्दलाल आदिवासी, ममता संस्था के जिला समन्वयक श्री विद्यासागर गौतम, पार्षदगण, अन्य विभागीय अधिकारी, पत्रकार, समाजसेवी, स्वयंसेवी संगठनो के पदाधिकारी और सहरिया समाज के प्रबुद्ध नागरिक, नागरिक उपस्थित थे।


  विधायक श्री सीताराम आदिवासी ने कहा कि शहीद बिरसा मुण्डा ने 25 वर्ष की उम्र में ही समाज के लिये वो कर दिखाया, जो आज हमारे देश व प्रदेश में जननायक के रूप में पहचाने जाते है। उन्होने कहा कि आदिवासी समाज के साथ-साथ सभी समाजो ने उनका साथ दिया था। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मप्र के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान तथा केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिहं तोमर अच्छा कार्य कर रहे है। समाज के महिला पुरूष भी पढ-लिखकर तरक्की की राह पकड सकते है। इसलिए मां एवं बहन अपने बच्चो की पढाई पर अधिक ध्यान दे। जिससे समाज प्रगति की ओर आगे बढेगा। 


 भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट ने कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शहीद बिरसा मुण्डा ने जन, जंगल की लडाई लडी थी। उन्होंने 25 वर्ष की उम्र में ही ब्रिटिश सरकार से लोहा लेकर भारत को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। शहीद बिरसा मुण्डा को 3 मार्च 1900 को अंग्रेजों ने गिरफ्तार कर रांची जेल में बंद कर दिया था। जेल में शारीरिक प्रताड़ना झेलते हुये 9 जून 1900 को बिरसा वीरगति को प्राप्त हो गये। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान सहरिया जाति के उत्थान के लिए काम कर रहे है। उनके द्वारा शहीद बिरसा मुण्डा की जयंती जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। 


 पूर्व विधायक श्री बृजराज सिंह चैहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद बिरसा मुण्डा की जयंती जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाई जा रही है। जननायक बिरसा मुण्डा का जन्म 15 नवम्बर 1875 को रांची झारखंड़ में हुआ था। उन्होने देश के लिए समर्पित भावना से काम किया था। आदिवासी समाज अपने बच्चो को पढा-लिखाकर उनके पदचिन्हो पर चलने के लिए प्रेरित करे। साथ ही आदिवासी समुदाय की महिलाओ ने स्वसहायता समूहो के माध्यम से गति पकडकर तरक्की की दिशा मे आगे बढा रही है। इसलिए वे अपने समुदाय के बच्चो को शिक्षित करने के लिए प्रेरित करे। साथ ही समाज की कुरितियो को मिटाने की दिशा में प्रयास करे। 


 भाजपा के पूर्व विधायक श्री दुर्गालाल विजय ने कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शहीद बिरसा मुण्डा भारत के बडे स्वत्रंता संग्राम संेनानी थे। मप्र में उनकी जयंती जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाई जा रही है। उन्होने कहा कि शहीद बिरसा मुण्डा, रानी दुर्गावती आदि के द्वारा अंग्रेजी हुकुमत के विरूद्ध सीधा लोहा लिया था। उन्होने कहा कि शहीद बिरसा मुण्डा ने कम उम्र में ही समाज के लिये वो कर दिखाया। उसकी बजह से आज आदिवासी समुदाय में उनका जन्म धूमधाम से मनाया जाता है। अपने यहां भले ही उनका जन्म नहीं हुआ है, किन्तु उन्होंने प्रदेश व देश को जो दिया, उसी का यह फल है। 


 प्रदेश भाजपा कार्य समिति के सदस्य श्री कैलाशनारायण गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जनजाति गौरव दिवस के रूप में शहीद बिरसा मुण्डा की जयंती मनाई जा रही है। ंजननायक बिरसा मुण्डा का जन्म 15 नवम्बर 1875 को रांची झारखंड़ में हुआ था। उन्होने कहा कि शहीद बिरसा मुण्डा को जो स्पर्श करते थे। उनके रोग दूर हो जाते थे। इसलिए उनके क्षेत्र के लोग उन्हे भगवान कहते थे। उन्होने दलित, शोषित के लिए अपना संघर्ष तेज किया था। अंग्रेजी हुकुमत ने उनको जेल में डाल दिया। इसके बाद उन्हे विष देकर उन्हे जेल में मार डाला। 


 प्रदेश कार्य समिति भाजपा के सदस्य श्री महावीर सिहं सिसौदिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद बिरसा मुण्डा द्वारा अपनी कार्य संस्कृति की रक्षा के लिए अंग्रेजो से लोहा लिया था। उन्होने कहा कि शहीद बिरसा मुण्डा, रानी दुर्गावर्ती, तात्या भील सहरिया समाज से ही थे। उनकी जयंती जनजाति गौरव दिवस के रूप में आज मना रहे है। सहरिया समाज भी उनके पदचिन्हो पर चलने की सिख प्राप्त करे।


 भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डाॅ गोपाल आचार्य ने कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मप्र सरकार की पहल पर शहीद बिरसा मुण्डा की जयंती का आयोजन जिला प्रशासन श्योपुर में माध्यम से कराया गया है। उन्होने कहा कि जननायक बिरसा मुण्डा की भांति सहरिया समाज को कार्य करने की आवश्यकता है। 


 भाजपा के जिला महामंत्री श्री बिहारी सिंह सोलंकी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की पहल पर जनजाति गौरव दिवस के रूप में शहीद बिरसा मुण्डा की जयंती मनाई जा रही है। उन्होने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अमर वीर शहीद बिरसा मुण्डा एक ऐसे जननायक थे। जिन्होने धर्म, संस्कृति और समाज की रक्षा की थी। साथ ही क्रांतिकारी चितंन से जनजाति समाज को नई दिशा दी। 


आदिवासी समुदाय की महिलाओ को किया सम्मनित


  विजयपुर क्षेत्र के विधायक श्री सीताराम आदिवासी एवं अन्य जनप्रतिनिधियो ने जनजाति गौरव दिवस के कार्यक्रम में महिला स्वसहायता समूहो की सहरिया परिवार की महिला जिनके द्वारा आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में कार्य किया है। उनमें श्रीमती विमला आदिवासी मालीपुरा, श्रीमती अरसा आदिवासी बगवाज, श्रीमती कांती आदिवासी मयापुर, ढेगदा के संरपच की पत्नी श्रीमती रबूदी आदिवासी, बगवाज के सरंपच श्री श्रीलाल आदिवासी, श्रीमती सरोज आदिवासी डाबली, कलारना की श्रीमती गुड्डीबाई आदिवासी को शाल श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत मंे मुख्य अतिथि विजयपुर क्षेत्र के विधायक श्री सीताराम आदिवासी का भी शाल, श्रीफल से सम्मान किया गया। साथ ही उनको स्वसहायता समूह की महिलाओ ने अमर शहीद बिरसा मुण्डा का चित्र भी भेंट किया। 


 कार्यक्रम का संचालन कराहल के श्री गिर्राज पालीवाल ने किया। अंत मंे आभार सहायक आयुक्त आजाक श्री एमपी पिपरैया ने सभी के प्रति प्रदर्शित किया। 


आदिवासी विकासखण्ड कराहल पर भी मनाया गया जनजातिय गौरव दिवस 


 कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में बिरसा मुण्डा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस के रूप कराहल ग्राम पंचायत पर मनाई गई। इस अवसर पर तहसीलदार कराहल श्री शिवराज मीणा, सचिव श्री पूरण मीणा, रोजगार सहायक श्री संदीप सिंह तोमर एवं 84 महापंचायत के अध्यक्ष श्री टुण्डाराम लांगुरिया, सहरिया विकास संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री मुकेश मल्होत्रा, निमोनिया सरपंच श्री रामकिशोर आदिवासी, शिक्षक श्री संजय, श्री रामदीन, श्री रामप्रताप सिंह चैहान, श्री राजपाल बरोदिया, श्री रामरूप, श्री अमर सिंह बिलोरिया आदि उपस्थित थे। सभी उपस्थित नागरिकों ने बिरसा मुंडा की स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए योगदान तथा जीवन पर प्रकाश डाला।


विजयपुर की ग्राम पंचायत अगरा में भी मना जनजातिय गौरव दिवस 


 कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में जिले की जनपद पंचायत विजयपुर की ग्राम पंचायत अगरा पर जननायक भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाने के लिए सर्व प्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस अवसर पर अगरा क्षेत्र के निकटवर्ती 08 सहरिया बाहुल्य ग्रामों के 160 परिवारों के लगभग 500 महिला-पुरुष शामिल हुए।


 कार्यक्रम की शुरुआत क्रांतिवीर विरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालने के अलावा 20 सहरिया आदिवासियों का साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में 160 परिवारों को एक राशन किट का वितरण किया गया। जिसमें पांच किलो आटा, दो किलो चावल, एक किलो नमक, एक लीटर सरसों के तेल, एक किलो दाल के साथ-साथ मसाले भी उपलब्ध कराये गये।


 कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के रूप में विधायक प्रतिनिधि श्री अरविंद गुड्डू जादौन, जिला पंचायत सदस्य श्री परीक्षित धाकड़, मंडल अध्य्क्ष श्री विश्राम कुशवाह एवं श्री रिंकू शर्मा, जिला मंत्री श्री कैलाश सिरोठिया, सहराना क्षेत्रों में एकल स्कूल चलाने वाले संगठन के अध्य्क्ष श्री बाइस राम आदिवासी के साथ ही अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री विनोद सिंह एवं सीईओ जनपद विजयुपर श्री ब्रह्मेन्द्र गुप्ता ने भी हिस्सा लिया। 


वीरपुर में भी मना जनजातिय गौरव दिवस 


 कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में जिले की तहसील वीरपुर के मुख्यालय पर शहीद बिरसा मुण्डा की जयंती जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाने के कार्यक्रम का शुभारंभ उनके चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर तहसीलदार श्री वीरसिहं अवासिया ने शहीद बिरसा मुण्डा के जीवन पर प्रकाश डाला। वीरपुर में जनजाति गौरव दिवस के कार्यक्रम में क्षेत्र की आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायतो के महिला, पुरूष, क्षेत्रीय विभागीय अधिकारी, पंचायतो के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


जिले में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए निरतर प्रयास जारी 


 श्योपुर,।  कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के अतंर्गत श्योपुर जिलें में संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय किये जा रहे है। साथ ही संक्रमित मरीजो को कोरोना से निजात दिलाने के निरंतर प्रयास जारी है।  


 सीएमएचओ डाॅ बीएल यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दिशा में राज्य/अन्य राज्यों से आये 17313 यात्रियो की स्क्रीनिंग कार्य मेडीकल टीम द्वारा समय-समय पर कराने की सुविधा दी गई है। जिसमें विदेश भ्रमण से आये 64 व्यक्तियों कोे स्क्रीनिंग की सुविधा प्रदान की गई। इसी प्रकार विदेश से आये इतने ही व्यक्तियों को होम कोरेनटाईन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। साथ ही उनका होमकोरेनटाइन का पीरियड भी पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा विदेश से आये 02 यात्री जिले मे वापिस नही लौटे है।


 इसी प्रकार जिले में होम कोरेनटाईन किये गये 17550 व्यक्तियों में से 17550 को घर भेजा जा चुका है। इसके अलावा 28625 व्यक्तियों के सेम्पल लिये जा चुके है। साथ ही 1153 कोरोना वायरस सेम्पल रिपोर्ट पाॅजीटिव पाई गई थी। इसी प्रकार कोरोना वायरस सेम्पल में 27162 व्यक्तियों की जानकारी नेगेटिव पाई गई है।


 सीएमएचओ श्योपुर द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 24 व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट प्राप्त नही हुई है। इसके अलावा 262 कोरोना वायरस सेम्पल पैथोलाॅजी द्वारा रिजेक्ट कर दिये गये है। कोरोना संक्रमण से 10 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। साथ ही कोरोना संक्रमित 1081 व्यक्ति ठीक होने के बाद अपने घर पहुंच गये है। इसके अलावा कुल सर्वे काॅटेन्टमेंट एरिया 324 घोषित किये गये थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर