अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की पुण्य तिथि मनाने से अगली पीढ़ी को भी स्मरण रहेगा: कलेक्टर

रामप्रसाद बिस्मिल की 93वीं पुण्यतिथि पर डायट भवन एवं शहीद संग्रहालय पर कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण     



मुरैना । अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की 93वीं पुण्यतिथि 19 दिसम्बर 2020 को मुरैना जिले में धूमधाम से मनाई गई। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने डाईट परिसर मुरैना में प्रातः 8.30 बजे पहुंचकर  ध्वजारोहण कर पुष्प अर्पित किये। इसकेे बाद मशाल यात्रा न्यू हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी में बिस्मिल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद शहीद संग्रहालय पहुंची। जहां कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया एवं पुष्प अर्पित किये। जिला पुलिस बल की टुकड़ियों ने गार्ड आॅफ आॅर्नर के बाद तोप की सलामी दी। इसके बाद मशाल को कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने यात्रा में चल रहे सदस्यों को प्रदान किया। मशाल यात्रा शहीद संग्रहालय से अम्बाह के लिये रवाना हुई। यात्रा में एसडीएम मुरैना श्री आरएस बाकना, नगर निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता, जिला समन्वयक श्री मुन्ना सिंह तोमर, बीआरसी, श्री विशेन्द्र पाल सिंह जादौन, श्योपुर के जेलर श्री विजय सिंह मौर्य, पुरातत्व से श्री अशोक शर्मा, एक विशेष दल मशाल यात्रा के लिये शिवपुरी से आये सदस्य, समाजसेवी श्री नरेश सिकरवार सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्रायें उपस्थित थे। 

मशाल यात्रा मुरैना से होती हुई बड़ोखर, बड़ागांव, अम्बाह से आगे बढ़कर अमर शहीद के पैतृक गांव बरबाई पहुंची। इससे पूर्व विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगितायें एवं निबंध प्रतियोगितायें आयोजित की गई। जिसमें प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर किये। 

चंबल कमिश्नर के निर्देशन में स्वास्थ्य कमेटी ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण 

मुरैना। विगत दिवस वीसी के माध्यम से प्रभारी चंबल कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना ने कलेक्टर मुरैना श्री अनुराग वर्मा को निर्देश दिये थे कि स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कोताई न बरतें, लोंगो को समय पर उपचार मिले। इसके लिये राजस्व अधिकारी, एनजीओ एवं सिविल सर्जन की कमेटी गठित की जाये। कमेटी प्रति सप्ताह चिकित्सालय का निरीक्षण करे और उसकी रिपोर्ट तैयार करे। 

निर्देशों के तहत शनिवार को एसडीएम मुरैना श्री आरएस बाकना, सिविल सर्जन डाॅ. एके गुप्ता, एनजीओ श्री देवेन्द्र भदौरिया ने चिकित्सालय को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जो कमियां पाई उनको सुधारने की हिदायत डाॅक्टर, वार्डवाॅय एवं अन्य स्टाफ को दी गई। समिति द्वारा यह भी निर्देश दिये कि स्वास्थ्य सुविधा लोंगो को सुगमता से उपलब्ध कराई जाये। गंदगी मिलने पर कमेटी प्रोसेडिंग बनाकर जिला प्रशासन को उपलब्ध करायेगी। इसके बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाही होगी। कमेटी द्वारा प्रत्येक रूम, प्रत्येक वार्ड, प्रत्येक ओपीडी कक्ष, किचिन का निरीक्षण किया एवं डाॅक्टरों से आवश्यक सुविधायें मरीज को उपलब्ध कराने की कमियों के बारे में भी पूछताछ की। डाॅक्टरों की पहल पर अलग से डाॅक्टरों के लिये टाॅयलेट तैयार करने की भी बात रखी। जिसे कमेटी ने नाॅट कर लिया है। भ्रमण के समय डाॅ. संजय शर्मा, डाॅ. संजय गुप्ता, डाॅ. महेश गुप्ता उपस्थित थे। 

कक्षा 1 से 8 वीं के विद्यार्थियों का वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट आधारित होगा

