दस्तक अभियान के प्रथम चरण का आयोजन 11 जनवरी से 13 फरवरी 2021 तक चलेगा - कलेक्टर वर्मा

 


कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय प्लानिंग की बैठक संपन्न 

मुरैना 15 दिसम्बर 2020/ स्मुदाय स्तर पर जन्म से 5 बर्ष तक के बच्चें में प्रमुख रूप से पाई जानी वाली बाल्यकालीन बीमारियों तथा गंभीर कुपोषण, अनीमिया, निमोनिया दस्त रोग, जन्मजात विकृति, विटामिन ए संबंधित बीमारियां आदि की पहचान कर उनका प्रबंधन, उपचार एवं रेफरल के माध्यम से बाल मृत्यू में कमी लाने के उद्देश्य से ‘‘दस्तक अभियान के प्रथम चरण का आयोजन 11 जनवरी 2021 से 13 फरवरी 2021 तक किया जायेगा। जिसके वेहतर क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय प्लानिंग वैठक का आयोजन कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मुरैना पर किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.सी. बांदिल, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती उपासना राय, एन.आई. के संभागीय समन्वयक ग्वालियर संभाग मिर्जा रफीक वेग, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास के समस्त जिला एवं ब्लाॅक अधिकारीगण उपस्थित थे।    

 कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने निर्देश दिये है कि दस्तक अभियान के क्रियान्वयन में समस्त अधिकारी अपनी पूर्ण भूमिका निभायें साथ ही समय पर समस्त जन्म से पांच बर्ष तक के बच्चों का डीजिटीलाईजेशन कार्य दस्तक पोर्टल पर किया जाना सुनिश्चित करें। सुदूर अंचलों में भी एक भी बच्चा नहीं छूटना चाहिए । कार्यक्रम की माॅनिटरिंग की जिम्मेदारी ब्लाॅक अधिकारीयों पर होगी, जिसको पूर्ण करने के लिये स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त टीम का गठन किया जावे साथ ही आशा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा जन्म से 05 वर्ष के बच्चों को विटामिन ‘‘ए’’अनुपूरण हेतु आशा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा हितग्राहियों की माताओं को पूर्व में ही घर से साफ धुली हुई चम्मच लाने हेतु सूचना दी जाये। बच्चों की माताओं, पालको, परिवार के सदस्य जो बच्चों के साथ पर रहे है, वे अपने साथ धुली हुई चम्मच अवश्य लाये। जिला स्तर पर ब्लड डोनेशन केम्प का आयोजन कर पूर्व से ही ब्लड एकत्रित किया जावे ताकी आवश्यकतानुसार समस्त हितग्राहीयों को ब्लड चढ़ाया जा सके साथ ही ब्लाॅक स्तर पर प्रत्येक सप्ताह कार्यक्रम की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही समयानुसार की जाये। 

 एन.आई. के संभागीय समन्वयक मिर्जा रफीक वेग ने बैठक में बताया की दस्तक अभियान के दौरान इस वर्ष 2020 दस्तक अभियान के प्रथमचरण का आयोजन 11 जनवरी से 13 फरवरी 2021 तक किया जा रहा हेै, जिसमें एएनएम, आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता की संयुक्त टीम द्वारा घर भ्रमण कर जन्म से 5 वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे की जांच कर दस्तक अभियान अभियान के तहत स्वास्थ्य एवं एकीकृत बाल विकास सेवायें के संयुक्त दल द्वारा 5 वर्ष तक उम्र के बच्चों वाले परिवारों के घर पर स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं की दस्तक दी जायेगी। 5 वर्ष तक उम्र के बच्चों में प्रायः पाई जाने वाली बीमारियों की सक्रिय पहचान सुनिश्चित की जायेगी। जिनमें निम्न सेवायें प्रदान की जावेगी समुदाय में अभियान के दौरान बीमार नवजातों और बच्चों की पहचान, प्रबंधन एवं रेफरल, 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों मंे शैशव एवं बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान, प्रबंधन एवं रेफरल, 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों मंे बाल्यकालीन दस्तरोग के नियंत्रण हेतु ओ.आर.एस. एवं जिंक के उपयोग संबंधी समझाईश व प्रत्येक घर में ओ.आर.एस. पहॅुचाना, 5 वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान रेफरल एवं प्रबंधन, 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों में गंभीर एनीमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन, बच्चों में दिखाई देने वाली 

 जन्मजात विकृतियों की पहचान, 9 माह से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को विटामिन ए अनुपूरण, गृहभेंट के दौरान आंशिक रूप से टीकाकृत व छुटे हुये बच्चों की टीकाकरण स्थिति की जानकारी लेना, समुचित शिशु एवं बाल आहार पूर्ति व्यवहार को बढ़ावा, एस.एन.सी.यू एवं एन.आर.सी से छुट्टी प्राप्त बच्चों में बीमारी की स्क्रीनिंग तथा फाॅलोअप को प्रोत्साहन सेवायें प्रदान की जावेंगी।  

 बैठक में सीएमएचओ डाॅ. बांदिल ने बताया की बीमारी के लक्षण वाले गंभीर कुपोषित बच्चों को निकटस्थ एन.आर.सी. में संदर्भित किया जाये। दस्तक अभियान में चिन्हित बच्चों के सैम यूनिक नम्बर के आगे अंकित किया जाये। विभिन्न संस्था स्तर पर दस्तक बच्चों के रेफरल व स्वास्थ्य सेवा प्रदायगी उपरांत फाॅलोअप अपडेशन की कार्यवाही संस्था स्तरीय डेटा एन्ट्री आॅपरेटर द्वारा सुनिश्चित की जाये। जिला अस्पताल स्तर पर आर.एम.ओ. व आर.बी.एस.के कोर्डिनेटर रेफर्ड बच्चों के व्यवस्थापन हेतु उत्तरदायी होंगे। प्रतिदिन जिला अस्पताल में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञों के दैनिक रोस्टर नाम व संपर्क नम्बर के साथ प्रदर्शित की जाये ताकि रेफर्ड बच्चों में किसी भी आकस्मिकता की स्थिति में तुरंत संपर्क साधा जा सके। 

कलेक्टर की अध्यक्षता में अम्बाह एवं पोरसा में विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठक आज 

मुरैना 15 दिसम्बर 2020/ कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में 16 दिसंबर को तहसील अंबाह एवं पोरसा में विभागीय कार्यों की समीक्षा की जायेगी, जिसमें तहसील पोरसा में प्रातः 11ः30 बजे समस्त राजस्व अधिकारी, पटवारियों के साथ नामांतरण, बंटवारा, नक्शा, सीएम किसान सम्मान निधि, पीएम किसान सम्मान निधि, सीएम हेल्पलाइन, स्वामित्व उपकरण, सीमांकन, बटांकन, नकल शाखा, राहत, राशन वितरण, खाद्य सुरक्षा अधिनियम के संबंध में बैठक ली जायेगी। 12ः30 बजे से जनपद सीईओ, पंचायत सचिव, विकास खंड अधिकारी की बैठक होगी जिसमें आयुष्मान कार्ड आबादी सर्वे, मनरेगा, एनआरएलएम, सीएम आवास, स्वच्छ भारत मिशन के संबंध में समीक्षा की जायेगी। 

 इसी प्रकार कलेक्टर श्री वर्मा तहसील अंबाह में अपरान्ह 2ः30 बजे समस्त राजस्व अधिकारी एवं पटवारियों की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में नामांतरण, बंटवारा, नक्शा, सीएम किसान सम्मान निधि, पीएम किसान सम्मान निधि, सीएम हेल्पलाइन, स्वामित्व उपकरण, सीमांकन, बटांकन, नकल शाखा, राहत, राशन वितरण, खाद्य सुरक्षा अधिनियम तथा 3ः30 बजे से जनपद सीईओ, विकासखंड, विकास विस्तार अधिकारी तथा सचिवों की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में आयुष्मान कार्ड, आबादी सर्वे, मनरेगा, एनआरएलएम, सीएम आवास, स्वच्छ भारत मिशन के संबंध में बैठक लेंगे। इसके साथ ही 4ः30 बजे से अंबाह एवं पोरसा के विकासखंड अधिकारियों की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में होगी जिसमें राजस्व, महिला बाल विकास, विद्युत, स्वास्थ्य, पंचायत, नागरिक आपूर्ति, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं नगरीय निकाय के खंड स्तर के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

 इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.सी. बांदिल, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती उपासना राय, एन.आई. के संभागीय समन्वयक ग्वालियर संभाग मिर्जा रफीक वेग, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास के समस्त जिला एवं ब्लाॅक अधिकारीगण उपस्थित थे।

जिले में 17 जनवरी को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियों अभियान में एक भी बच्चा न छूटे- कलेक्टर  

मुरैना 15 दिसम्बर 2020/ राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 17 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम अंर्तगत पोलियो खुराक दो बूंद जिंदगी की 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को 17 जनवरी 2021 को पूरे जिले मे पिलाई जायेगी। इस संबंध में कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने समस्त स्वास्थ्य से जुड़े अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाने के लिए सभी विकासखण्ड में कार्य योजना बनाकर पूर्ण तैयारियॉ कर ली जावे है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदास्त नहीं की जायेगी। कलेक्टर ने कहा कि 17 जनवरी को पल्स पोलियो अभियान के समय आंगनवाड़ी केन्द्रों पर मध्यान्ह भोजन के रूप में रेडी टू पैकिट बच्चों को खिलाय, इसके लिये अतिरिक्त बजट स्वीकृत किया जावेगा। 

 कलेक्टर ने कहा कि 17 जनवरी को स्थापित बूथो पर बच्चों का दवा पिलाई जाये। रेल्वे स्टेशन व बस स्टेंड पर विशेष बूथ स्थापित कर पोलियो की खुराक पीने से एक भी बच्चा छूटना नहंी चाहिये। स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास के एएनएम ऑगनवाडी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता की सक्रीय सहभागिता से इस अभियान को सफल बनाये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि प्रथम दिवस बूथ स्थल पर आकर अपने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाये एवं इस अभियान की सफलता में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें। बूथ पर कोरोना के बचाव हेतु पुख्ता इंतजाम किये जाये।   

 कलेक्टर ने बताया कि 17 जनवरी को जिले के 3 लाख 10 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है जिसमें 2 हजार 233 बूथ बनाये जायेंगे । उन बूथों पर बाूलेन्टियर की व्यवस्था रहेंगी । इन बूथों पर सुपरवीजन हेतुू 804 कर्मचारी तैनात अलग से किये जायेंगे जिसमें 393 टजिस्ट टीम गठित की जावेगी । 17 जनवरी से छूटे वाले बच्चों को 18 एवं 19 जनवरी को घर घर पहुचकर टीम द्वारा पोलियो की दवा पिलाई जायेगी । ये निर्देश उन्होने सोमबार को नवीनी कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में समस्त स्वीस्त अधिकारियों एवं आंगनवाडी अधिकारी को दिये । 

’कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियों की समीक्षा’

’प्रथम चरण में 8000 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेशन’ 

मुरैना 15 दिसम्बर 2020/कोविड-19 वैक्सीन कार्यक्रम के लिए सोमवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई। कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए प्राथमिक स्तर पर स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मियों को वैक्सीनेशन किया जाना है। जिसके तहत जिले में शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं के 8 हजार कर्मचारियों एवं निजी स्वास्थ्य संस्थाओं के कमियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन करवाया जाएगा। बक्सीनेशन का रख रखाव आदि के संबंध में कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में सोमबार को नवीन कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.सी. बांदिल, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती उपासना राय, एन.आई. के संभागीय समन्वयक ग्वालियर संभाग मिर्जा रफीक वेग, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास के समस्त जिला एवं ब्लाॅक अधिकारीगण उपस्थित थे।       

 बैठक में निर्देशित किया गया कि ब्लॉक टास्क फोर्स बैठक का आयोजन कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में किया जाएगा। कोविड-19 की वैक्सीन की पहुँच सभी व्यक्तियों तक सुनिश्चित करने के लिए कोविन पोर्टल पर प्रविष्टियां की जाएगी। पहले हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाईन वर्कर एवं 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल के माध्यम से चयन के लिए यूजर आईडी एवं पासवर्ड मिलेंगे। कोरोना के टीकाकरण हेतु कोविन ऐप के माध्यम से सभी प्रक्रियाओं का संचालन किया जाएगा। इसमें वैक्सीनेशन हेतु प्लानिंग, प्रोसेसिंग एवं मॉनिटरिंग की प्रक्रिया शामिल है। इसमें हितग्राहियों की समस्त जानकारी टीकाकरण सत्रों की प्लानिंग, इनवेंटरी कोल्ड चैन की जानकारी संधारित होगी। 

मुरैना शहरी परियोजना की अनन्तिम सूची जारी 

मुरैना 15 दिसम्बर 2020/ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शहरी परियोजना में आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों हेंतु प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर अनन्तिम चयन सूची खण्ड स्तरीय बैठक के आधार पर जारी की गई हैै। जिसमें परियोजना अधिकारी श्री मनीष शर्मा ने बताया कि वार्ड क्रमांक 17 के आंगनवाडी केन्द्र क्रमांक पर आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती शिवानी कुलश्रेष्ठ पत्नि श्री कौशल कुलश्रेष्ठ, वार्ड क्रमांक 21 में केन्द्र क्रमांक 67 पर आंगनवाडी कार्यकर्ता पद हेतु कु. नीलम मदनपुरी पुत्री स्व. श्री फूल सिंह मदनपुरी, वार्ड क्र. 21 में केन्द्र क्रमांक 72 पर आंगनवाडी कार्यकर्ता पद हेतु कु. मोनिका पुत्री श्री किशनलाल, वार्ड क्रमांक 42 में केन्द्र क्र. 171 पर आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती राजकुमारी तोमर पत्नि श्री महेन्द्र सिंह तोमर, वार्ड क्र. 11 के आंगनवाडी केन्द्र क्र. 225 पर कार्यकर्ता पद हेतु श्रीमती रजनी रजक पत्नि श्री योगेश रजक और वार्ड क्र. 45 में आंगनवाडी केन्द्र क्र. 240 पर कार्यकर्ता पद हेतु श्रीमती माधवी शर्मा पत्नि स्व. श्री जगदीश पचैरी को अनन्तिम सूची में चयनित किया गया है। 

 इसी प्रकार आंगनवाडी सहायिका पद हेतु वार्ड क्रमांक 17 में केन्द्र क्र. 112 पर श्रीमती अनीता शर्मा पत्नि स्व. श्री गौरव शर्मा, वार्ड क्र. 21 में आंगनवाडी केन्द्र क्रमांक 62 पर श्रीमती मंजू पत्नि स्व. श्री विजेन्द्र, वार्ड क्र. 2 में आंगनवाडी केन्द्र क्र. 293 पर कु. राखी अर्गल पुत्री श्री सीताराम, वार्ड क्रमांक 20 में आंगनवाडी केन्द्र क्रमांक 78 पर श्रीमती गंुजन पत्नि श्री शुभम, वार्ड क्र. 39 में आंगनवाडी केन्द्र क्र. 185 पर श्रीमती रीतू शर्मा पत्नि श्री रूपसिंह शर्मा, वार्ड क्र. 25 में आंगनवाडी केन्द्र क्र. 10 पर श्रीमती कृष्णा खरे पत्नि श्री दिलीप कुमार लहरिया, वार्ड क्र. 5 में आंगनवाडी केन्द्र क्र. 276 पर कु. प्रीति माहौर पुत्री नाथूराम माहौर, वार्ड क्रमांक 17 में आंगनवाडी केन्द्र क्र. 120 पर श्रीमती अनीता शर्मा पत्नि स्व. श्री गौरव शर्मा और वार्ड क्र. 27 मेें आंगनवाडी केन्द्र क्र. 22 पर कु. गायत्री कोटिया पुत्री स्व. श्री रामस्वरूप कोटिया को अनन्तिम सूची में रखा गया है। उन्होंने बताया कि अनन्तिम सूची मूल प्रमाणपत्रों की सत्यता की जांच उपरान्त की मान्य होगी। इसके लिये कोई भी अभ्यर्थी को आपत्ति अगर है तो 23 दिसम्बर को सांय 5.30 बजे तक शहरी परियोजना मुरैना में लिखित में प्रस्तुत कर सकता है।

कलेक्टर की अध्यक्षता में सर्वशिक्षा अभियान संबंधी बैठक संपन्न 

जौरा, सबलगढ़, मुरैना और पहाडगढ़ के बीआरसी को कारण बताओ नोटिस

मुरैन 15 दिसम्बर 2020/ कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में जिला निर्माण समिति एवं सर्वशिक्षा अभियान की बैठक मंगलवार को नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री वर्मा ने निर्देश दिये है कि ’’हमारा विद्यालय-हमारा घर’’ सर्वे में बहुत अच्छी प्रोग्रेस नहीं है। जिसमें सबलगढ़, मुरैना, जौरा, और पहाडगढ़ बीआरसी द्वारा 50 प्रतिशत से कम सर्वे पोर्टल पर किया है। इसके आरोप में चारों बीआरसियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि टीचर पहुंचविहीन की भी रिपोटिंट नहीं की गई है। कलेक्टर ने समस्त बीआरसी को निर्देश दिये कि प्रतिदिन की रिपाॅर्टिंग मुझे मोबाइल पर उपलब्ध करायें। 

 बैठक में कलेक्टर ने वर्ष 2020-21 में स्वीकृत जीर्णशीर्ण प्राथमिक शाला भवनों के विरूद्ध 4 नवीन शाला भवनों की स्वीकृति, सायकिल वितरण, पुस्तक वितरण, गणवेश, प्रतिभा पर्व, छात्रावास में सीडब्ल्यूएस बच्चों के पोर्टल पर फीडिंग के कार्यो की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन भी 47 लंबित है। इस पर अधिकारी विशेष ध्यान दें। बैठक में जिला शिक्षाधिकारी श्री सुभाष शर्मा, डीपीसी श्री मुन्नालाल तोमर, पीडब्ल्यूडी, ईआरईएस, निर्माण एजेन्सी श्री कुलश्रेष्ठ सहित बीईओ. बीआरसी उपस्थित थे।

जिला स्तरीय विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न 

मुरैना 15 दिसम्बर 2020/ जिला स्तरीय विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक मंगलवार को डाईट मुरैना में संपन्न हुई। जिसमें 14 कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष, सचिव आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।     

 पदाधिकारियों की ओर से कर्मचारियों के स्वत्वों से संबंधित पृथक-पृथक मांग पत्र प्रस्तुत किये, जिनमंे से अधिकांश मांगपत्र कर्मचारियों को क्रमोन्नति एवं समयमान-वेतनमान दिये जाने से संबंधित बिन्दु थे। जिनका निराकरण जिला शिक्षाधिकारी द्वारा उन्हें समक्ष में बताया गया कि क्रमोन्नति, समयमान के आदेश जारी किये जा चुके है। जिसमें शिक्षक, सहायक शिक्षक प्रा.शिक्षक एवं भृत्य संवर्ग को 12,24,30 एवं भृत्य संवर्ग को 10,20,30 वर्ष की क्रमोन्नति एवं समयमान-वेतनमान के आदेश 671 के जारी किये गये, उसके उपरान्त 4 अगस्त 2020 तक के लोक सेवकों के संकुल प्राचार्यो से प्राप्त प्रस्ताव अनुसार 634 के पुनः आदेश जारी किये गये। वर्ष 2020-21 में संकुल प्राचार्यो की ओर से 2 दिसम्बर 2020 तक पात्रता वाले लोक सेवकों के प्रस्ताव मंगाये जाकर 357 कर्मचारियों के आदेश जारी किये गये। इस प्रकार कुल 1662 कर्मचारियों के आदेश जारी किये जा चुके है। इस संबंध में संगठनों के पदाधिकारियों को समक्ष में अवगत कराया जाकर निराकरण किया गया। 

अब लोक सेवा केन्द्रों से भी आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड

मुरैना 15 दिसम्बर 2020/राज्य लोक सेवा अभिकरण अंतर्गत संचालित लोक सेवा केन्द्रों से अब पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड मिलना प्रारंभ हो गए हैं, योजनांतर्गत पात्र लाभार्थी को अपने नजदीकी लोक सेवा केन्द्र में आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ आवेदक को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। लोक सेवा केन्द्रों द्वारा लोक सेवा गारंटी के तहत निर्धारित समयावधि में पात्र लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड बनाकर उपलब्ध कराया जायेगा। राज्य लोक सेवा अभिकरण द्वारा आम नागरिकों के लिये लोक सेवा प्रबंधन विभाग अंतर्गत संचालित लोक सेवा केन्द्रों व उनकी उपलब्ध सेवाओं की जानकारी को अब व्हाट्अप पर दी जा रही है। इसके लिये राज्य-स्तरीय दूरभाष नंबर 0755-2775227 जारी किया गया है। व्हाट्सअप से जानकारी प्राप्त करने के लिये नागरिकों को सबसे पहले अपने मोबाइल में उक्त नंबर को सेव करना होगा। उसके बाद व्हाट्सअप के माध्यम से इस नंबर पर मैसेज भेजना होगा। नागरिक के मैसेज भेजने के उपरांत नागरिक के पास विभिन्न विकल्पों के चुनाव करने हेतु मैसेज आयेगा, जिसमें नागरिक लोक सेवा केन्द्रों अथवा एमपी डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर दर्ज कराये गये आवेदन के निराकरण की स्थिति, जारी किये गये प्रमाण-पत्र पर लगे डिजिटल हस्ताक्षर सत्यापन, लोक सेवा केन्द्रों पर उपलब्ध नागरिक सेवाओं की जानकारी, नजदीकी लोक सेवा केन्द्र की जानकारी एवं शासन के लिये महत्वपूर्ण सुझाव व फीडबैक दर्ज कर सकते हैं।

प्रति शनिवार को कलेक्टर नगरीय निकायों के सफाई अभियान का औचक निरीक्षण करेंगे 

मुरैना 15 दिसम्बर 2020/ कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने जिले के समस्त सीएमओ को निर्देश दिये है कि प्रति शनिवार को कोई एक नगरीय निकायों का मेरे द्वारा साफ-सफाई का औचक निरीक्षण किया जायेगा। जिसमें कोई भी नगरीय निकाय या नगर निगम की साफ-सफाई देखी जा सकेगी। कलेक्टर ने समस्त नगरीय निकायों के सीएमओ को निर्देश दिये है कि वे नियमित अपनी-अपनी निकायों में सफाई अभियान प्रातः से करायें, प्रति शनिवार को कोई एक नगरीय निकाय का औचक निरीक्षण किया जायेगा।  

जिला स्तरीय निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक संपन्न 

मुरैना 15 दिसम्बर 2020/ जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के सहयोग से कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में एजेण्डानुसार जिला निर्यात योजना का अनुमोदन, आत्मनिर्भर भारत के अन्तर्गत एक जिला एक उत्पाद के संबंध में उत्पादक का चयन, स्थानीय उद्योग प्रतिनिधियों से प्राप्त सुझाव पर चर्चा की गई। जिसमें मुरैना का स्टोन गजक, कालीन निर्माण उद्योग पर सहमति बनी। इसके साथ ही शहद को एड करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। इसका प्रस्ताव शासन को भेजने पर सहमति दी गई।  स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि डेंगू बुखार (बीमारी) डेन नामक वायरस के कारण होती है एवं एडीज मच्छर के द्वारा फैलाई जाती है। एडीज मच्छर के काटने से बचाव एवं एडीज मच्छर की पैदाइश को रोककर इस बीमारी से बचा जा सकता है। डेंगू, चिकनगुनिया एवं मलेरिया जैसी बीमारी से बचने के लिए अपने घर के आसपास साफ-सफाई का खासतौर पर ध्यान रखे। बीमारी के नियंत्रण हेतु बचाव व जागरूकता ही महत्वपूर्ण उपाय निम्न है। डेंगू बुखार के लक्षण 2 से 7 दिन में बुखार, सिरदर्द, मॉसपेशियों में दर्द, जोड़ों में दर्द एवं आखों के आसपास दर्द हो सकते है। गंभीर अवस्था में नाक, मसुड़ों, पेट, आंत से खून का रिसाव होना गंभीर अवस्था है। एक से पॉच दिन तक बुखार होने पर एवं पॉच दिन से अधिक का बुखार होने पर मेक-एलाईजा(आई.जी.एम) किट से जॉच की जाएगी। डेंगू की बीमारी से बचाव हेतु मच्छर की उत्पत्ति स्थलों में पैदा होने से रोककर मच्छरों से काटने से बचाव के उपाय कर बीमारी को फैलने से बचा जा सकता है। यह बीमारी छोटे बच्चे, बुढे, इंसान व गर्भवती माताओं को अधिक प्रभावित करती है। डेंगू, चिकनगुनिया एवं मलेरिया से बचने के लिए सीमेंट की टंकियों, टीन, प्लास्टिक की कोठियों में, आंगन में फेंके गए पुराने टायर, डिस्पोजेबल कप, अन्य कबाड़ में एकत्र जल की सतह व गहराई में पर्याप्त रोशनी की सहायता से देख सकते हैं। यदि इनमें लंबे एवं गोल कीड़े सतह पर या गहराई में गति कर रहे हो तो यह कीड़े रोगवाही मच्छरों के रूप मे विकसित होते है। बेकार वस्तुओं में संग्रहित पानी को खाली करें एवं इस प्रकार रखें ताकि उनमें दोबारा जल इकठ्ठा न हो सके। घर में उपयोग में आने वाले पानी को ढॅक कर रखें। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर