आखिर क्यों भाग जाते हैं युवराज राहुल ?
शीर्षक पढ़कर चौंकिए मत, मै राहुल गांधी को न तो युवराज मानता हों और न वे युवराज हैं ,लेकिन वे देश में रहें तो मुसीबत और देश में न रहें तो मुसीबत .भाजपा एक तरफ देश को कांग्रेस मुक्त देखना चाहती है और दूसरी तरफ कांग्रेस के नाकाम माने जा चुके नेता राहुल गांधी के देश से बाहर जाते ही हो-हल्ला मचने लगती है.देश का गोदी मीडिया राहुल गांधी की विदेश यात्रा को बहस का मुद्दा बनाकर अपने जाने कितने घंटे मुबाहिसे में बर्बाद कर देता है . कांग्रेस के स्थापना दिवस पर ये पहला मौक़ा था जब पार्टी की शीर्ष नेता श्रीमती सोनिया गांधी और उनके पुत्र राहुल गांधी पार्टी मुख्यालय में ध्वजारोहण के लिए मौजूद नहीं थे. श्रीमती सोनिया गाँधी सम्भवत:अस्वस्थ्य हैं और राहुल गांधी विदेश चले गए हैं.इस मौके पर केवल श्रीमती प्रियंका वाड्रा मौजूद थीं. राहुल की गैर मौजूदगी देश में बहस का मुदा बन गयी. जितने मुंह उतनी बातें शुरू हो गयीं .कोई बोला राहुल को नानी याद गयीं तो किसी ने कहा कि वे नया साल मनाने कहीं गए हैं .अब राहुल कहाँ गए हैं ,इसकी जांच के लिए सरकार चाहे तो कोई आयोग बना सकती है. राहुल को नोटिस देकर पूछ सकती है कि आप ...