मुरैना। प्रदेश में शासकीय शालाओं में कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों का मूल्यांकन वर्कशीट के आधार पर होगा। आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र श्री लोकेश कुमार जाटव ने बताया कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों को वर्कशीट दी जाएगी। इसके आधार पर उनका अर्धवार्षिक एवं वार्षिक मूल्यांकन किया जाएगा। विद्यार्थियों का अर्धवार्षिक मूल्यांकन जनवरी माह में एवं वार्षिक मूल्यांकन फरवरी एवं मार्च में किया जाएगा। 

राज्य शिक्षा केंद्र ने माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध सभी शासकीय शालाओं में शिक्षण सत्र 2020 -21 में कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों के अर्धवार्षिक मूल्यांकन (प्रतिभा पर्व) एवं वार्षिक मूल्यांकन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कक्षा पहली एवं दूसरी के बच्चों को शालाओं से ही अभ्यास पुस्तिका दी जाएगी जिसके अंत में वर्कशीट होगी। इसमें हिंदी, अंग्रेजी एवं गणित विषय के प्रश्न होंगे। कक्षा तीसरी से आठवीं तक के बच्चों को दी जाने वाली वर्कशीट में कौशल आधारित प्रश्न और प्रोजेक्ट वर्क होगा। वर्कशीट में ही प्रश्नों के उत्तर और प्रोजेक्ट वर्क लिखने के लिए स्थान रहेगा। वर्कशीट में 60 प्रतिशत लिखित एवं 40 प्रतिशत अंक प्रोजेक्ट कार्य के आधार पर दिए जाएंगे। प्रोजेक्ट वर्क में छात्रों से कोई मॉडल नहीं बनवाया जाएगा। यह प्रोजेक्ट वर्क घर में उपलब्ध रोजमर्रा की सामग्री के आधार पर या घर के सदस्यों से पूछ कर पूरे किए जा सकेंगे।

विद्यार्थियों का अर्धवार्षिक मूल्यांकन 20 से 30 जनवरी के मध्य एवं वार्षिक मूल्यांकन 15 से 28 फरवरी और 10 से 20 मार्च के बीच किया जाएगा। परीक्षाफल का निर्धारण अर्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। हमारा घर-हमारा विद्यालय अंतर्गत शिक्षक विद्यार्थियों के सह-शैक्षिक एवं व्यक्तिगत सामाजिक गुणों का मूल्यांकन कर ग्रेड का निर्धारण करेंगे। इन परीक्षाओं का संचालन करते हुए कोविड-19 संक्रमण से बचाव के नियत सुरक्षा मापदंडों और गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के लिए फाॅर्म, दावे-आपत्ति 24 दिसंबर तक लिये जायेंगे

मुरैना । भारत निर्वाचन आय¨ग द्वारा फ¨ट¨युक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के तहत 25 नवम्बर से दावे-आपत्ति लिये जा रहे हैं। जिन नागरिक¨ं की आयु 1 जनवरी 2021 क¨ या उसके पूर्व 18 वर्ष ह¨ चुकी है किंतु वे मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं हैं। वे अपना नाम निर्वाचक नामावली में शामिल करवा सकते हैं। अधिक जानकारी एवं सहायता के लिये ट¨ल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है।

कर्मचारी आय¨ग के कार्यकाल में एक वर्ष की वृद्धि

मुरैना । राज्य शासन द्वारा कर्मचारी आय¨ग के कार्यकाल में एक वर्ष की वृद्धि की गयी है। अब इसका कार्यकाल 11 दिसम्बर 2021 तक रहेगा। आय¨ग का गठन 12 दिसम्बर 2019 क¨ किया गया था। आय¨ग का कार्यकाल एक वर्ष निश्चित किय गया है। 

आय¨ग के वर्तमान सदस्य¨ं का कार्यकाल 11 दिसम्बर 2020 क¨ समाप्त ह¨ चुका है। आय¨ग के पुनर्गठन एवं अध्यक्ष तथा सदस्य¨ं के मन¨नयन की कार्यवाही अलग से की जायेगी। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर