भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी, मुरैना द्वारा एक दिवसीय धरना आज
मुरैना। जिला कांग्रेस कमेटी,मुरैना के कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के जरिए बताया कि आज दिनांक 21 दिसंबर सोमवार को प्रातः 11:00 बजे एमएस रोड स्थित गांधी बाल निकेतन पर गांधी प्रतिमा के समक्ष समस्त कांग्रेस जन द्वारा एकत्रित होकर भाजपा सरकार द्वारा आम आदमी की जेब पर डाका डालने की जो नीतियां हैं जिनमें पेट्रोल व डीजल, रसोई गैस, दाल, खाद्य तेल व सीमेंट और लोहा आदि एवं आम जनता के रोजमर्रा की वस्तुओं के बढ़ते हुए दामों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जावेगा! तदोपरांत ए बी रोड स्थितकलेक्ट्रेट मुरैना पर पहुंचकर कलेक्टर महोदय को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन दिया जावेगा! अतः जिला कांग्रेस कमेटी, मुरैना समस्त कांग्रेस जन से यह अपील करती है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर जन आंदोलन को सफल बनाने का कष्ट करें।