सर्दी से बचने के लिए कक्का की मूर्ति को भाजपा नेताओं ने शॉल उढाई


मुरैना। भाजपा पितृपुरुष जनसंघ के संस्थापक सदस्य स्व.श्री जाहर सिंह शर्मा की मूर्ति को भाजपा कार्यकर्ताओं ने नहला कर शर्दी के लिए शॉल उढाई। 

भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं गोआ आंदोलन के प्रमुख स्व.जाहर सिंह शर्मा (कक्का) को आज भाजपा नेता महेश भारद्वाज, प्रेमकांत शर्मा, नगर अध्यक्ष धीरज शर्मा सोनू,भाजपा जिला मंत्री कौशलेंद्र अवस्थी,पूर्व महामंत्री रामवीर सिंह कंषाना, पूर्व प्रवक्ता भाजपा शैलेन्द्र श्रीवास, पूर्व सांसद प्रतिनिधि संजय डण्डौतिया ,युवामोर्चा जिला महामंत्री चारुकृष्ण डण्डौतिया ने नहला कर शॉल उढाई,

भजपा नेताओं ने गणेशपुरा स्थित कक्का की मूर्ति पर जमी धूल को हटा कर पानी शेम्पू से मूर्ति को नहलाया उसके बाद शर्दी के लिए शॉल उढाई एवं मूर्ति को पुष्प हार पहनाए उसके बाद वहाँ भाजपा नेता अनिल गोयल,संजय शर्मा, तुलाराम कुशवाह,ब्रजेश कुशवाह,आनंद दंडौतिया, सहित अन्य लोग पहुँचे और कक्का को पुष्प अर्पित किए

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर