शतप्रतिशत पूर्ण न करने पर धनेला पटवारी तत्काल प्रभाव से निलंबित- कलेक्टर

   

पीएम, सीएम किसान सम्मान निधि योजना में कृषकों के पंजीयन का वैरिफिकेशन  

मुरैना अनुविभाग के अंतर्गत पटवारियों की बैठक संपन्न 

मुरैना। केन्द्र व राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं पर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी ये निर्देश कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने नवीन कलेक्ट्रेट भवन में शनिवार को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की समीक्षा बैठक के दौरान राजस्व अधिकारी एवं पटवारियों को दिये। इस अवसर पर उन्होंने पीएम किसान योजना में किसानों के शतप्रतिशत डाटा का वैरिफिकेशन नहीं करने पर धनेला के पटवारी उदयभान सिंह तोमर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं सुरजनपुर के पटवारी को चेतावनी बतौर तीन दिवस के अंदर योजना के लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश पटवारी को दिये हैं। इसके अलावा 90 प्रतिशत से कम प्रोग्रेस देने वाले 44 पटवारियों को कारण बताओ संबंधी नोटिस जारी करने के निर्देश एएसएलआर को दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर उमेश प्रकाश शुक्ला, एसडीएम आरएस बाखना, तहसीलदार सहित मुरैना अनुविभाग के समस्त आरआई पटवारी, उपस्थित थे।  

 कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने समस्त राजस्व अधिकारी एवं पटवारियों को निर्देश दिये कि केन्द्र व राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली पीएम किसान एवं सीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को 10 हजार रूपये प्रतिवर्ष दिये जाने हैें। जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा 6 हजार रूपये और मुख्यमंत्री द्वारा 4 हजार रूपये आॅनलाइन खाते के माध्यम से डाले जा रहे हैं। इस योजना में अधिकतर सभी किसान शामिल होंगे। ऐसे किसान जो इनकम टेक्स देते है, 10 हजार से ऊपर पेंशन प्राप्त करते है तथा शासकीय सेवक है, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना में लाभ लेने वाले कृषक अपनी खेती को फायदे का धंधा बनाने के लिये उन्हें खाद बीज या छोटी मोटी आवश्यकता की पूर्ती के लिये ये 10 हजार रूपये उनके काम आयेंगे। जब आवश्यकता होगी वह एकमुश्त अपनी फसल को बेचेगा तब उसे वास्तव में खेती से प्राप्त होने वाली आय खेती का लाभ का धंधा साबित होगी।    

 कलेक्टर ने कहा कि जिन पटवारियों ने 90 प्रतिशत से पीएम किसान सम्मान, सीएम किसान सम्मान निधि योजना में लक्ष्य से कम से कम काम किया है, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। मुरैना अनुविभाग में ऐसे 44 पटवारी हैं जिन्होंने 90 प्रतिशत से कम पोर्टल पर प्रगति दिखाई है, जिनमें पिपरई, दतहरा, गंजरामपुर, इमलिया, हिंगौनाकला, लालौर, बिजौलीपुरा, घुरघान, पलपुरा हल्का के पटवारियों ने 89, हासईमेवदा, मृगपुरा, जौराखुर्द, मसूदपुर, मैथाना, जारह, खबरौली, दतहरा, नगरा, छोंदा हल्का के पटवारियों ने 88 प्रतिशत, मीरपुर, बरेथा, छिछावली हल्का के पटवारियों ने 87 प्रतिशत, हेतमपुर, निवी, बंधा, जखोना, अजनौधा हल्का के पटवारियों ने 86 प्रतिशत, महाराजपुर, पचैखरा, मसूदरपुर हल्के के पटवारियों ने 85 प्रतिशत, सिरमिती, जतवार का पुरा, मिरघान हल्का के पटवारियों ने 84 प्रतिशत, नावली, बडागांव, मुडियाखेरा, बिजौलीपुरा हल्का के पटवारियों ने 83 प्रतिशत, नावली बडागांव, करारी हल्का के पटवारियों ने 82 प्रतिशत, करारी के पटवारी ने 81 प्रतिशत, पढावली के पटवारी ने 80 प्रतिशत, रिठौराखुर्द, भानुपर हल्का के पटवारी ने 77 प्रतिशत और सुरजनपुर के पटवारी ने 76 प्रतिशत पोर्टल पर प्रगति दिखाई है। इन पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

 वहीं बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी पटवारियों को यह भी निर्देश दिये है कि नामान्तरण बटवारा जैसे पेडिंग कार्य पटवारी समय पर निराकरण करें, मेरे द्वारा अगले माह रेण्डम किसी भी हल्का में पहुंचकर वी-1 का वाचन कराया जायेगा। जिस पटवारी का काम अच्छा मिलेगा उसे प्रोत्साहित किया जायेगा और जिन पटवारियों का कार्य संतोषजनक या नामान्तरण, बटवारे के आवेदन मुझे प्राप्त हुये तो उन पटवारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाही की जायेगी। कलेक्टर ने पटवारियों को निर्देश दिये कि पीडीएस की दुकान पर कालाबाजारी, पात्रता पर्ची का शतप्रतिशत वितरण और पात्रतापर्ची धारकों को शतप्रतिशत राशन वितरण हो, यह सुनिश्चित किया जाये। कलेक्टर ने कहा कि रबी फसल के लिये सरसों का बेरिफिकेशन होगा, इसमें सभी पटवारी बेरिफिकेशन करने से पूर्व प्रत्येक किसान के खेत में यह भी देंखे कि उस किसान ने खेत में सरसों बोई है कि नहीं, तभी उसे बेरिफाई करें। ऐसा न हो कि पोरसा का किसान पहाडगढ़ में पंजीयन दिखा रहा हो।  शासन की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना के लिये जिले के करीबन 11 लाख पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड बनाये जाना है, किन्तु जिले में मात्र 3 लाख 17 हजार कार्ड भी बनाये गये है। इससे यह प्रतीत होता है कि ग्रामीण विकास की योजनाओं में पंचायत सचिव रूचि नहीं ले रहे है, इस पर कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने ग्राम पंचायत मसूदपुर के पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, वहीं जीआरएस का 15 दिवस का वेतन राजसात करने के निर्देश दिये है। यह निर्देश उन्होंने शनिवार को ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते समय पंचायत सचिव एवं जीआरएस को दिये। इस अवसर पर एसडीएम श्री आरएस बाकना, प्रभारी जिला सीईओ श्री आरके गोस्वामी, जनपद सीईओ श्री शेलेन्द्र यादव, श्री तिलक सिंह सहित मुरैना विकासखण्ड के पंचायत सचिव एवं जीआरएस उपस्थित थे। 

 कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा की, जिसमें ग्राम पंचायत मसूदरपुर में 2 हजार पात्र हितग्राहियों में से मात्र 90 आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाने पर कलेक्टर ने मसूदपुर पंचायत सचिव को तत्काल निलंबित करने एवं जीआरएस का 15 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राशन की पात्रता पर्ची शतप्रतिशत वितरित हो, नये पात्रधारी शतप्रतिशत राशन का उठाव करें। यह सुनिश्चित ग्राम पंचायत सचिव और जीआरएस को करना होगा। इसकी जानकारी अदर विभाग से ली जायेगी, जहां अनियमितता पाई जायेंगी, उनके खिलाफ कार्रवाही होगी। उन्होंने कहा कि पंचायत के रूटीन कार्य प्राथमिकता से हों, कई परिवार ऐसे है, जिन्हांेने विभिन्न योजनाओं के तहत पेंशन तो डाली जा रही है, किन्तु उनके खाते या आधार का बेरिफिकेशन न होने के कारण 52 लोग लाभ लेने से वंचित है। इसको देंखे। इस प्रकार की शिकायतें समाधान योजना में पहुंचती है। उन्होंने कहा कि 31 दिसम्बर को दिव्यांग कैम्प आयोजित किया जायेगा। कैम्प में दिव्यांगों को लाना एवं लेजाना पंचायत सचिव की जिम्मेदारी रहेगी। 

ग्रामीण विकास विभाग के निर्माण कार्यो की भी समीक्षा की गई 

कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने जिले में वर्ष 2016-17, 2017-18, 2018-19 एवं वर्ष 2019-20 के कार्यो की समीक्षा की, समीक्षा के दौरान कई सब इंजीनियरों द्वारा लंबित कार्यो पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। जिसमें कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से 15 दिवस का समय दिया है। जिसमें सब इंजीनियर श्री रवी वर्मा को 12 में से 10 कार्य, राजवीर परमार को 24 में से 10, केएल राजपूत को 10 कार्य, बीएस कंषाना को 12, एलडी तोमर को 5, नरेन्द्र सिंह को 7 निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये है। बैठक में नवीन गौशालाओं के निर्माण कार्य एवं पूर्ण गौशालाओं को हेण्डआॅवर की कार्रवाही तथा उन्हें लोकार्पण कराकर गौवंश को रखने के लिये स्वसहायता समूहों को हेण्डआॅवर करें। बैठक में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के समन्वयक श्री दिनेश तोमर ने स्व-सहायता समूहों की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया। जिस पर कलेक्टर ने समस्त सब इंजीनियरों को सकारात्मक सहयोग करने के निर्देश दिये।   

अंबाह विधायक के निवास पर पहुंचकर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने शोक व्यक्त किया 

मुरैना।  विगत दिवस अम्बाह विधायक श्री कमलेश जाटव की माताजी का स्वर्गवास हो गया था। शनिवार को कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने अम्बाह विधायक श्री कमेलश जाटव के निवास पर शोक संवेदना व्यक्त की। 

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज मुरैना आयेंगे 

मुरैना ।  राज्यसभा श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 27 दिसम्बर 2020 को संक्षेप्त प्रवास पर मुरैना आयेंगे। 

 निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यसभा सांसद श्री सिंधिया 27 दिसम्बर 2020 को सायं 5.45 बजे ग्वालियर सड़क मार्ग से प्रस्थान कर सायं 6.15 बजे बामौर आयेंगे। श्री सिंधिया बामौर में श्री राकेश गर्ग के घर पहुंचकर उनकी माताजी के निधन पर शोक व्यक्त करेंगे। श्री सिंधिया 6.30 बजे बामौर से प्रस्थान कर 7 बजे मुरैना आयेंगे। श्री सिंधिया मुरैना में अम्बाह के विधायक श्री कमलेश जाटव के मुरैना निवास पर पहुंचकर उनकी माताजी के निधन पर शोक व्यक्त करेंगे। राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रात्रि 7.40 बजे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अम्बाह श्री शेखर शिवहरे के घर पहुंचकर उनके हुये निधन पर शोक व्यक्त करेंगे। श्री सिंधिया रात्रि 8 बजे मुरैना रेल्वे स्टेशन मुरैना के लिये प्रस्थान करेंगे, यहां से श्री सिंधिया शताब्दी एक्सप्रेस से नई दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे। सफाई कर्मियों का वेतन राजसात, एक सफाई दरोगा को किया निलंबि  नगर निगम आयुक्त ने सफाई व्यवस्था का लिया जायजा 

6 सफाई कर्मियों का वेतन राजसात, एक सफाई दरोगा को अनुपस्थित पाया गया 

मुरैना । नगर निगम आयुक्त श्री अमरसत्य गुप्ता ने 26 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे निगम के वार्ड क्रमांक 15 टंच रोड़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय स्वास्थ्य अधिकारी श्री राकेश श्रीवास्तव, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री केशव सिंह उपस्थित थे। नगर निगम आयुक्त श्री गुप्ता ने भ्रमण के समय 6 सफाई संरक्षक अनुपस्थित पाये, जिनका एक दिन का वेतन राजसात करने तथा वार्ड क्रमांक 15 के सफाई दरोगा श्री कृष्ण राठौर बिना सूचना के अनुपस्थित थे। स्वास्थ्य अधिकारी श्री राकेश श्रीवास्तव ने निलंबन के लिये कार्यवाही की है। भ्रमण के समय मुन्नालाल एवं एसआई श्री विजय धौलकर भी उपस्थित थे। 

डाक्टर्स समय पर वार्डों में राउंड लें अन्यथा होगी कार्यवाही 

मुरैना । चंबल कमिश्नर के निर्देश पर कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा के मार्गदर्शन में जिले की समस्त स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण प्रत्येक शनिवार को करने के निर्देश संबंधित एसडीएम को दिये थे। निर्देशों के तहत एसडीएम मुरैना श्री आरएस बाकना ने शनिवार को जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। 

 निरीक्षण के दौरान सभी मरीजों ने समय पर डाॅक्टर राउंड नहीं लेने की शिकायत की। निरीक्षण में मरीजों ने डाॅ. नागेन्द्र रिशीश्वर के प्रति नाराजगी जाहिर की। प्रसूता वार्ड में महिलाओं को डिस्चार्ज करते समय पलंग पर डिस्चार्ज कार्ड नहीं बनाने से मरीज अप्रसन्नता व्यक्त कर रहे है। उन्होंने कहा कि डिस्चार्ज का कार्ड बिडों पर बनाने से लम्बी-लम्बी लाइन एवं कोरोना को ध्यान में रखते हुये मेटरनिटी वार्ड में पलंग पर डिस्चार्ज कार्ड बनाने की बात कही। निरीक्षण में कई पलंगों पर बैड सीट साफ-सुथरे नहीं पाये गये। निरीक्षण में एसडीएम से जच्चा वार्ड में इंचार्ज द्वारा पैसे लेने की बात कही। इस पर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुये सिविल सर्जन को निर्देश दिये कि या तो मेटरनिटी के वार्ड प्रभारी को हटा दिया जाये, या इस प्रकार की शिकायतें आगे नहीं मिलना चाहिये। मरीज के साथ एक अटेंडर रहें, तम्बाकू, गुटखा खाने वाले दीवार, जाली पर थूंकते है तो उन पर चालान काटने की कार्यवाही करें। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर