जिले में पूर्व की भांति एक-एक आइसोलेशन वार्ड बनायें - कलेक्टर
कलेक्टर ने विकासखंड स्तर पर रोको-टोको अभियान चलाने के दिये निर्देश मुरैना 31 दिसंबर 2021/ प्रदेश में कोविड की तीसरी लहर की आहट शुरू हो गई है। कोविड से पूर्ण सावधानी बरतने के लिये स्वास्थ्य अधिकारी निर्धारित बिंदुओं का भली-भांति अध्ययन कर लें। जिले में पूर्व की भांति एक-एक आइसोलेशन वार्ड बनायें और विकासखंड स्तर पर रोको-टोको अभियान चलायें। यह निर्देश कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने शुक्रवार को नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक कोविड-19 की बैठक में स्वास्थ्य से जुड़े संबंधित अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एडी शर्मा, शिक्षा, ट्रायवल, जीएमडीआईसी, महिला बाल विकास विभाग के डीपीओ श्री संजय जैन, जनपद सीईओ अम्बाह श्रीमती सुमन चक चौहान, मुरैना जनपद सीईओ श्री शेलेन्द्र सिंह, जौरा जनपद सीईओ श्री गिर्राज शर्मा, सबलगढ़ सीईओ श्रीमती सुनीता शर्मा, समस्त बीएलओ, सीडीपीओ उपस्थित थे। कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने स्वास्थ्य से जुड़े समस्त अधिकारियों को ...