संदेश

दिसंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आखिर क्यों भाग जाते हैं युवराज राहुल ?

  शीर्षक पढ़कर चौंकिए मत, मै राहुल गांधी को न तो युवराज मानता हों और न वे युवराज हैं ,लेकिन वे देश में रहें तो मुसीबत और देश में न रहें तो मुसीबत .भाजपा एक तरफ देश को कांग्रेस मुक्त देखना चाहती है और दूसरी तरफ कांग्रेस के नाकाम माने जा चुके नेता राहुल गांधी के देश से बाहर जाते ही हो-हल्ला मचने लगती है.देश का गोदी मीडिया राहुल गांधी की विदेश यात्रा को बहस का मुद्दा बनाकर अपने जाने कितने घंटे मुबाहिसे में बर्बाद कर देता है . कांग्रेस के स्थापना दिवस पर ये पहला मौक़ा था जब पार्टी की शीर्ष नेता श्रीमती सोनिया गांधी और उनके पुत्र राहुल गांधी पार्टी मुख्यालय में ध्वजारोहण के लिए मौजूद नहीं थे. श्रीमती सोनिया गाँधी सम्भवत:अस्वस्थ्य हैं और राहुल गांधी विदेश चले गए हैं.इस मौके पर केवल श्रीमती प्रियंका वाड्रा मौजूद थीं. राहुल की गैर मौजूदगी देश में बहस का मुदा बन गयी. जितने मुंह उतनी बातें शुरू हो गयीं .कोई बोला राहुल को नानी याद गयीं तो किसी ने कहा कि वे नया साल मनाने कहीं गए हैं .अब राहुल कहाँ गए हैं ,इसकी जांच के लिए सरकार चाहे तो कोई आयोग बना सकती है. राहुल को नोटिस देकर पूछ सकती है कि आप ...

ग्वालियर व्यापार मेले के आयोजन को लेकर कैट ने भोपाल में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल एवं एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा से भेंट की

चित्र
ग्वालियर, 28 दिसम्बर। 115 वर्ष पुराने श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेले के आयोजन को लेकर कैट मध्यप्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। इस अवसर पर राजभवन में ही मध्यप्रदेश शासन के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा भी उपस्थित थे। उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को ग्वालियर व्यापार मेले के विस्तृत इतिहास के बारे में अवगत कराया और राज्य सरकार द्वारा जो 4 मेले लगाये जाने की बात निर्धारित की जा रही है, उसके संबंध में संपूर्ण जानकारी दी। कैट प्रतिनिधिमंडल में कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, संयुक्त अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील जैन 501, कोषाध्यक्ष मनोज चौरसिया, अविचल जैन शामिल थे।   इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मध्यप्रदेश में एमएसएमई के माध्यम से महिला उद्यमियों के लिए छोटे-छोटे प्लॉट निकालकर औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की बात कही। उन्होंने कैट के द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा को कहा कि आप राज्य सरकार की ओर से महिला उद्यमियों को विशेष राहतें दिलाइये। उन...

मिथ्या भाव के कारण ही जीव के उत्तम गुण नष्ट हो जाते हैं : मुनिश्री

चित्र
  डबरा-: मिथ्यात्व के कारण जीव के उत्तम से उत्तम गुण नष्ट हो जाते हैं। मिथ्यात्व के कारण दान, पूजा, पाठ, जाप, स्वाध्याय, भक्ति, आरती आदि करने के भाव नहीं होते। मिथ्यात्व व्यक्ति को अंधा बना देता है फिर वह धर्म को भूल जाता है। मिथ्यात्व का सर्प जिसे डस लेता है वह उसका फल जन्मों-जन्मों तक भोगता है। हमारे आचार्यों ने कहा है कि सम्यक्त्व के साथ नरक जाना अच्छा है, परंतु मिथ्यात्व के साथ स्वर्ग के सुखों को भोगना अच्छा नहीं है। *यह बात मेडिटेशन गुरु मुनिश्री विहसंत सागर महाराज ने आज शनिवार को महावीर पुर स्थित श्री चन्द्रप्रभु दिगंबर जैसवाल जैन मंदिर पर धर्मसभा को संबोधित करते हुए कही।मंच पर मुनिश्री विश्वसूर्य सागर महाराज एवं ऐलक श्री विनियोग सागर महाराज भी मौजूद थे।  मुनि श्री ने कहा कि जैसे जमीन के नीचे पानी छिपा रहता है उसी प्रकार हर आत्मा में परमात्मा की ज्योति छिपी रहती है। पानी को निकालने के लिए हमे जमीन को खोदना पड़ता है। प्रतिमा को प्रकट करने के लिए उनके दर्शन के करने के लिए पत्थर को तराशना पड़ता है। उसी प्रकार आत्मा में विराजमान परमात्मा के दर्शन करने के लिए मनुष्य को तपस्य...

शतप्रतिशत पूर्ण न करने पर धनेला पटवारी तत्काल प्रभाव से निलंबित- कलेक्टर

चित्र
    पीएम, सीएम किसान सम्मान निधि योजना में कृषकों के पंजीयन का वैरिफिकेशन   मुरैना अनुविभाग के अंतर्गत पटवारियों की बैठक संपन्न  मुरैना। केन्द्र व राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं पर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी ये निर्देश कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने नवीन कलेक्ट्रेट भवन में शनिवार को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की समीक्षा बैठक के दौरान राजस्व अधिकारी एवं पटवारियों को दिये। इस अवसर पर उन्होंने पीएम किसान योजना में किसानों के शतप्रतिशत डाटा का वैरिफिकेशन नहीं करने पर धनेला के पटवारी उदयभान सिंह तोमर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं सुरजनपुर के पटवारी को चेतावनी बतौर तीन दिवस के अंदर योजना के लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश पटवारी को दिये हैं। इसके अलावा 90 प्रतिशत से कम प्रोग्रेस देने वाले 44 पटवारियों को कारण बताओ संबंधी नोटिस जारी करने के निर्देश एएसएलआर को दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर उमेश प्रकाश शुक्ला, एसडीएम आरएस बाखना, तहसीलदार सहित मुरैना अनुविभाग के समस्त आरआई पटवारी...

MP देश का पहला राज्य:181 पर कॉल कीजिए.. आधार नंबर दीजिए.. एक दिन में बनेगा आय और जाति प्रमाण पत्र ; वाट्सएप पर मिलेगी कॉपी

चित्र
भोपाल। शिवराज ने कहा कि अब किसान एप के जरिए अपनी समस्याएं बताएंगे और उसका निवारण पटवारी करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने CM सिटीजन केयर योजना की शुरूअगर आप मध्यप्रदेश के निवासी हैं और अपना आय या मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए परेशान हो रहे हैं, तो चिंता मत कीजिए। अब आपको सिर्फ 181 पर कॉल करना होगा। यहां आधार नंबर बताना होगा। प्र@aqमाणपत्र आपको एक दिन वाॅट्सऐप पर मिल जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर CM सिटीजन केयर योजना की शुरुआत की है। होशंगाबाद के बाबई में CM शिवराज ने कहा, 'ये योजना लाखों छात्र-छात्राओं एवं युवाओं के लिए वरदान साबित होगी, जो प्रतिदिन इन सेवाओं के लिए हजारों की संख्या में आवेदन देते हैं। एक फोन कॉल पर नागरिकों को सेवाएं प्रदान करने वाला मध्यप्रदेश, देश का पहला राज्य बन गया है। इससे पहले बाबई में कार्यक्रम की शुरुआत में सीएम शिवराज ने कन्या पूजन किया। गुरुवार को पूरे प्रदेश के लिए ये आदेश जारी कर दिया गया है। अब प्रदेश में सरकारी कार्यक्रमों की शुरुआत बेटियों के पूजन से होगा। CM शिवराज ने कहा कि 'मात...

नये कृषि कानून में किसान स्वयं निर्णय लेकर फसल बेच सकते है- श्री मोदी

चित्र
09 करोड से अधिक किसानों के खातो में 18 हजार करोड की राशि अंतरित किसानों को समझाने के लिए शिविर लगाये जावेगे- श्री चैहान ग्वालियर में श्री अटल की स्मृति में बनेगा विशाल स्मार्क 181 पर जानकारी देने पर बनेगा जाति प्रमाण पत्र जिला स्तरीय सम्मेलन का शुभारंभ कन्या पूजन के साथ श्योपुर, । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि किसानों के हित में कई योजनाएं संचालित की जा रही है। किसानों के विश्वास पर कोई आंच नही आने दी जावेगी। नया कृषि कानून किसानो ंको शक्ती प्रदान करेगा। जिसके अंतर्गत किसान स्वयं निर्णय लेकर अपनी फसल को कृषि उपज मंडी के अलावा घर और खेत से व्यापारी को बेचने का लाभ उठा सकते है। इन कृषि कानून में किसान पर कोई पेनेल्टी या जुर्माना नही लगेगा। बल्कि कृषि सुधारों के जरीए बेहतर विकल्प किसान अपना सकते है। वे आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 09 करोड से अधिक किसानों के खातें में 18 हजार करोड रूपयें से अधिक की राशि की नई किस्त के रूप में एक बटन दबाकर हस्तातरण करने के बाद वर्चुअल वीसी के माध्यम से किसानों से संवाद करते हुए उनको संबोधित कर रहे थे।   प्रधानमं...

पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती मनाई

चित्र
मुरैना। भारतीय जनता पार्टी के पित्र पुरुष देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर युवा मोर्चा मुरैना नगर के मंडल अध्यक्ष अमित उपाध्याय द्वारा वृद्ध  आश्रम में फल वितरित कर स्वर्गीयक्रम अटल बिहारी  की जयंती को मनाया गया। इस  में पर प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष  योगेशपाल पूर्व विधायक आदरणीय रघुराज कंसाना जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला कार्यालय मंत्री राजेश सिकरवार मंडल अध्यक्ष नितिन गुप्ता, मंडल अध्यक्ष सोनू शर्मा, पूर्व पार्षद संजय शर्मा, महामंत्री रामवीर कंसाना, पूर्व पार्षद दिलीप राठौर पार्षद कंप्यूटर राठोर, युवा नेता राहुल पचौरी, किशोर यादव, दिलीप दंडोतिया, मुकेश जाटव, अवधेश पाराशर, अमन जालोन, कल्ला पंडित, अमन कटारे, राकेन हर्षाना, गोरब तोमर, रिन्कू दुबे,गिर्राज राठोर आदि मोर्चा के. कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अम्बाह विधायक श्री कमलेश जाटव के निवास पर पहुंचकर शोक व्यक्त किया

चित्र
मुरैना।  प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शुक्रवार को अम्बाह विधायक श्री कमलेश जाटव के निवास पर पहुंचकर शोक व्यक्त किया। विदित है कि 24 दिसम्बर को विधायक श्री कमलेश जाटव की माताजी श्रीमती बेंकुन्टी देवी का एक लम्बी बीमारी के कारण निधन हो गया था। मंत्री श्री तोमर ने तुस्सीपुरा पहुंचकर स्व. श्रीमती बेकुन्टी देवी की चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री रूस्तम सिंह, पूर्व विधायक श्री रघुराज कंषाना सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों, एसडीएम श्री आरएस बाकना, तहसीलदार श्री अजय शर्मा ने भी पुष्प अर्पित किये।  61 अवैध हीटर जप्त, 157 अवैध हुकिंग निकाली एवं 37 के कनेक्शन काटे बिजली कंपनी ने अभियान के दूसरे दिन आधा दर्जन मोहल्लों में की कार्रवाही   मुरैना। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लि. मुरैना के महाप्रबंधक श्री अमरेश शुक्ला के निर्देशन में अवैध हीटर जप्ती अभियान महिला दल के साथ चालू कर दिया गया है। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा हीटर जप्ती अभियान में प्रत्येक जोन में टीम गठित की गई है। प्रत्येक टीम में 3 महिलायें,...

"रामदयाल नेताजी स्मृति कार्यक्रम तीनों काले कानूनों का तेज हुआ विरोध नानें बाण शिखंडी तेरे: तिवारी

चित्र
कैलारस।  ग्राम निरारा क्षेत्र के प्रसिद्ध किसान नेता रामदयाल नेताजी की चतुर्थ पुण्य स्मृति के अवसर पर स्मृति सभा का आयोजन किया गया। इस आयोजन को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक तिवारी ने कहा कि रामदयाल नेताजी किसान आंदोलन के प्रमुख स्तंभ थे। आज भी उनका संघर्ष प्रासंगिक है। तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के संदर्भ में बोलते हुए उन्होंने महाभारत के उस प्रसंग जिसमें भीष्म पिता से युद्ध हुआ उसके बारे में उध्दृत करते हुए कहा कि अर्जुन ने शिखंडी को आगे कर भीष्म पिता को बाण चलाने से रोक दिया। तब यह कहा कि जो बांण चल रहे हैं यह पीछे से शिखंडी की आड़ में चलाए जा रहे हैं। इसी तरह से यह जो तीनों कृषि कानून लागू किए गए हैं वह मोदी को आगे कर कॉरपोरेट के हितों को पूरे करने के लिए लागू किए हैं ।इससे खाद्यान्न की विपणन व्यवस्था, मंडी सोसाइटी समाप्त कर दी जाएगी। ठेका खेती लागू की जाएगी। जमाखोरी की छूट दी जाएगी। जिससे पहले से ही बदहाल कृषि और ज्यादा दुरावस्था में पहुंच जाएगी। इसके खिलाफ चल रहे आंदोलन का उन्होंने किसानों से समर्थन करने और उसमें शामिल हो...

छात्रवृत्ति, क्रीमी लेयर और गरीब वर्ग के छात्र और न्याय संगत व्यवस्था उसमें भी पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के साथ भेदभाव देश बर्दास्त नहीं करेगा

  मुरैना। लगभग 60 हजार करोड रुपये अ जा के छात्रों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति मिलेगी।पहले ये छात्रब्रति स्कूलों के माध्यम से दी जाती थी लेकिन अब छात्रों के खाते में सीधे डाल दी जाएगी। इसमें राष्ट्रपति जी के परिवार का भी व्यक्ति छात्र हो सकता है और कलेक्टर कमिश्नर के परिवार का भी छात्र हो सकता है। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों में 25% परिवार एससी एसटी के परिवारों को छोड़कर शामिल है जो सामान्य वर्ग पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के हैं। उन परिवार के बेटे बेटियों को यह छात्रवृत्ति उपलब्ध क्यों नहीं ? क्या गरीबी किसी जाति की बपौती है या एकाधिकार या विशेषाधिकार है ? संविधान में गरीब और पिछड़े वर्गों को राहत देने कि कोई जातिवादी व्यवस्था की व्याख्या नहीं की गई थी। ऐसा जातिवादी भेदभाव गरीब और गरीब में करना, प्रजातंत्र की व्यवस्था के लिए खतरनाक है।

सर्दी से बचने के लिए कक्का की मूर्ति को भाजपा नेताओं ने शॉल उढाई

चित्र
मुरैना। भाजपा पितृपुरुष जनसंघ के संस्थापक सदस्य स्व.श्री जाहर सिंह शर्मा की मूर्ति को भाजपा कार्यकर्ताओं ने नहला कर शर्दी के लिए शॉल उढाई।  भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं गोआ आंदोलन के प्रमुख स्व.जाहर सिंह शर्मा (कक्का) को आज भाजपा नेता महेश भारद्वाज, प्रेमकांत शर्मा, नगर अध्यक्ष धीरज शर्मा सोनू,भाजपा जिला मंत्री कौशलेंद्र अवस्थी,पूर्व महामंत्री रामवीर सिंह कंषाना, पूर्व प्रवक्ता भाजपा शैलेन्द्र श्रीवास, पूर्व सांसद प्रतिनिधि संजय डण्डौतिया ,युवामोर्चा जिला महामंत्री चारुकृष्ण डण्डौतिया ने नहला कर शॉल उढाई, भजपा नेताओं ने गणेशपुरा स्थित कक्का की मूर्ति पर जमी धूल को हटा कर पानी शेम्पू से मूर्ति को नहलाया उसके बाद शर्दी के लिए शॉल उढाई एवं मूर्ति को पुष्प हार पहनाए उसके बाद वहाँ भाजपा नेता अनिल गोयल,संजय शर्मा, तुलाराम कुशवाह,ब्रजेश कुशवाह,आनंद दंडौतिया, सहित अन्य लोग पहुँचे और कक्का को पुष्प अर्पित किए

पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री को वादे याद दिलाने पत्र दिया सीएम ने कहा, हरेक वायदे पर होगा अमल

चित्र
  मुरैना। पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंसाना ने मुख्यमंत्री से उन तमाम वायदों को पूरा करने की मांग की है, जो विधानसभा उपचुनाव के दौरान सभाओं में जनता से किये गए थे। इस संबंध में उनके पत्र का जवाब देते हुए सीएम ने भी कहा है कि हरेक वायदे पर अमल किया जाएगा। मुरैना पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंषाना ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर उन्हें एक पत्र दिया। जिसमें चुनावी सभा मे मुख्यमंत्री द्वारा मुरैना विकास के लिए की गई मेडिकल कॉलेज, चंम्बल वाटर प्रोजेक्ट, रिठौरा में डिग्री कॉलेज, रिठौरा को तहसील बनाने एवं जिला चिकित्सालय के नाम को स्व. जहार सिंह शर्मा के नाम से करने जैसे वादों का उल्लेख है। पूर्व विधायक ने कहा कि इन तमाम वादों को पूरा भी किया जाना चाहिए, ताकि जनता को इन सुविधाओं का लाभ मिल सके। इस पर शिवराज सिंह ने सभी वादों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है। हालांकि उन्होंने कहा कि मुरैना की जनता ने तुमको ना जिता कर अपना वादा तोड़ा है, फिर भी में विकास में कमी नहीं आने दूँगा। मैंने जो कहा है,उसे पूरा भी करूंगा।

संगीत का संवाहक एक सम्राट:तानसेन

चित्र
 ग्वालियर। देश में सत्ता के सर्वोच्च सिंहासन पर बैठकर सम्राट बनना एक बात है और बिना सत्ता के ही सम्राट जैसा सम्मान हासिल करना दूसरी बात है. आज हम दुसरे तरह के सम्राट का जिक्र छेड़ रहे हैं,क्योंकि कल 26 दिसंबर से ग्वालियर में उनकी समाधि पर चार दिन का संगीत महाकुम्भ आरम्भ होने जा रहा है . तानसेन एक वास्तविकता भी रहे और एक किंवदंती भी बन गए .कोई पांच शताब्दी पहले ग्वालियर के समीप स्थित गांव बेहट में जन्मे तानसेन के बारे में अनेक किम्वदंतियां है . बेहट गाँव ग्वालियर से 45 किमी दूर है. मकरंद पाण्डे के घर जन्मे तानसेन का बचपन का नाम ' तन्ना 'था.तन्ना मिश्रा यानि मिसर' कहे जाते थे .कहते हैं की बचपन में तन्ना का कंठ अवरुद्ध था. वे ढंग से बोल नहीं पाते थे,गाना-बजाना तो दूर की बात है. बचपन में वे गांव के समीप झिलमिल नदी के किनारे स्थित एक प्राचीन शिवमंदिर में जाते तो अपनी पालतू बकरियों का दूध निकाल कर शिव जी का अभिषेक कर देते और उनसे अपना स्वर मांगते. किंवदंती है की एक दिन ंभवानी हुई की  'तन्ना तान खींचो ' .तन्ना ने प्रयास किया तो अचानक उनका स्वरावरोध दूर हो गया और कंठ ...

दतहरा समूह जल प्रदाय योजना का कलेक्टर ने किया अवलोकन

चित्र
कलेक्टर ने परियोजना का कार्य 31 मार्च तक पूर्ण करने के दिये निर्देश   मुरैना। मुरैना जिले के कोतवाल बांध पर 22 गांवों के लिये ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना दतहरा का कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुये दतहरा ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना को 31 मार्च 2021 तक पूर्ण करें, जिससे इन गांवों में निवासरत लोंगो को पर्याप्त पीने का पानी मिल सके। निरीक्षण के दौरान मध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित परियोजना क्रियान्वयन इकाई ग्वालियर के महाप्रबंधक श्री अनंत शर्मा, सहायक यंत्री पीएचई श्री आरपी बाजपेयी सहित अन्य निर्माण शाखा के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।    कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने कहा है कि 22 गांवों के लिये 107 किलोमीटर लम्बी पाइप लाइन डालने के निर्देश है, जिसमें अभी मात्र 80 किलोमीटर पाइप लाईन डाली जा चुकी है। इस कार्य को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि पाइप डालते समय यह भी ध्यान रखा जाये कि पाइप लाइन मुख्य सड़कों से हटकर थोड़ी दूरी पर डाली जाये, क्यों...

सफाई व्यवस्था सुधारने के लिये नगर निगम आयुक्त ने किया फेरबदल

चित्र
न गर निगम में सफाई प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी राकेश श्रीवास्तव होंगे  मुरैना। स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 को देखते हुये तथा शहर की सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिये नगर निगम आयुक्त श्री अमरसत्य गुप्ता ने स्वास्थ्य अमले में फेरबदल किया है। नगर निगम आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारी श्री ललित शर्मा के स्थान पर अब श्री राकेश श्रीवास्तव को स्वास्थ्य का प्रभार सौंपा गया है। स्वास्थ्य व तकनीकी अमले के साथ नये गाड़ी अड्डे में बैठकर सभी को समझाईश देते हुये कड़े शब्दों में नगर निगम आयुक्त श्री अमरसत्य गुप्ता ने ये निर्देश बुधवार को दिये। उन्होंने कहा कि अब शहर की सफाई व्यवस्था चार अलग-अलग जोनों में बाटी जायेगी। हर जोन में कर्मचारियों को भी नियुक्त किया गया है। जो नियमित सुबह, दोपहर की पाली में प्रतिदिन सफाई का कार्य निरीक्षण करेंगे। अपनी रिपोर्ट एआरआई श्री केशव सिंह को देंगे। श्री केशव सिंह सफाई की स्थिति में निगम आयुक्त को निरंतर अवगत करायेंगे। स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी श्री केके शर्मा, सहायक नोडल अधिकारी श्री प्रशांत चैबे होंगे। एएसआई श्री कुंजबिहारी शर्मा व दिनेश राजौरिया व...

किसान आंदोलन 2020:चंबल क्षेत्र से किसानों का चौथा जत्था दिल्ली के लिए रवाना

चित्र
  सबलगढ़/कैलारस । कृषि विरोधी तीनों काले कानूनों को रद्द करने के लिए 27 दिन से चलाए जा रहे किसान आंदोलन ने नए आयाम स्थापित किए हैं। यह आंदोलन एक जन आंदोलन का रूप धारण कर चुका है। जिसमें लाखों की संख्या में किसान जुड़े हुए हैं। अभी हाल ही में मुंबई से भी 300 से ज्यादा वाहनों का काफिला लिए किसानों का एक जत्था दिल्ली के लिए रवाना हो गया है। इसी तरह चंबल क्षेत्र से भी लगातार किसानों के जत्थे दिल्ली के लिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मुरैना जिले की सबलगढ़ व कैलारस तहसीलों के जत्थे दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। मुरैना जिले से जाने वाला किसानों का यह चौथा जत्था है। इस जत्थे का नेतृत्व मध्य प्रदेश किसान सभा के जिला महासचिव पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एडवोकेट मुरारी लाल धाकड़ तथा किसान सभा के सहायक महासचिव ओम प्रकाश श्रीवास कर रहे हैं। इसमें पूर्व पार्षद आदिराम आर्य, शिवचरण रावत ,जसवंत यादव, पूर्व सोसायटी अध्यक्ष सुरेश धाकड़ , सियाराम सिंह , रतिराम सहित बड़ी संख्या में किसान कार्यकर्ता रवाना हुए हैं। दिल्ली में जारी पांचों बॉर्डर्स पर आंदोलन में मंडी व्यवस्था को समाप्त करने, ठेका खेती लागू करने, ज...

भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी, मुरैना द्वारा एक दिवसीय धरना आज

चित्र
मुरैना। जिला कांग्रेस कमेटी,मुरैना के कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के जरिए बताया कि आज दिनांक 21 दिसंबर सोमवार को प्रातः 11:00 बजे एमएस रोड स्थित गांधी बाल निकेतन पर गांधी प्रतिमा के समक्ष समस्त कांग्रेस जन द्वारा एकत्रित होकर भाजपा सरकार द्वारा आम आदमी की जेब पर डाका डालने की जो नीतियां हैं जिनमें पेट्रोल व डीजल, रसोई गैस, दाल, खाद्य तेल व सीमेंट और लोहा आदि एवं आम जनता के रोजमर्रा की वस्तुओं के बढ़ते हुए दामों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जावेगा! तदोपरांत ए बी रोड स्थितकलेक्ट्रेट मुरैना पर पहुंचकर कलेक्टर महोदय को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन दिया जावेगा! अतः जिला कांग्रेस कमेटी, मुरैना समस्त कांग्रेस जन से यह अपील करती है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर जन आंदोलन को सफल बनाने का कष्ट करें। 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर कार्यकारिणी घोषित

चित्र
  पहाडगढ़। पहाडगढ़ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री धर्मेन्द्र दांगी जी, कैलारस नगर अध्यक्ष अरुण शर्मा जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत परिषद गीत से हुई । इस उपरांत अतिथियों द्वारा सरस्वती माता एवं विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण किया । इसके पश्चात कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें शिवकुमार शर्मा उर्फ शिवजी सर (शिक्षक) को नगर अध्यक्ष, फजल अहमद जी, नितेश कुशवाह जी को उपाध्यक्ष, शिवम शर्मा को नगर मंत्री, मोनू प्रजापति, जीतू रजक, रजत कुशवाह को सहमंत्री, महावीर पाण्डे जी को मीडिया प्रभारी , सोनू राठौर को SFD प्रमुख, अमन शर्मा को महाविद्यालय प्रमुख, सचिन झां को विद्यालय प्रमुख, अनूप सोनी, विष्णु झां , अवदेश प्रजापति, अनूप रजक, नीरज धानुक, रिंकू शाक्य, कृष्णकांत शर्मा, अनिल शाक्य को नगर कार्यकारणी सदस्य की जिम्मेदारी सौंपी गई | अंत में बैठक में आभार व्यक्त नवनियुक्त नगर अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा जी ने किया |

अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की पुण्य तिथि मनाने से अगली पीढ़ी को भी स्मरण रहेगा: कलेक्टर

चित्र
रामप्रसाद बिस्मिल की 93वीं पुण्यतिथि पर डायट भवन एवं शहीद संग्रहालय पर कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण      मुरैना । अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की 93वीं पुण्यतिथि 19 दिसम्बर 2020 को मुरैना जिले में धूमधाम से मनाई गई। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने डाईट परिसर मुरैना में प्रातः 8.30 बजे पहुंचकर  ध्वजारोहण कर पुष्प अर्पित किये। इसकेे बाद मशाल यात्रा न्यू हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी में बिस्मिल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद शहीद संग्रहालय पहुंची। जहां कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया एवं पुष्प अर्पित किये। जिला पुलिस बल की टुकड़ियों ने गार्ड आॅफ आॅर्नर के बाद तोप की सलामी दी। इसके बाद मशाल को कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने यात्रा में चल रहे सदस्यों को प्रदान किया। मशाल यात्रा शहीद संग्रहालय से अम्बाह के लिये रवाना हुई। यात्रा में एसडीएम मुरैना श्री आरएस बाकना, नगर निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता, जिला समन्वयक श्री मुन्ना सिंह तोमर, बीआरसी, श्री विशेन्द्र पाल सिंह जादौन, श्योपुर के जेलर श्री विजय सिंह मौर्य, पुरातत्व से श्री अशोक शर्मा, एक विशेष दल ...