नये कृषि कानून में किसान स्वयं निर्णय लेकर फसल बेच सकते है- श्री मोदी
09 करोड से अधिक किसानों के खातो में 18 हजार करोड की राशि अंतरित
किसानों को समझाने के लिए शिविर लगाये जावेगे- श्री चैहान
ग्वालियर में श्री अटल की स्मृति में बनेगा विशाल स्मार्क
181 पर जानकारी देने पर बनेगा जाति प्रमाण पत्र
जिला स्तरीय सम्मेलन का शुभारंभ कन्या पूजन के साथ
श्योपुर, । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि किसानों के हित में कई योजनाएं संचालित की जा रही है। किसानों के विश्वास पर कोई आंच नही आने दी जावेगी। नया कृषि कानून किसानो ंको शक्ती प्रदान करेगा। जिसके अंतर्गत किसान स्वयं निर्णय लेकर अपनी फसल को कृषि उपज मंडी के अलावा घर और खेत से व्यापारी को बेचने का लाभ उठा सकते है। इन कृषि कानून में किसान पर कोई पेनेल्टी या जुर्माना नही लगेगा। बल्कि कृषि सुधारों के जरीए बेहतर विकल्प किसान अपना सकते है। वे आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 09 करोड से अधिक किसानों के खातें में 18 हजार करोड रूपयें से अधिक की राशि की नई किस्त के रूप में एक बटन दबाकर हस्तातरण करने के बाद वर्चुअल वीसी के माध्यम से किसानों से संवाद करते हुए उनको संबोधित कर रहे थे।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि नये कृषि कानून में दी गई सुविधा के अंतर्गत किसान अपनी फसल को जहां पर सही दाम मिले वहां बेच सकते है। जिसमें कृषि उपज मंडी के अलावा अपनी सुविधा के अनुसार राज्य के अलावा दूसरे राज्य में भी बेच सकते है। साथ ही निर्यात की सुविधा का भी लाभ उठा सकते है। उन्होने कहा कि किसानों को आॅनलाइन फसल बेचने का फायदा नये कानूनो के अंतर्गत दिया गया है। कुछ लोग भ्रम फैला रहे है। जिनके वहकाभे में किसान नही आवे। उन्होने कहा कि सरकार ने समर्थन मूल्य पर कृषि कानून लागू करने के बाद किसानों से रिकार्ड खरीदी की है। जिसके अतंर्गत किसानों को तीन दिन में भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई है। देश के किसान कानूनों से फायदा उठावे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का आज जन्मदिन है। जिसको सुशासन के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि मोक्षदा एकादशी, गीता जयंती, भारत रत्न मदनमोहन जंयती को भी हम सभी मना रहे है। उन्होने कहा कि श्री अटल जी ने अपने जीवन को समर्पित करते हुए गावं-गरीबो के विकास को महत्व दिया था। साथ ही राष्ट्रहित में सार्थक बदलाव लाने की दिशा में कदम उठाये थे। इसी प्रकार उन्होने कृषि सुधारों को जमीन पर उतारने की पहल की थी। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत योजना शुरू होने से अब तक 01 लाख 10 हजार करोड से ज्यादा की राशि किसानो के खातें में पहुचाई जा चुकी है। इसी प्रकार 09 करोड से अधिक किसानो के बैंक खातों में 18 हजार करोड से अधिक की राशि पहुचाई गई है। जिसमें टेक्नोलाॅजी का इस्तेमाल किया गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने होशगाबाद के वावई में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि स्व. प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वायपेयी का जन्मदिवस सुशासन के रूप में मनाया जा रहा है। उनके जन्मदिवस के अवसर पर ग्वालियर में विशाल स्मार्क बनाया जावेगा। उन्होने कहा कि नये कृषि कानून में किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान की गई है। उन्होने कहा कि मप्र के किसानों को 181 नम्बर पर फोन करने पर आधार नंबर बताने पर जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होने कलेक्टर्स एवं अधिकारियों से कहा कि बिना लिये दिये निश्चित समय सीमा में सरकार की योजनाओं का लाभ किसान और नागरिको को दिया जावे। उन्होने कहा कि गडबड करने वाले अधिकारियों को बख्शा नही जावेगा। साथ ही माफियों पर लगाम लगाने के लिए अभियान चल रहा है। उन्होने कहा कि मोबाइल एप के माध्यम से फसलो की नुकसानी का सर्वे फसल गिरदावरी के ंअतर्गत करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। जिसमें पटवारी मौके पर मुआयना कर एप में डालने की सुविधा विकसित करेगे। जिसकी जानकारी सीधे किसान को भी प्राप्त होगी। इसी प्रकार के किसानो को नामांतरण के लिए अब भटकना नही पडेगा। साथ ही अब रजिस्ट्री होने पर किसान को एसएमएस से सूचना तहसीलदार द्वारा उपलब्ध कराई जावेगी। यह व्यवस्था 01 अपै्रल 2021 से लागू होगी। उन्होने कहा कि जमीन का डायवर्सन के लिए भी विभाग के चक्कर नही लगाने पडेगे। बल्कि शासकीय शुल्क जमा करने पर जानकारी दर्ज हो जावेगी।
मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि किसानो के द्वारा कराये जाने वाले सीमांकन की कठिनाई को ध्यान में रखते हुए कोर्स नेटर्वक के माध्यम से उपकरण आधे घंटे में पूरा करेगा। इस दिशा में 06 माह के अंतर्गत 90 स्टेशन की व्यवस्था विकसित की जावेगी। साथ ही राजस्व शुल्क का तरवाना किसान को भरना होगा। कार्य पूर्ण होने की सूचना भी एसएमएस से संबंधित किसान को दी जावेगी। उन्होने कहा कि पटवारी अपने मुख्यालय पर सोमवार और गुरूवार को उपस्थित रहे। उपस्थित नही रहने पर कलेक्टर्स जिम्मेदार होगे। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत मप्र के किसानो के खातो में राशि डाली गई है। इस राशि का उपयोग किसान कृषि क्षेत्र के अलावा अपने आवश्यक कार्यो में खर्च करने की सुविधा का लाभ उठा सकते है। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि लागू किये गये नये कृषि कानूनों को समझाने के लिए प्रदेश के 323 विकासखण्डो में प्रशिक्षण शिविर लगाये जावेगे। उन्होने कहा कि तीनो कृषि कानून किसानो के हित में बनाये गये है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी किसानों के हित में काम कर रहे है। मप्र की 08 करोड जनता उनके साथ है। उन्होने कहा कि मप्र में संबल योजना फिर से चालू की जा रही है।
केन्द्रीय कृषि मंत्री एवं मुरैना-श्योपुर के सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने वर्चुअल वीसी के दौरान किसानो का स्वागत करते हुए कहा कि स्व. प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्मदिवस को सुशसान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि श्री अटल जी ने देश के किसानो के हित में अनेक काम किये थे। साथ ही ग्राम पंचायतों के ग्रामों को सडको से जोडने की पहल की थी। उन्होने कहा कि देश क प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 09 करोड से अधिक किसानो के खाते में 18 हजार करोड रूपये की राशि एक क्लिक के माध्यम से उनके खातो में ट्रंासफर की गई है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल वीसी के माध्यम से हरियाणा, महाराष्ट्र, तामिलनायडू, उत्तरप्रदेश, असम, उडिसा, अरूणाचल प्रदेश के अलावा मध्यप्रदेश के धार जिले के किसान श्री मनोज पाटीदार से सीधें संवाद किया। तब धार के किसान श्री मनोज पाटीदार ने बताया कि 06 हेक्टयेर जमीन में खरीफ की फसलो की बोनी की गई थी। इसके बाद रबी फसलो की भी बोनी कर दी गई है। उन्होने कहा कि नये कृषि कानून से नये विकल्प प्राप्त हुए है। पहले मंडी में अपनी फसल बेचते थे। अब अन्य व्यापारियों को भी मंडी के अलावा अपनी फसल बेचने में सहायक बन रहा हूॅ।
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कें अतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन नगरपालिका मैरिज गार्डन बगवाज रोड श्योपुर पर आज किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियो नें माॅ सरस्वती जी, भगवान बलराम एवं स्व. प्रधानमंत्री श्री अलट बिहारी बाजपयी जी के चित्र पर माल्यर्पण एवं दीप प्रज्जलित कर किया। कार्यक्रम में भाजपा के मंडल अध्यक्ष श्री दिनेशराज दुबोलिया, पूर्व अध्यक्ष अन्त्योदय समिति श्री हरनारायण जाट, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष श्री शंशाक भूषण, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष श्री सत्यनारायण यादव, कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत के सीईओ श्री राजेश शुक्ल ने 09 कन्याओं का पूजन किया। साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का वर्चुअल वीसी कार्यक्रम का अनुश्रवण हजारों किसानों ने किया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में पूर्व अत्योदय समिति के अध्यक्ष श्री हरनारायण जाट, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री शंशाक भूषण ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश में लागू किये गये तीनों कृषि कानून किसानो के लिए लाभकारी है। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी बाजपेयी की जंयती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कें अतर्गत केन्द्र सरकार द्वारा 06 हजार रूपयें और राज्य सरकार द्वारा 04 हजार रूपयें कुल 10 हजार रूपयें की राशि किसानो के बैंक खातो में डालने की सुविधा दी गई है। किसान के्रडिट कार्ड के अलावा अनेक प्रकार की योजना केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही है। किसान भाई उनसे लाभ उठावे।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि/अधिकारी
पूर्व विधायक श्री बृजराज सिंह चैहान, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य श्री महावीर सिंह सिसौदिया, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री महावीर मीणा, नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री दौलतराम गुप्ता, बडौदा डाॅ गोपाल आचार्य, भाजपा के जिला महामंत्री श्री बिहारी सिंह सोलकी, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री अशोक गर्ग, कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत के सीईओ श्री राजेश शुक्ल, पार्टी पदाधिकारी श्री हरनारायण जाट, श्री दिनेश दुबोलिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री शंशाक भूषण, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष श्री सत्यनारायण यादव, श्रीमती मिथलेश तोमर, श्रीमती उमा शर्मा, डिप्टी कलेक्टर/एसडीएम श्री विजेन्द्र सिहं यादव, उपसंचालक कृषि श्री पी गुजरे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री संकल्प गोलिया, जिला सलाहकार श्री विश्म्भर गौड, डीपीएम आजीविका मिशन श्री सोहनकृष्ण मुदगल, अन्य विभागीय अधिकारी, पत्रकार, किसान, हितग्राही और नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन उत्कृष्ट विद्यालय के व्याख्याता श्री सुशील कुमार दुबे ने किया। अत में आभार कृषि विभाग के जिला सलाहकार श्री विश्म्भर गौड ने सभी के प्रति व्यक्त किया।
श्योपुर जिले में 60448 किसानों ने वर्चुअल कार्यक्रम को देखा और सुना
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एंव मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की मौजूदगी में आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के वर्चुअल कार्यक्रम को श्योपुर जिले में जनपद पंचायत श्योपुर के 24180, विजयपुर के 18976, कराहल के 17292 कुल 60448 किसानो ने वर्चुअल कार्यक्रम को देखा और सुना।