ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अम्बाह विधायक श्री कमलेश जाटव के निवास पर पहुंचकर शोक व्यक्त किया
61 अवैध हीटर जप्त, 157 अवैध हुकिंग निकाली एवं 37 के कनेक्शन काटे
बिजली कंपनी ने अभियान के दूसरे दिन आधा दर्जन मोहल्लों में की कार्रवाही
मुरैना। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लि. मुरैना के महाप्रबंधक श्री अमरेश शुक्ला के निर्देशन में अवैध हीटर जप्ती अभियान महिला दल के साथ चालू कर दिया गया है। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा हीटर जप्ती अभियान में प्रत्येक जोन में टीम गठित की गई है। प्रत्येक टीम में 3 महिलायें, 10 एक्स आर्मी के साथ 5 टीमें गठित की गई है।
महाप्रबंधक श्री शुक्ला ने बताया कि 11 केव्ही लाईनों पर लोड़ बढ़ रहा है। इससे विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली बिल प्रदाय में व्यवधान हो रहे है। सर्दी बढ़ने के साथ-साथ 11 केव्ही लाईनों पर हीटर चलने की वजह से लोड़ बढ़ गया है। हीटर जप्ती विशेष चैकिंग अभियान गुरूवार को चलाया गया। जिसमें 61 हीटर जप्त किये गये है, जबकि 157 हुकिंग निकाली और 37 कनेक्शन काटने की कार्यवाही की गई। बकाया राशि स्थल पर ही 15 लाख रूपये जमा कराये गये है।
जिन क्षेत्रों से अवैध हीटर जप्त किये है, उनमें दुर्गापुरी काॅलोनी, कब्रिस्तान, सींगपुरा, अहमद नगर, इस्लामपुरा, सिंघल बस्ती और काजी कुआ से अवैध हीटर जप्त किये गये है। इन जगहों पर अवैध रूप से बिजली हीटर का उपयोग किया जाना पाया गया है। अभियान प्रारंभ करते समय अवैध तारों को काटा गया एवं डोर टू डोर घरों की जांच करते समय हीटर भी जप्त किये गये। विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे है। इस विशेष अभियान के बिजली चोरो द्वारा महिलाओं को ढाल बनाकर आगे करके विभाग की कार्रवाही में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया जाता है। ऐसी समस्या ना आये इसलिये कंपनी द्वारा अभियान में महिला दल को साथ रखकर वीडियों बनाते हुये कार्यवाही की जा रही है।
यह कार्यवाही महाप्रबंधक अमरेश शुक्ला ने मार्गदर्शन में की जा रही है। श्री शुक्ला ने अपील की है कि उपभोक्ता हीटर का उपयोग करना चाहते है, वे अपने मीटर के माध्यम से हीटर का उपयोग करें। बिजली की लाईनों पर अवैध रूप से हीटर पाये जाने पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत केस बनाये जायेंगे। इसके साथ ही उपभोक्ता अपने विद्युत बिल की बकाया राशि तुरंत जमा करें, यदि जमा कर दी गई है तो जमा रसीद की प्रति चैकिंग दल के मांगे जाने पर उन्हें उपलब्ध करायें। कनेक्शन विच्छेदन एवं विद्युत अधिनियम की कार्यवाही की असुविधा से बचें।
आज विद्युत सप्लाई बंद रहेगी
मुरैना। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लि. मुरैना के उपमहाप्रबंधक श्री पी.एस. तोमर ने बताया है कि 132 केव्ही मुरैना से निकलने वाले 33 केव्ही बीरमपुरा फीडर पर अति आवश्यक संधारण कार्य कराये जाने के कारण 26 दिसम्बर 2020 को सुबह 10 से सायं 4 बजे तक अरहैला, हरगांगोली, श्यारू, खेरिया, तालपुरा, चन्दा बाई का पुरा, गुर्जा पुर, फैली का पुरा, बीरमपुरा, सांटा, कांस पुरा, अहमद पुर, हडवांसी, बांसी, नाहरदौंकी, उम्मेदगढ़, लोंगट आदि क्षेत्रों की विद्युत विद्युत सप्ताई बंद रहेगी।
सीएम हेल्पलाईन में गलत प्रारूप में दर्ज शिकायतों में परिवर्तन कर सकेंगे अधिकारी
मुरैना। सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए तथा अधिकारियों की दृष्टि से और अधिक सुविधाजनक किए जाने के लिए पोर्टल के अंतर्गत शिकायतों के प्रारूप में परिवर्तन करने की सुविधा में संशोधन कर, समस्त लेवल अधिकारियों एल-1, एल-2, एल-3 तथा एल4 को दर्ज शिकायतों में एट्रीब्यूट में परिवर्तन करने की सुविधा प्रदान की जा रही है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में सीएम हेल्पलाईन 181 पोर्टल के अंतर्गत शिकायतें दर्ज होने के उपरांत निराकरण के लिए विभागीय अधिकारियों को मैप, प्रेषित की जाती है। इन प्रेषित शिकायतों में यदि शिकायतें गलत प्रारूप में दर्ज की गई है तो उन शिकायतों में प्रारूप परिवर्तन किए जाने की सुविधा वर्तमान में लेवल-1 स्तर पर प्रदान की गई है। यह सुविधा अब समस्त लेवल अधिकारियों को प्रदान किया जा रहा है।
नामनिर्देशन पत्र भरने की होगी आॅनलाइन सुविधा
मुरैना। नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2020-21 के लिए अभ्यर्थियों को आॅनलाईन नामनिर्देशन एप्लीकेशन के माध्यम से नामनिर्देशन पत्र भरने की अतिरिक्त सुविधा प्रदान की गई है। अभ्यर्थी इस सुविधा का लाभ उठा सकते है।
फसल बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर
मुरैना। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग बताया गया कि फसल बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2020 है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2020-21 हेतु योजना के क्रियान्वयन हेतु शासन द्वारा एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का चयन किया गया है। इसीलिये किसान भाईयों से अनुरोध है कि जिस बैंक से आपका किसान क्रेडिट कार्ड बना है, वहां जाकर फसल बुवाई प्रमाण-पत्र एवं हलके पटवारी की जानकारी सम्बन्धित बैंक में जाकर अद्यतन करायें। अऋणी एवं डिफाल्टर किसान भाईयों से आग्रह है कि अन्तिम तिथि का इंतजार न करते हुए शीघ्र ही अपने पास की बैंक शाखा जैसे सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा राष्ट्रीयकृत बैंक में फार्म जमा करायें, ताकि उनकी फसलों का बीमा योजना के तहत हो सके। फसल बीमा करने हेतु अपने साथ बीमा प्रस्ताव-पत्र, भूअधिकार पुस्तिका की फोटोकापी, बोवनी का प्रमाण-पत्र (सम्बन्धित पटवारी अथवा पंचायत सचिव से प्राप्त करें), आधार कार्ड, वोटर आईडी, पेनकार्ड में से कोई एक और बैंक पासबुक की फोटोकापी आवश्यक रूप से लेकर आयें, ताकि फसलों का बीमा हो सके और किसी भी प्रकार की फसल नुकसानी होने पर उसकी भरपाई हो सके।
’सभी शासकीय कार्यक्रमों का आरंभ बेटियों की पूजा से होगा’
मुरैना। उप सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, श्री डी के नागेंद्र ने शासन के समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देश जारी किए हैं कि सभी शासकीय कार्यक्रमों का आरंभ बेटियों की पूजा से किया जाए। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की घोषणा अनुसार शासन द्वारा समस्त विभाग प्रमुखों को उक्त निर्देश जारी किए गए हैं ।