रवि उपाध्याय जीते मिला युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष का पद
मुरैना। पिछले दिनों हुए युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव में रवि उपाध्याय भारी बहुमत से विजय हुए पिछले 11 दिसंबर को संपूर्ण प्रदेश में युवक कांग्रेस के चुनाव हुए जिसमें प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश महासचिव जिला अध्यक्ष एवं जिला कमेटी के लिए वोट डाले थे जिसमें मुरैना जिले से लगभग 1900 डाले गए थे जिस की सदस्यता 3 वर्ष पहले मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस ने करवाई थी 11 दिसंबर को डाले गए वोटों की गिनती 18 दिसंबर को भोपाल में हुई जिसमें मुरैना जिला अध्यक्ष के रूप में रवि उपाध्याय को युवा कांग्रेस के वोटरों ने लगभग 1290 वोट देकर विजय बनाया रवि के प्रतिद्वंदी जयदीप यादव को मात्र 505 वोट ही प्राप्त हुए जिला कार्यकारिणी में महासचिव के रूप में ऐदल महाना विजय हुए अंबाह विधानसभा अध्यक्ष अश्विनी राजा तोमर दिमनी विधानसभा अध्यक्ष अनिल गुर्जर मुरैना विधानसभा अध्यक्ष मेहताब मावई सुमावली विधानसभा अध्यक्ष किशन पंडित जौरा विधानसभा अध्यक्ष विकास त्यागी एवं सबलगढ़ विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक पचौरी निर्वाचित हुए हैं रवि उपाध्याय इसके पहले भी कार्यकारी मुरैना जिले के अध्यक्ष रहे हैं एवं जौरा से विधानसभा चुनाव लड़े पंकज उपाध्याय के छोटे भाई हैं प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया निर्वाचित हुए हैं।