पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री को वादे याद दिलाने पत्र दिया सीएम ने कहा, हरेक वायदे पर होगा अमल

 


मुरैना। पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंसाना ने मुख्यमंत्री से उन तमाम वायदों को पूरा करने की मांग की है, जो विधानसभा उपचुनाव के दौरान सभाओं में जनता से किये गए थे। इस संबंध में उनके पत्र का जवाब देते हुए सीएम ने भी कहा है कि हरेक वायदे पर अमल किया जाएगा।

मुरैना पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंषाना ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर उन्हें एक पत्र दिया। जिसमें चुनावी सभा मे मुख्यमंत्री द्वारा मुरैना विकास के लिए की गई मेडिकल कॉलेज, चंम्बल वाटर प्रोजेक्ट, रिठौरा में डिग्री कॉलेज, रिठौरा को तहसील बनाने एवं जिला चिकित्सालय के नाम को स्व. जहार सिंह शर्मा के नाम से करने जैसे वादों का उल्लेख है। पूर्व विधायक ने कहा कि इन तमाम वादों को पूरा भी किया जाना चाहिए, ताकि जनता को इन सुविधाओं का लाभ मिल सके। इस पर शिवराज सिंह ने सभी वादों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है। हालांकि उन्होंने कहा कि मुरैना की जनता ने तुमको ना जिता कर अपना वादा तोड़ा है, फिर भी में विकास में कमी नहीं आने दूँगा। मैंने जो कहा है,उसे पूरा भी करूंगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर