दतहरा समूह जल प्रदाय योजना का कलेक्टर ने किया अवलोकन

कलेक्टर ने परियोजना का कार्य 31 मार्च तक पूर्ण करने के दिये निर्देश 



 मुरैना। मुरैना जिले के कोतवाल बांध पर 22 गांवों के लिये ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना दतहरा का कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुये दतहरा ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना को 31 मार्च 2021 तक पूर्ण करें, जिससे इन गांवों में निवासरत लोंगो को पर्याप्त पीने का पानी मिल सके। निरीक्षण के दौरान मध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित परियोजना क्रियान्वयन इकाई ग्वालियर के महाप्रबंधक श्री अनंत शर्मा, सहायक यंत्री पीएचई श्री आरपी बाजपेयी सहित अन्य निर्माण शाखा के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।  

 कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने कहा है कि 22 गांवों के लिये 107 किलोमीटर लम्बी पाइप लाइन डालने के निर्देश है, जिसमें अभी मात्र 80 किलोमीटर पाइप लाईन डाली जा चुकी है। इस कार्य को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि पाइप डालते समय यह भी ध्यान रखा जाये कि पाइप लाइन मुख्य सड़कों से हटकर थोड़ी दूरी पर डाली जाये, क्योंकि वाहनों के दबाब से पाइप लाइन टूटने या लीकेज होने का खतरा रहेगा। जिससे पानी बेस्टेज तो होगा, साथ ही सड़कों की क्वालिटी भी डेेमेज होगी। उन्होंने महाप्रबंधक से पूछा कि कुल 22 गांवों में कितने कनेक्शन दिये जायेंगे और इस परियोजना का मेन्टीनेश का कार्य की समयावधि कितनी रहेगी। इस पर मध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित परियोजना क्रियान्वयन इकाई ग्वालियर के महाप्रबंधक श्री अनंत शर्मा ने बताया कि साढ़े 5 हजार नल कनेक्शन घरों में दिये जायेंगे तथा इस परियोजना का मेन्टीनेश का कार्य 10 वर्ष तक किया जायेगा।   

 कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि 2995 लाख रूपये की लागत से दतहरा समूह जल प्रदाय योजना वर्ष 2018 में स्वीकृत की गई थी, इस कार्य को मार्च 2020 तक पूर्ण करना था, किन्तु इस कार्य में कोविड-19 के कारण विलंब जरूर हुआ है, अब इस कार्य को प्राथमिकता के साथ 31 मार्च 2021 तक पूर्ण करें। जिससे 22 गांवों के लोंगो को पर्याप्त मात्रा में पेयजल मुहैया कराया जा सके। 

 कलेक्टर श्री वर्मा ने बताया कि दतहरा समूह जल प्रदाय योजना में जल को शुद्धिकरण संयत्र 5.75 एमएलडी, एमबीआर क्षमता 400 कि.ली., ऊंचाई 28 मीटर, उच्च स्तरीय 12 टंकियां बनाई जायेंगी। जिनकी क्षमता 125 कि.ली. से 425 कि.ली. तक रहेगी। उन्होंने बताया कि नये जोड़ने वाले गांव नाका और होराई का पुरा को भी शामिल किया गया है।  

 मध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित परियोजना क्रियान्वयन इकाई ग्वालियर के महाप्रबंधक श्री अनंत शर्मा ने बताया कि दिमनी विधानसभा क्षेत्र केे ग्राम मिरघान, छिछावली, अजनौधा, डोंगरपुर, सुरजनपुर, खेरियाकला, नगरा, बिचैला, बमरौली, गिरगौनी, बित्तोली गांव शामिल किये गये है। इसी प्रकार मुरैना विधानसभा क्षेत्र में दतहरा, परीक्षा, काजीबसई, कोतवाल, मदनबसई, बरेंडा, खेरा, नरसिंगपुर और माता बसैया के नाम शामिल है।    

विभिन्न स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया


मुरैना। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा के निर्देश पर आयुक्त नगर निगम द्वारा बुधवार को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें बस स्टैण्ड, एमएस रोड़ एवं व्हीआईपी रोडों की सफाई करवायी तथा कचरे के ढेरों को भरवाया एवं कीटनाशक दवाओं का छिडकाव कराया गया।  जिला युवा उत्सव वर्चुअल का आयोजन 30 दिसम्बर को 

मुरैना। भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 से 16 जनवरी 2021 तक स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस ’’राष्ट्रीय युवा दिवस’’ पर किया जा रहा है।    

 मध्यप्रदेश शासन द्वारा इस वर्ष कोविड-19 एवं सीमित बजट की उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुये युवा उत्सव की 18 सांस्कृतिक विधाओं में से मात्र 8 विधाओं तबला, गिटार, हारमोनियम, सितार, बांसुरी, शास्त्रीय गायन-हिन्दुस्तानी, एकत नृत्य में कत्थक एवं भरतनाट्यम शैली में आयोजन किया जाना है।    

 इसी क्रम में जिला युवा उत्सव का आयोजन वर्चुअल किया जायेगा। वर्चुअल आयोजन में कलाकार, प्रतिभागी युवा उत्सव के दिशा-निर्देशानुसार अपने प्रदर्शन का वीडियो बनाकर (सी.डी.) सहित अपने मूल एवं छायाप्रति दस्तावेज मूलनिवास, आधारकार्ड, वोटरकार्ड, बोर्ड अंकसूची एवं दो पासपोर्ट फोटो के साथ 29 दिसम्बर को कार्यालयीन समय में डाॅ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम मुरैना में स्थित कार्यालय में अनिवार्यतः जमा करेंगे। उक्त वीडियो (सी.डी.) 30 दिसम्बर 2020 को निर्णायक समिति के समक्ष दिखाई जायेगी। विजेता कलाकार, प्रतिभागी का चयन किया जायेगा। कलाकार, प्रतिभागी की आयु 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिये, जिसकी गणना 31 दिसम्बर 2020 से होगी। 

 जिला युवा उत्सव के चयनित कलाकार, प्रतिभागी का वीडियो (सी.डी.) संभाग स्तरीय युवा उत्सव मंे निर्णायक समिति के समक्ष दिखाई जायेगी। इसी प्रकार संभाग स्तर पर चयनित कलाकार, प्रतिभागी का वीडियो राज्य युवा उत्सव के लिये चयनित किया जायेगा। जिला युवा उत्सव में वही कलाकार, प्रतिभागी पात्र होंगे, जो पूर्व वर्षों में आयोजित राष्ट्रीय युवा उत्सव में शामिल नहीं हुये होंगेे। जिले के इच्छुक कलाकार, प्रतिभागी अधिक जानकारी के लिये कार्यालयीन समय में डाॅ. भीरामव अम्बेडकर स्टेडियम में संपर्क कर सकते है।   

दो अमानक बीज के क्रय, विक्रय, भण्डारण तथा स्थानांतरण पर लगा प्रतिबंध 

मुरैना। अमानक पाये गये बीज के क्रय विक्रय, भण्डारण एवं अन्य स्थान पर ले जाने पर प्रतिबंध लगाया है। यह प्रतिबंध उर्वरक पंजीयन अधिकारी एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उपसंचालक पीसी पटेल ने लगाया है।      

 श्री पटेल ने जारी प्रतिबंधित आदेश में कहा है कि निर्माता कंपनी जिसका विक्रय शिव बीज भंडार अम्बाह रोड़ पोरसा द्वारा किया जा रहा था। इसकी गुणवत्ता का नमूना लिया गया था, जो परीक्षण के दौरान अमानक पाया गया है। श्री पटेल ने बीज के बैच लाॅट क्रमांक एपीआर 2020-12-689-64606-सीआई लेव टेस्ट नम्बर आईएनएल 20-1019 के शेष बचे स्कंध को जिले में क्रय विक्रय भण्डारण एवं स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई है। इसी प्रकार कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड अम्बाह से सरसों बीज का नमूना लिया गया था, जो परीक्षण के दौरान अमानक पाया गया। श्री पटेल ने बैच लाॅट क्रमांक एमएआर-20-07-08-01 लेव टेस्ट नम्बर आईएनएल 20-1048 के शेष बचे स्कंध को जिले में क्रय विक्रय भण्डारण एवं स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई है। 

सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के लिये व्यापक फेरबदल किया गया

मुरैना। आयुक्त नगर पालिका निगम द्वारा सफाई व्यवस्था में सुधार लाने हेतु व्यापक फेरबदल किया है। स्वास्थ्य अधिकारी का चार्ज श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव को दिया गया है। सफाई व्यवस्था की दृष्टि से नगर को चार जोनों में विभाजित किया गया है। चारों जोनों के जोन आॅफीसर उपयंत्रियों को बनाया गया है। वह स्वच्छता निरीक्षक से तालमेल बैठाकर सफाई में जो निर्माण संबंधी शिकायत आती है, उसका निराकरण करेंगे एवं दोपहर सफाई कर्मचारियों की हाजिरी भी वेरीफाई करेंगे तथा कु सिम्मी टुण्डेलकर को स्वास्थ्य शाखा का पीआरओ बनाया गया है।  

वन्य प्राणियों की अभिरक्षा के लिये चलेगा अभियान

मुरैना। वन्य प्राणियों की अभिरक्षा के लिये जिला स्तर पर मानसेवी वन्य प्राणी अभिरक्षक पद के लिये एक व्यक्ति को अस्थाई रूप से रखा जायेगा। 

 वन मण्डलाधिकारी ने एक जानकारी में बताया कि वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 4(1) ब (बब) के प्रावधानों के अन्तर्गत मुरैना जिले में एक व्यक्ति को जिला मानसेवी वन्यप्राणी अभिरक्षक पद के लिये अस्थाई रूप से रखा जाना है। इस पद के लिये संबंधित व्यक्ति अपनी जानकारी वन मण्डल कार्यालय मुरैना में कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते है। 

 आवेदक को आवेदन पत्र में पूर्ण जानकारी देनी होगी। आवेदक को वन्यप्राणी संरक्षण, संवर्धन में कार्य किये जाने का अनुभव एवं किये गये उल्लेखनीय कार्य का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा। इस संबंध में मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री की अनुशंसा आवश्यक होगी। आवेदक को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रदत्त चरित्र सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगी। 

मकान में संचालित दूध कारोबार पर खाद्य विभाग का छापा 

मुरैना। राज्य शासन द्वारा चलाये जा रहे शुद्ध के लिये शुद्ध मुहिम के तहत कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दल बुधवार को थरा ग्राम साधू का पुरा, बरेह, अंबाह स्थित पंकज शर्मा पुत्र श्री मुरारीलाल शर्मा के मकान में संचालित दूध करोबार पर छापा डाला गया। मकान में संचालित डेयरी 300 लीटर दूध संग्रहित पाया गया एवं दूध में मिलाने हेतु मालटो डेक्सट्रिन पाउडर 15 किलो एवं मालटो डेक्सट्रिन पाउडर का घोल एवं हाइड्रोजन आॅक्साइड 20 किलो संग्रहित रखे पाये गये। दूध, मालटो पाउडर एवं घोल के तीन नमूने जांच हेतु लेकर मालटो डेक्सट्रिन पाउडर एवं हाइड्रोजन पैरोक्साइड को जप्त किया गया है। जप्त की गई सामग्री की कीमत 1600 रूपये है। दल में श्री धर्मेन्द्र कुमार जैन, श्री अवनीश गुप्ता, रेखा सोनी एवं श्री महेन्द्र सिंह सिरोहिया खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित थे।  

दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जाने के लिये जनपद पंचायतों में लगेंगे शिविर 

मुरैना। भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश शासन सामाजिक न्याय विभाग एवं निःशक्तजन मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये है कि मुरैना जिले के अन्तर्गत पात्र सभी दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाये जाने है, ऐसे दिव्यांग जिनकी निःशक्तता 40 प्रतिशत से अधिक है, किन्तु उनके दिव्यांग प्रमाणपत्र नहीं बने है, पुराने प्रोफार्मा पर बने है। उनके दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाये जाने हेतु जनपद पंचायतों में शिविर आयोजित किये जायें।     

 जिसमें जनपद पंचायत पोरसा में 26 दिसम्बर को, जनपद पंचायत अम्बाह में 29 दिसम्बर को, जनपद पंचायत मुरैना में 31 दिसम्बर को, जनपद पंचायत जौरा में 2 जनवरी 2021 को, जनपद पंचायत कैलारस में 5 जनवरी को, जनपद पंचायत पहाडगढ़ में 8 जनवरी को, और जनपद पंचायत सबलगढ़ में 12 जनवरी 2021 को शिविर आयोजित किये जायेंगे। सभी स्थानों पर शिविर पूर्वान्ह 11 बजे से आयोजित होंगे। शिविर में दिव्यांगजन आधार कार्ड, परिवार आईडी, जाति प्रमाणपत्र हेतु शपथ पत्र, दो फोटो, मोबाइल नम्बर और ब्लूड ग्रुप रिपोर्ट लेकर उपस्थित होंवेें। शिविर में जिला मेडीकल बोर्ड की टीम के द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के दिव्यांगजनों का परीक्षण कर दिव्यांग प्रमाणपत्र शिविर स्थल पर ही बनाये जायेंगे। शिविर की संपूर्ण व्यवस्था एवं शिविर स्थल पर दिव्यांगजनों को लाने, ले जाने की व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्र हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं शहरी क्षेत्र के लिये आयुक्त नगर निगम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी होंगे। इनके सहयोग के साथ समग्र सामाजिक विस्तार अधिकारी करेंगे। 

’माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा आवेदन के विलंब शुल्क में दी रियायत’

मुरैना। शैक्षणिक सत्र 2020-21 की परीक्षाओं के लिए सभी छात्र अब 31 दिसंबर तक सिर्फ सौ रुपए विलंब शुल्क के साथ अपना परीक्षा आवेदन-पत्र जमा कर सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने के लिए विलम्ब शुल्क में रियायत दी है। 

 सभी छात्र 15 जनवरी 2021 तक दो हजार रूपए के साथ, 31 जनवरी 2021 तक पांच हजार रूपए के साथ और परीक्षा के प्रथम प्रश्न-पत्र प्रारंभ होने के 1 माह पूर्व तक दस हजार रुपए विलंब शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन-पत्र ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकते हैं।

अब लोक सेवा केन्द्रों से भी आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड

मुरैना। राज्य लोक सेवा अभिकरण अंतर्गत संचालित लोक सेवा केन्द्रों से अब पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड मिलना प्रारंभ हो गए हैं, योजनांतर्गत पात्र लाभार्थी को अपने नजदीकी लोक सेवा केन्द्र में आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ आवेदक को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। लोक सेवा केन्द्रों द्वारा लोक सेवा गारंटी के तहत निर्धारित समयावधि में पात्र लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड बनाकर उपलब्ध कराया जायेगा। 

 राज्य लोक सेवा अभिकरण द्वारा आम नागरिकों के लिये लोक सेवा प्रबंधन विभाग अंतर्गत संचालित लोक सेवा केन्द्रों व उनकी उपलब्ध सेवाओं की जानकारी को अब व्हाट्अप पर दी जा रही है। इसके लिये राज्य-स्तरीय दूरभाष नंबर 0755-2775227 जारी किया गया है। व्हाट्सअप से जानकारी प्राप्त करने के लिये नागरिकों को सबसे पहले अपने मोबाइल में उक्त नंबर को सेव करना होगा। उसके बाद व्हाट्सअप के माध्यम से इस नंबर पर मैसेज भेजना होगा। नागरिक के मैसेज भेजने के उपरांत नागरिक के पास विभिन्न विकल्पों के चुनाव करने हेतु मैसेज आयेगा, जिसमें नागरिक लोक सेवा केन्द्रों अथवा एमपी डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर दर्ज कराये गये आवेदन के निराकरण की स्थिति, जारी किये गये प्रमाण-पत्र पर लगे डिजिटल हस्ताक्षर सत्यापन, लोक सेवा केन्द्रों पर उपलब्ध नागरिक सेवाओं की जानकारी, नजदीकी लोक सेवा केन्द्र की जानकारी एवं शासन के लिये महत्वपूर्ण सुझाव व फीडबैक दर्ज कर सकते हैं।   

आज विद्युत बंद रहेगी 

मुरैना। विद्युत मंडल के उपमहाप्रबंधक श्री पी.एस. तोमर ने बताया कि 132 केव्ही दिमनी से निकलने वाले 33 केव्ही अजनौधा फीडर पर अति आवश्यक संधारण कार्य होने के कारण 24 दिसम्बर को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक जींगनी, खेरा, परीक्षा, डोंगरपुर, बरी का पुरा, बरेथा, माता बसैया, छिछावली, दतहरा, अजनौधा क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।  

सुशासन दिवस आज 

शासकीय अधिकारी और कर्मचारी लेंगे शपथ

मुरैना। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदंडों के महत्व को प्रतिपादित करने के लिए राज्य शासन द्वारा उनके जन्मदिवस 25 दिसंबर के एक दिन पूर्व 24 दिसंबर 2020 को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। 

 सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में सभी विभागों के प्रमुखों को आदेश दिए गए हैं कि वह शासकीय कार्यालयों में 24 दिसंबर 2020 को सुशासन दिवस पर शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाएं। 

मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन विभाग मंत्रालय के आदेशानुसार खनिज राजस्व बकाया वसूली के लिये समाधान योजना 31 जनवरी 2021 तक रहेगी। 

 प्रभारी खनिज अधिकारी श्री सुखदेव निर्मल ने बताया कि समाधान योजना के तहत कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने मुरैना जिले के खनिज बकायादारों से बकाया राशि वसूल किये जाने के लिये उचित मार्गदर्शन के साथ समाधान योजना की गाइडलाइन अनुसार बकाया वसूली किये जाने के निर्देश जारी किये हैं। गाइडलाइन के अनुसार खनिज रियायत नियम 2016 तथा मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम 1996 में विलंब से देय राशि पर 24 प्रतिशत साधारण ब्याज प्रतिवर्ष देय होना प्रावधानित रहेगा।

      राज्य शासन द्वारा पूर्ण विचारोपरांत खनिज साधन विभाग में गौण खनिज एवं मुख्य खनिज के राजस्व बकाया वसूली हेतु योजना के त्वरित रूप से कार्यवाही किये जाने हेतु निम्नानुसार राहत एवं शिथिलीकरण प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। निर्णय के अनुसार (अ) 31 मार्च 2010 के पूर्व के सभी खनिज राजस्व बकाया प्रकरणों में देय ब्याज को पूर्णतः माफ किया जाये। ब. 1 अप्रेल 2010 से 31 मार्च 2018 तक के ऐसे प्रकरण जिनमें मूल बकाया राशि रूपये 5 लाख से अधिक है उन प्रकरणों में देय ब्याज 24 प्रतिशत के स्थान पर 6 प्रतिशत की वार्षिक दर से साधारण ब्याज वसूल किया जाये। (स) 1 अप्रैल 2010 से 31 मार्च 2018 तक के ऐसे प्रकरण जिनमें मूल बकाया राशि रूपये 5 लाख से कम है उन पर देय ब्याज पूर्णतः माफ किया जाये। (द) 31 जनवरी 2021 तक बिंदु क्र0 अ, ब, स अनुसार देय बकाया राशि मय ब्याज जमा करने पर ही प्रस्तावित छूट के प्रावधान लागू होंगे। (इ) यदि किसी प्रकरण में न्यायालयीन वाद लंबित है तब उपरोक्तानुसार राशि जमा करने पर वाद वापस लिया जायेगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर