अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर कार्यकारिणी घोषित
पहाडगढ़। पहाडगढ़ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री धर्मेन्द्र दांगी जी, कैलारस नगर अध्यक्ष अरुण शर्मा जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत परिषद गीत से हुई । इस उपरांत अतिथियों द्वारा सरस्वती माता एवं विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण किया । इसके पश्चात कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें शिवकुमार शर्मा उर्फ शिवजी सर (शिक्षक) को नगर अध्यक्ष, फजल अहमद जी, नितेश कुशवाह जी को उपाध्यक्ष, शिवम शर्मा को नगर मंत्री, मोनू प्रजापति, जीतू रजक, रजत कुशवाह को सहमंत्री, महावीर पाण्डे जी को मीडिया प्रभारी , सोनू राठौर को SFD प्रमुख, अमन शर्मा को महाविद्यालय प्रमुख, सचिन झां को विद्यालय प्रमुख, अनूप सोनी, विष्णु झां , अवदेश प्रजापति, अनूप रजक, नीरज धानुक, रिंकू शाक्य, कृष्णकांत शर्मा, अनिल शाक्य को नगर कार्यकारणी सदस्य की जिम्मेदारी सौंपी गई | अंत में बैठक में आभार व्यक्त नवनियुक्त नगर अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा जी ने किया |